Kahani Likh Kar Paise Kaise Kamaye | कहानी लिखकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की Kahani Likh Kar Paise Kaise Kamaye, अगर आपको स्टोरी लिखना पसंद है तो आप अपनी लिखी स्टोरी से पैसे भी कमा सकते हैं।

बहुत से लोगो को कहानी या फिर किस्से लिखने का काफी शौक होता है लेकिन उनमे से बहुत ही कम लोग होते हैं जो ये बात जानते हैं की कहानी लिखना एक कला है जो की हर किसी के पास नहीं होती, और आप अपनी इस कला से पैसे भी कमा सकते हैं।

अगर आप इसके अलावा भी पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग के दुसरे लेख भी पढ़ सकते है। तो चलिए अपने बिना देरी किये जानते हैं कहानी लिख कर पैसे कैसे कमाए और कहानी लिखकर पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या हैं।

Kahani Likh Kar Paise Kaise Kamaye?

Kahani likh kar paise kaise kamaye

कहानी लिख कर पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं नीचे हमने सभी तरीकों के बारे में एक-एक करके बताया है।

1. ब्लॉगिंग से कहानी लिखकर पैसे कमाए

अगर आपको कहानी लिखना पसंद हैं तो सीधी सी बात है की आपको लेखन में मज़ा आता है, ऐसे में आप ब्लॉग्गिंग शुरू करके इससे पैसे कमा सकते हैं। 

जिन लोगो को नहीं पता ब्लॉग्गिंग क्या होता है तो उन्हें बतादें ब्लॉग्गिंग एक तरह का काम है। जैसे की आप इस ब्लॉग पर ये आर्टिकल पढ़ रहें हैं तो यह एक ब्लॉग है और इस ब्लॉग पर जो भी आर्टिकल पब्लिश किये जा रहे हैं वह एक ब्लॉगर के द्वारा पब्लिश किये जा रहे हैं और इसी कार्य को ब्लॉग्गिंग कहते है।

तो आप भी एक ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं जिसपर आप कहानियां लिखकर पब्लिश कर सकते हैं। धीरे-धीरे आपके ब्लॉग पर लोग यानी की ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा और उसके बाद आप अपने ब्लॉग को गूगल एडसेंस से मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बतादें ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको समय देना होगा कम से कम आपको 7-8 महीने लगातार अपने ब्लॉग पर काम करना है तब जाकर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू करेंगे। 

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दी गयी विडियो को भी देख सकते हैं।

2. कंटेंट राइटर बनकर कहानी से पैसे कमाए

अगर आप खुद का ब्लॉग नहीं बनाना चाहते तो आप किसी दुसरे ब्लॉगर के लिए कंटेंट राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ऐसे ब्लोग्स की लिस्ट बनानी है जो की अपने ब्लॉग पर कहानियां पब्लिश करते हैं।

इसके बाद आपको उन सभी ब्लोग्स के Contact Us पेज में जाकर दी गयी ईमेल आईडी या फिर फॉर्म के द्वारा उन ब्लोग्गेर्स से संपर्क करना है और बताना है की आप उनके ब्लॉग के लिए कहानियां लिख सकते हैं।

अब जिस भी ब्लॉगर को कंटेंट राइटर की जरुरत होगी वह आपसे संपर्क जरुर करेगा। इस तरह आप कंटेंट राइटर बनकर कहानियां लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

3. YouTube channel बनाकर कहानियों से पैसे कमायें

आप अपना एक YouTube channel बनाकर भी कहानियों से पैसे कमा सकते हैं। आपने देखा होगा छोटे बच्चो को कहानियां देखना बहुत पसंद है ऐसे में लोगो ने YouTube पर कहानियों के चैनल बनाये हुए हैं जहाँ वह एनीमेशन और वोइस ओवर के द्वारा कहानियां सुनाते हैं।

ऐसे चैनल्स पर काफी ज्यादा व्यूज रहते हैं क्योंकि बच्चे रिपीट कर करके कहानियां देखते रहते हैं। आप भी अगर एक अच्छे स्टोरी टेलर हैं तो आप भी इस तरह का एक चैनल बना सकते हैं। 

आपको अपने चैनल पर लगातार वीडियोस डालने हैं और जैसे ही आपके चैनल पर YouTube का Monetization Criteria पूरा होता है तब आप गूगल एडसेंस से अपने चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

आप चाहें तो एक YouTube shorts का चैनल भी शुरू कर सकते हैं जिसमे आप शोर्ट के द्वारा कहानियां बता सकते हैं। इस तरह आप YouTube पर चैनल बनाकर अपनी कहानियों से पैसे कमा सकते हैं।

4. कहानियां लिखकर E-book से पैसे कमायें

दोस्तों, Ebook के द्वारा भी आप कहानी लिखकर पैसे कमा सकते हैं। आपने देखा होगा मार्किट में कहानियों की बहुत सी किताबें बिकती हैं, लेकिन इन किताबो में कहानी लिखने से लेकर प्रिंटिंग और पब्लिशिंग का बहुत खर्चा होता है। 

ऐसे में एक आम इंसान के लिए शुरुआत में इतना पैसा जुटा पाना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन इबुक के द्वारा यह काम बेहद आसान हो गया है, Ebook एक डिजिटल बुक होती है जिसे कोई भी व्यक्ति इन्टरनेट की मदद से अपने फ़ोन या फिर कंप्यूटर पर ओपन कर सकता है।

तो आप अपनी कहानियों की एक इबुक बनाकर गूगल प्ले स्टोर, Amazon या फिर Instamojo पर बेच सकते हैं। अपनी इबुक के बारे में लोगो को बताने के लिए आप Facebook Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आप कहानी लिखकर Ebook से पैसे कमा सकते हैं।

Ebook बनाने के लिए canva का उपयोग कर सकते हैं और नीचे दी गयी विडियो भी देख सकते हैं।

5. कहानी लिख कर पैसे कमाने के लिए Book छपवाए

जैसा की हमने ऊपर वाले पॉइंट में आपको E-book के बारे में बताया, अगर आप एक प्रोफेशनल स्टोरी टेलर हैं और आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए पैसे हैं तो आप कहानी की बुक छपवाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन यह तरीका काफी पुराना है और इसमें काफी पैसा लगता है तो हम आपको यही सलाह देंगे की आप Ebook वाला तरीका ही अपनाएं, क्योंकि उसमे पैसा और मेहनत इसके मुताबिक दोनों कम लगेंगे।

6. कहानी से पैसे कमाने के लिए Podcast शुरू करें 

Podcast के बारे में आपने सुना ही होगा, अगर आपको नहीं पता Podcast क्या होता है तो आपकी जानकारी के लिए बतादें Podcast एक ऑडियो फॉर्मेट होता है जहाँ आप अपनी लिखी कहानियों को रिकॉर्ड करके पब्लिश कर सकते हैं। 

इन्टरनेट पर आज ऐसे बहुत से प्लेटफार्म मौजूद हैं जो की Podcast रिकॉर्ड करने की सुविधा देते हैं उन्ही में से दो बहुत लोकप्रिय प्लेटफार्म है Kuku FM और Pratilipi जहाँ आप अपनी कहानी को रिकॉर्ड करके पब्लिश कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।

Podcast से पैसे कमाने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें।

7. कहानी लिखकर प्रतिलिपि वेबसाइट से पैसे कमायें

जैसा की हमने आपको ऊपर वाले पॉइंट में बताया प्रतिलिपि एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है जहाँ आप Podcast के द्वारा अपनी लिखी कहानी की ऑडियो रिकॉर्ड करके डाल सकते हैं। ठीक उसी तरह आप अपनी लिखी कहानियां भी यहाँ पब्लिश कर सकते हैं।

प्रतिलिपि वेबसाइट पर कुछ कम्पटीशन भी चलते रहते हैं जिनमे हिस्सा लेकर आप पैसे कमाने के साथ फेम भी कमा सकते हैं।

कहानियां लिखने के अलावा यहाँ आप कई तरह का कंटेंट डाल सकते हैं वो भी कई भाषा में। 

प्रतिलिपि वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए नीचे दी गयी विडियो को देखें।

8. कहानी लिख कर Typewrighter से पैसे कमाए 

कहानी लिख कर पब्लिश करने के लिए Typewrighter एक बढ़िया प्लेटफार्म है, जहाँ राइटिंग करके आप इंस्टेंट पैसा कमा सकते हैं। 

Typewrighter से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले typewrighter.com पर जाना है, उसके बाद आपके सामने एक QR code आएगा उसे स्कैन करके आपको Typewrighter अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है या फिर आप डायरेक्ट इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

Typewrighter से पैसे कमाने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें।

9. फ्रीलांसिंग करके कहानी से पैसे कमाए

दोस्तों, बहुत से ऐसे YouTuber होते हैं जो की अपनी विडियो के लिए स्क्रिप्ट फ्रीलांसर से लिखवाते हैं क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं होता या फिर उन्हें स्क्रिप्ट लिखने में दिक्कत होती है।

ऐसे में आप ऐसे YouTubers के साथ संपर्क कर सकते हैं और उनकी हेल्प करने के साथ-साथ फ्रीलांसिंग सर्विस देकर पैसे भी कमा सकते हैं।

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए नीचे दी गयी विडियो देखें।

कहानी लिखकर पैसे कमाने से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

क्या कहानी लिखकर पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हाँ, कहानी लिखकर अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं।

प्रतिलिपि से पैसे कैसे कमाए?

प्रतिलिपि से पैसे कमाने के लिए आप इस पर अकाउंट बनायें और अपनी लिखी कहानी या फिर Podcast यहाँ पब्लिश करें।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Kahani Likh Kar Paise Kaise Kamaye, कहानी लिखकर पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं इसकी पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं पोस्ट आपको पसंद आई होगी।

अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

अंत में यही कहना चाहेंगे की आप बताये गए किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन याद रखें इनमे से पैसे कमाने के लिए कुछ तरीकों में समय लग सकता है। इनसे आप एक दिन या दो दिन में पैसे कमाना शुरू नहीं कर सकते, आपको पैसे कमाने के लिए थोड़ा समय देना ही होगा।

इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment