Kheti Se Paise Kaise Kamaye? (1 लाख महीने तक)

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Kheti se paise kaise kamaye, आज इस टॉपिक के ऊपर हम डिटेल में चर्चा करेंगे और आपको काफी ऐसे तरीके बताएंगे जिनका यूज़ करके आप खेती से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में काफी सारे ऐसे लोग हैं जो की हर महीने अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं लेकिन एक हमारे किसान हैं जिनकी अगर फसल अच्छी होती है तो वह कमाई कर पाते हैं अन्यथा वे कुछ भी कमाई नहीं कर पाते।

इसी मुद्दे पर आज हम इस आर्टिकल के अंदर चर्चा करेंगे कि किसान भाई खेती से किस प्रकार से पैसे कमा सकते हैं, वैसे तो दोस्तों सभी लोगों को पता ही है की खेती से किस प्रकार से पैसे कमाए जाते हैं लेकिन आज हम आपको काफी ऐसे तरीके बताएंगे जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा।

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए लगभग वे लोग आए हैं जो खेती करते हैं और उन्हें खेती से फायदा नहीं हो रहा, तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए बढ़ते हैं आज के इस आर्टिकल की तरफ।


Kheti Se Paise Kaise Kamaye?

चलिए बढ़ते हैं आज के हमारे मुख्य पॉइंट की तरफ की खेती से पैसे कैसे कमाए, अगर दोस्तों आप खेती से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी तरीकों को ध्यान से पढ़ें, इस बिंदु के अंदर हम कुछ ऐसे तरीके जानेंगे जिनका यूज़ करके आप अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से तरीके हैं जिनका यूज़ करके हम खेती से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।


1. फसलों से मिलने वाला भाव अच्छा लेना सीखें

अगर दोस्तों आप खेती करते हैं तो आपको अपनी फसल का अच्छा भाव लेना आना चाहिए, जैसे कि कुछ किसान ऐसे होते हैं जो अनाज की बुवाई करते हैं और कुछ किसान ऐसे होते हैं जो सब्जियों की बुवाई करते हैं।

जैसे कि अगर हम एक उदाहरण के जरिए समझे तो टमाटर का सबसे अच्छा भाव हमें गर्मी के सीजन में देखने को मिलता है और टमाटर का भाव बढ़ने का मुख्य कारण है कि गर्मी के सीजन में टमाटर की डिमांड ज्यादा रहती है और सप्लाई कम रहती है इस कारण से मंडी में टमाटर के भाव बढ़ जाते हैं, और इसी तकनीक का यूज़ करके आपको अपनी फसल के अच्छे दाम लेने हैं।

मान लीजिए, अगर आप अपने खेत में टमाटर की बुवाई कर रहे हैं तो आपको टमाटर की बुवाई करते समय पूरे खेत में एक साथ बुवाई नहीं करनी है आपको बुवाई के बीच में 10 दिन 20 दिन और एक महीने तक का अंतराल देना है, जिससे कि आपके टमाटर हर एक सीजन में उपलब्ध रहेंगे और आपको हर एक सीजन के हिसाब से भाव देखने के लिए मिलेंगे और इस प्रकार से आप अपनी अन्य फसलों के भाव भी अच्छे ले सकते हैं।


2. नई नई फसलों की खेती करना सीखें

दोस्तों अगर आप अपने खेत के अंदर शुरू से ही परंपरागत फैसले उगा रहे हैं तो आपको अब उनसे कुछ आगे बढ़ना चाहिए। आपको नई-नई फसलों के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, अगर आप परंपरागत फैसले उग रहे हैं तो आपको सब्जियों की तरफ बढ़ना चाहिए और अगर आप शुरू से सब्जियां उगा रहे हैं तो आपको फूल, बागवानी आदि फसलों की तरफ बढ़ना चाहिए। 

और जब आपको लगने लगे कि आप इन फसलों को उगाने में सक्षम है और अब आपको इन फसलों से कुछ फायदा हो रहा है तो आपको आने वाले कुछ समय तक इन फसलों पर अपनी अच्छी पकड़ बना लेनी है और इन्हीं पर आपको काम करना है इस प्रकार से आपको बदल-बदल कर खेती करनी चाहिए।


3. खेती में रिस्क लेने से न डरें 

दोस्तों तीसरा तरीका हमारा है की खेती में रिस्क लेने से कभी न डरें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बिल्कुल निडर हो जाएं और हर बार रिस्क लेने लगें और एक समय ऐसा आएगा जब आप इतना रिस्क उठा लेंगे और उसमें अगर आपको फायदा नहीं होगा तो आप बिल्कुल घाटे में चले जाएंगे।

तो आपको कैलकुलेटेड रिस्क लेना है कि अगर आप इतने रिस्क पर काम करेंगे तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा।

जब भी आप कोई नई फसल उगाने के बारे में सोचते हैं तो आप सबसे पहले यही सोचते हैं कि हमें बाजार में इसका क्या भाव मिलेगा, फसल अच्छी होगी या नहीं होगी, इनके बारे में न सोचते हुए आप उस फसल को उगाने की तरफ ज्यादा ध्यान दें।

लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आपको नई फसल को पूरे खेत में उगाने की वजह अपने एक खेत के छोटे से हिस्से में उस फसल की खेती करके देखनी है, जिससे कि आपको पता लग जाएगा कि इससे हमें कितना मुनाफा हो सकता है और फिर आप उस फसल की खेती कर सकते हैं।


4. खेत का 100 % इस्तेमाल करें

आप अपने खेत का 100% इस्तेमाल कभी भी नहीं करते, लगभग किसान अपने खेत के अंदर हर एक सीजन में एक ही फसल को उगाते हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ किसान ऐसे भी हैं जो एक फसल के साथ दूसरी फसल को भी उगते हैं, और अपने मुनाफे को दो से तीन गुना तक बढ़ा लेते हैं।

तो इस तरीके का यूज़ करके आप अपने खेत का सौ परसेंट इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर इसे हम उदाहरण के जरिए समझे तो आप मिर्च की खेती के साथ लहसुन और प्याज की खेती कर सकते हैं।

जिससे कि आपकी आमदनी डबल या ट्रिपल हो जाएगी, क्योंकि मिर्च के पौधे उगाने के बाद आपके खेत में काफी सारी ऐसी जगह बच जाती है जहां पर की अन्य घास फूस उग जाती है लेकिन इस जगह का यूज़ करके आप लहसुन और प्याज को भी एक साथ उगा सकते हैं और मुनाफा पा सकते हैं।


5. समय और पैसे की बचत करना सीखें

जब भी दोस्तों आप एक नई फसल की खेती करते हैं तब उसके अंदर कई प्रकार के अपवाद या कहें तो ऐसे पौधे उग जाते हैं जिनकी हमें निराई गुड़ाई करनी पड़ती है, लेकिन आज के समय में ऐसी काफी सारी तकनीक आ गई हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फसल को सुरक्षित कर सकते हैं।

जिससे कि आपका समय और मजदूर का पैसा बचेगा, आपको खेती करते वक्त हर एक जगह पर सोच समझकर पैसे खर्च करने हैं, और आपको उसी जगह पर पैसे खर्च करने हैं जहां पर बहुत ही ज्यादा जरूरी हो अन्यथा आप हर एक जगह पर खुद ही काम करके पैसे बचाने की कोशिश करें या फिर मशीनों का इस्तेमाल करें जिससे कि पैसे और समय दोनों की बचत होगी।


खेती से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?

यह एक ऐसा सवाल है जो आज के समय में हर एक किसान के मन में आता है, अगर जो व्यक्ति खेती करता है या करने की सोच रहा है तो सबसे पहले उसके मन में यही सवाल आता है कि हम खेती करके कितने पैसे कमा सकते हैं, अगर हम उपजाऊ जमीन की बात करें तो उस पर आप खेती करके और अपनी फसल को बेचकर आप 2 से 4 लाख रुपए तक की आमदनी कर सकते हैं।


खेती से पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित FAQS

कृषि में 1 लाख प्रति माह कैसे कमाते हैं?

कृषि में 1 लाख प्रति माह कमाने के लिए आप ऐसी फसलें उगा सकते हैं जोकि बाज़ार में अच्छी कीमत में बिक सकती हैं। इसके अलावा, आप उचित मार्केटिंग और बाजार में अपने उत्पादों को पहुंचाने के लिए नए तथा विविध मार्केटिंग माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं।

कौन सी खेती में ज्यादा मुनाफा है?

खेती में मुनाफा प्राप्त करने के लिए कई प्रकार की खेती होती है, लेकिन कुछ खेती क्षेत्र ऐसे होते हैं जो आमतौर पर ज्यादा मुनाफादायक माने जाते हैं। वनस्पति उत्पादन में जैसे कि गेहूं, चावल, मक्का, सोयाबीन आदि में अधिक मुनाफा हो सकता है।


निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Kheti se paise kaise kamaye (कृषि से पैसे कैसे कमाए), खेती करके कितने पैसे कमाए जा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी दी है।

खेती से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके पास खेती की अच्छी जानकरी होनी चाहिए और समय समय पर आपको फसलें उगाकर एक्सपेरिमेंट भी करना चाहिए की किस खेती में कितना मुनाफा आपको मिल सकता है।

अगर इस पोस्ट से आपकी कुछ भी मदद हुई तो इसे आगे अपने और भी किसान भाइयों के साथ जरुर साझा करें। यहाँ हम रेगुलर पैसे कमाने के नए से नए तरीके शेयर करते रहते हैं, आप चाहें तो इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment