दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे Zili App se paise kaise kamaye, जैसा की आप सब जानते हैं TikTok Ban होने के बाद से मार्किट में काफी सारे short video sharing ऐप आ चुके हैं। जिसपर आप लोग विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
आजकल लोग लॉन्ग विडियो से ज्यादा शोर्ट विडियो को देखना पसंद करते हैं ऐसे में Zili एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप शोर्ट विडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ Zili App के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं, Zili App क्या है, Zili App डाउनलोड कैसे करें, Zili App से पैसे कैसे कमाए और Zili ऐप से पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं।
Zili App क्या है?
Zili एक शोर्ट विडियो शेयरिंग ऐप है, जिस पर आप TikTok, YouTube Shorts और Reels की तरह शोर्ट विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। इस ऐप की खासियत यह है की आप यहाँ पर अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Zili App को Xiaomi कंपनी द्वारा 2019 में डेवलप किया गया था, इस ऐप को चाइनीज ऐप TikTok की टक्कर में बनाया गया था। लेकिन जून 2020 में TikTok समेत 59 चाइनीज ऐप्स को भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था। लेकिन Zili ऐप को बैन नहीं किया गया था।
TikTok बैन होने के बाद से Zili ऐप की लोकप्रियता और डाउनलोड तेज़ी से बढ़ने लगे। Zili की टक्कर में नए से नए ऐप मार्किट में लांच किये गए। लेकिन उससे Zili की लोकप्रियता और यूजर पर कोई असर नहीं पड़ा।
नीचे हमने Zilli ऐप के बारे में बेसिक डिटेल्स दी हैं:-
ऐप का नाम | Zili |
ऐप साइज़ | 35 MB |
डाउनलोड | 10Cr+ |
रेटिंग | 4.0 |
केटेगरी | Entertainment, Social |
Zili App कैसे डाउनलोड करें?
Zili ऐप को बाकी ऐप्स की तरह डाउनलोड करना बेहद आसान है, इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है।
- सबसे पहले Android यूजर गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और iOS यूजर App store पर जाएँ।
- अब आपको सर्च बार में टाइप करना है Zili, पहले रिजल्ट पर क्लिक करें।
- अब अगर आप Android यूजर हैं तो install और अगर iOS यूजर हैं तो Get के बटन पर क्लिक करें।
- थोड़ा इंतज़ार करें Zili ऐप आपके फ़ोन में इनस्टॉल होने के बाद डाउनलोड हो जायेगा।
- अब आप आराम से विडियो बनाने के लिए Zili App का उपयोग कर सकते हैं।
Zili App से पैसे कैसे कमाए?
Zili ऐप से आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आपको बतादें इसके लिए आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स होने जरुरी हैं। शुरू में आपको इस प्लेटफार्म पर लगातार क्वालिटी वीडियोस अपलोड करनी हैं धीरे-धीरे आपके फोल्लोवेर बढ़ना शुरू हो जायेंगे फिर आप Zili से पैसे कमा सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं, लेकिन अगर आप डायरेक्ट Zili से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यहाँ विडियो की परफॉरमेंस के हिसाब से कॉइन मिलते हैं, जिन्हें कलेक्ट करके आप Zili ऐप से पैसे निकाल सकते हैं।
इसके अलावा आप Paid promotion, Collaboration, Affiliate Marketing, Sponsorship, Cross Promotion, Refer & Earn के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इन सभी तरीकों के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
Zili App से पैसे कमाने के तरीके क्या है?
जैसा की हमने बताया आप Zili ऐप से कई अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, नीचे हमने Zili app से पैसे कमाने के 6 बेस्ट तरीकों के बारे में बताया है।
1. Zili ऐप में Coins से पैसे कमाए
आप जैसे-जैसे Zili ऐप पर वीडियोस अपलोड करते जायेंगे, वैसे ही लेवल के हिसाब से Zili आपको coins देना शुरू कर देगा, ये एक reward के तौर पर आपको दिए जायेंगे। इन सभी coins को कलेक्ट करके आप पैसो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बतादें Instagram की तरह ही यहाँ पर आपको Personal और Creator account दोनों मिलते हैं। Zili से पैसे कमाने के लिए आपका अकाउंट Creator account में कन्वर्ट होना जरुरी हैं।
जब आपके पास अच्छे खासे coins जमा हो जायेंगे तब इन्हें आप withdraw भी कर सकते हैं। इसके Creator dashboard में पूरी डिटेल्स आपके पास शो होगी, आपके टोटल कितने coins हुए हैं और coins की वैल्यू पैसो में कितनी है इत्यादि।
2. Paid promotion से Zili App में पैसे कमाए
अगर Zili ऐप पर आपके फोल्लोवेर्स ज्यादा हैं तो आपको paid promotion के लिए रिक्वेस्ट आना शुरू हो जायेंगी, जोकि नए क्रिएटर्स या फिर जिन क्रिएटर्स के फोल्लोवेर्स कम है उनकी होंगी।
तो आप इन लोगो से पैसे लेकर इनका अकाउंट अपने अकाउंट पर प्रमोट कर सकते हैं। जिससे आपको पैसे और इनको प्रमोशन मिलेगा और दोनों को ही फायदा होगा।
3. Affiliate Marketing करके Zili ऐप से पैसे कमायें
आप चाहें तो अपने Zili अकाउंट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको Amazon, Flipkart, Myntra, Meesho जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है और इनका कोई भी प्रोडक्ट प्रमोट करना है। प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए यहाँ आपको affiliate link की जरुरत पड़ेगी जो की आप इनकी वेबसाइट या फिर ऐप से बना सकते हैं।
जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से कोई भी सामान खरीदेगा उसका आपको कुछ कमीशन मिलेगा, इस तरह आप दुसरे का प्रोडक्ट प्रमोट करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं।
4. Zili App पर Sponsorship से पैसे कमाए
अगर आप Zili ऐप पर एक पोपुलर क्रिएटर हैं तो आपको बहुत सारी कंपनियों की Sponsorship मिलने लगती है, जिससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
बड़ी कंपनिया हमेशा ऐसे क्रिएटर्स की तलाश में रहती हैं जिनके फोल्लोवेर्स ज्यादा है और वह अपनी ऑडियंस के लिए क्वालिटी कंटेंट बनाते है। ऐसे में आप भी मेहनत करके sponsorship से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
कुछ कंपनिया बड़े क्रिएटर्स को एक स्पोंसोर्शिप का लाखो रूपए तक देती है, यह टोटल आपकी लोकप्रियता और कंटेंट पर निर्भर करता है।
5. Cross Promotion करके Zili App से पैसे कमाए
अगर आप Zili ऐप के अलावा दुसरे प्लेटफार्म जैसे की YouTube, Instagram, Moj पर भी अपना कंटेंट डालते हैं तो आप Cross promotion द्वारा अपना प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आप YouTube पर अपने Zili और Instagram अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं और Zili पर Instagram और YouTube अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं। इससे हर प्लेटफार्म की ऑडियंस आपसे सभी प्लेटफार्म पर कनेक्ट रहेगी और आप अच्छा पैसा कमा सकेंगे।
6. Zili ऐप पर Refer & Earn करके पैसे कमाए
दोस्तों, Refer & Earn के बारे में तो आप जानते ही होंगे, इससे पहले वाली पोस्ट Student पैसे कैसे कमाए में भी हमने इसके बारे में बताया है। लेकिन जिन्हें नहीं पता उन्हें शोर्ट में बता देते हैं आप Zili ऐप पर ऐसे किसी ऐप का लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं जो Refer करने का पैसा देता हैं।
इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से ऐप मौजूद है जिन्हें रेफेर करके आप महीने का 15 से 20 हज़ार आराम से कमा सकते हैं। नीचे हमने कुछ पोपुलर और भरोसेमंद ऐप के नाम आपके साथ शेयर किये हैं, जिनमे से कुछ ऐप रेफेर करने का प्रति रेफेर ₹200 से ₹300 तक देते हैं।
Zili App से जुड़े सवाल जवाब
क्या ज़िली ऐप पैसे देती है?
Zili ऐप पर आपको Coins मिलते हैं, जिन्हें कलेक्ट करके आप पैसो में कन्वर्ट कर सकते हैं और Zili ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
वीडियो बनाने और पैसे कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
वीडियो बनाने और पैसे कमाने के लिए इन्टरनेट पर बहुत से ऐप मौजूद हैं, लेकिन अगर सबसे अच्छे ऐप की बात की जाए तो आप Instagram, YouTube shorts, Zili और Moj का उपयोग कर सकते हैं।
ज़िली ऐप किस देश ने बनाया?
Zili ऐप को चाइना की कंपनी Xiaomi ने बनाया है।
निष्कर्ष – Zili Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, अगर आपमें टैलेंट है तो आज आपको किसी TV शो या फिर Reality show में जाने की जरुरत नहीं है, क्योंकि आप अपने दम पर Zili, YouTube shorts, Instagram जैसे शोर्ट विडियो ऐप का उपयोग करके अपना टैलेंट दुनिया के सामने दिखा सकते हैं।
इन ऐप के माध्यम से आपको शौहरत के साथ-साथ दौलत भी मिलती है, बस आपको दुसरे कामों की तरह यहाँ भी मेहनत और लगन के साथ लगातार काम करना होता है।
इस पोस्ट में हमने आपको Zili app se paise kaise kamaye, Zili ऐप से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं, Zili ऐप डाउनलोड कैसे करें इसकी पूरी जानकारी दी है। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप बेझिझक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
दूसरा इस पोस्ट को उन लोगो के साथ जरुर शेयर करें जिनमे टैलेंट है लेकिन वह Zili ऐप के बारे में नहीं जानते हैं।
दोस्तों, आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में जुड़ सकते है।
हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-