दोस्तों, अगर आप भी घर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Upwork क्या है, Upwork se paise kaise kamaye इस बारे में पता होना जरुरी है। क्योंकि यहाँ आपको आसानी से घर बैठे काम मिलता है।
आज इस पोस्ट में हम आपको Upwork के बारे में विस्तार से बताएँगे जिससे आप भी आसानी से Upwork से पैसे कमा सकें और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। चलिए सबसे पहले जान लेते हैं आखिर ये Upwork क्या है।
Upwork क्या है?
Upwork एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जो की ऑनलाइन काम प्रदान करती है, अगर आपके पास कोई एक स्किल है तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
जो लोग घर से ही काम करना पसंद करते हैं या फिर जॉब के साथ-साथ extra income करना चाहते हैं वो लोग भी Upwork पर काम करके पैसा कमा सकते हैं।
इस प्लेटफार्म पर जो लोग ऑनलाइन काम करना चाहते हैं और जो लोग ऑनलाइन अपनी कंपनी के लिए या फिर किसी भी तरह का काम करवाना चाहते हैं वो लोग एक दुसरे के साथ जुड़ते हैं।
Upwork पर आपको अलग-अलग तरह के काम मिलते हैं, जैसे की Web designing, Video Editing, Data Entry, Web Development, App Development, Content Writing इत्यादि। आप जिस भी काम में अच्छे हैं या जो भी काम आपको आता है उसे पूरा करके आप Upwork से पैसे कमा सकते हैं।
Upwork को कब और किसने बनाये?
Upwork को पहले Elance-oDesk के नाम से जाना जाता था, जिसका गठन 2013 में हुआ था। Elance Inc. और oDesk Corp को 2015 में merged कर दिया गया और इसका नाम Upwork रखा गया। इसका मुख्यालय Santa Clara और San Francisco, California में स्थित है।
मार्च 2022 में Upwork को TIME’s की 100 सबसे प्रभावशाली कंपनियों की सूची में नामित किया गया था। इस समय Upwork App पर 50 Lakhs से ज्यादा डाउनलोड है, इससे आप इस प्लेटफार्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा ही सकते हैं।
Upwork पर अकाउंट कैसे बनायें?
Upwork से पैसे कमाने और काम लेने के लिए आपका इस पर अकाउंट होना जरुरी है,अकाउंट बनाना बेहद आसान है, नीचे हमने आपको Upwork पर अकाउंट बनाने के सभी स्टेप्स साझा किये हैं।
- सबसे पहले आपको upwork.com पर जाना है।
- अब आपको Right side टॉप में sign up का बटन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने 2 विकल्प आयेंगे आपको I ’am a Freelancer, looking for work पर क्लिक करके Apply as a Freelancer पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपसे इस पर अकाउंट बनाने के लिए कहा जायेगा, आप अपना नाम ईमेल और पासवर्ड डालकर sign up कर सकते हैं, या फिर डायरेक्ट गूगल अकाउंट से भी कर सकते हैं।
- अगर आप नाम, ईमेल पते से sign up करते हैं तो आपको अपनी country सेल्क्ट करनी है और उसके बाद User agreement and Privacy policy के सामने बने check box पर क्लिक करके create my account पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके रजिस्टर ईमेल पर आपको एक verification email आएगा आपको उसे वेरीफाई करना है और इस तरह आपका Upwork account बन जायेगा।
- अकाउंट खुलने के बाद आपको अपना प्रोफाइल पूरा करना है। जिसमे आपको अपनी skills और work experience को लिखना है, अगर आपने पहले से कोई work किया हुआ है तो आप उसको भी अपने प्रोफाइल में mention कर सकते हैं।
Upwork कैसे काम करता है?
जो लोग कम बजट में अच्छा वर्क करवाना चाहते हैं वह लोग Upwork का उपयोग करते हैं। यहाँ Client अपने project के लिए जॉब पोस्ट करता है और जो Freelancer हैं वह उन्हें अपना proposal भेजते हैं।
दोनों की आपसी सहमति के बाद Freelancer प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करता है, जैसे ही काम पूरा होता है वह क्लाइंट को देखने के लिए भेज देता है। उसके बाद अगर क्लाइंट के हिसाब से प्रोजेक्ट में कुछ बदलाब या फिर गलतियाँ होती है तो फ्रीलांसर होने ठीक करता है।
इतना सब करने के बाद क्लाइंट Upwork को पेमेंट करता है, जिससे Upwork पेमेंट का 20% कमीशन काटकर अपने पास रखता है और बाकी का 80% फ्रीलांसर को pay कर देता है।
यहाँ फ्रीलांसर घंटे के हिसाब से भी अपने लिए काम ले सकता है और क्लाइंट को उसके हिसाब से काम दे सकता है। जिसके लिए क्लाइंट आपको रेटिंग्स भी देता है।
अच्छी रेटिंग आपको ज्यादा प्रोजेक्ट प्राप्त होने में मदद करती है।
Upwork Se Paise Kaise Kamaye?
Upwork से पैसे कमाने के लिए आप यहाँ अपनी skill के हिसाब से काम ले सकते हैं और उसे पूरा करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। नीचे हमने आपको Upwork से पैसे कमाने वाले काम की लिस्ट शेयर की है।
- WordPress Developer बनकर
- Web Designing करके
- SEO का काम करके
- Website Technical issues Fix करके
- Data Entry करके
- Content Writing करके
- Video Editor बनकर
- Mobile App बनाकर
- PHP Developer बनकर
- Logo Design करके
- Social Media Manager का काम करके
- Resume बनाकर
- Front End Developer बनकर
- Game बनाकर
- Graphic Designing करके
- Translation सर्विस देकर
- YouTube videos के लिए Subtitle लिखकर
- Audio Files की Transcribing करके
Upwork से महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं?
Upwork से आप महीने का कितना भी कमा सकते हैं इसकी कोई limit नहीं है, लेकिन याद रखें यहाँ आपको आपकी skill का पैसा मिलता है तो जैसा आपका काम होगा वैसा ही भुगतान आपको मिलेगा।
शुरुआत में आपको कम पैसा मिलता है क्योंकि यहाँ experts होते हैं उनकी तुलना में आपको कम पैसो में ज्यादा अच्छी सर्विस देनी होती है। जिससे आपकी रेटिंग बढ़ें और आगे चलकर आपको ज्यादा प्रोजेक्ट्स मिलें। Upwork पर आप 2 तरीके से काम कर सकते हैं पहला घंटे के हिसाब से, दूसरा फिक्स्ड रेट पर।
Upwork हमे कैसे भुगतान करता है?
क्लाइंट से पेमेंट मिलने के बाद Upwork अपने पास आपकी पेमेंट का 20 प्रतिशत कमीशन रखता है और बाकी का पैसा आपको ट्रान्सफर कर देता है। मानिजिये आपके Client ने $50 की पेमेंट की तो इसका 20% यानी की $10 Upwork अपने पास रखेगा और बाकी $40 आपको दे देगा।
Upwork से पेमेंट कैसे निकालें?
Upwork से पेमेंट आप 2 तरीको से ले सकते है:-
- Bank Transfer
- Third Party Transfer
Bank Transfer की मदद से:-
- Direct to U.S. Bank (ACH)
- Direct to Local Bank
- Wire Transfer
- Instant Pay for U.S. Freelancers
Third Party Transfer की मदद से:-
- PayPal
- Payoneer
- M-Pesa (Only Kenya)
Upwork से जुड़े FAQS
क्या हम उपवर्क से पैसे कमा सकते हैं?
अगर आपके पास कोई skill है जिसकी डिमांड Upwork पर है तो आप उस skill की मदद से उपवर्क से पैसे कमा सकते हैं।
उपवर्क क्या है और यह कैसे काम करता है?
Upwork एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहाँ आप अपनी skill के हिसाब से कार्य प्राप्त कर सकते हैं और उस कार्य को पूरा करने पर आपको भुगतान मिलता है।
मैं उपवर्क में कैसे काम कर सकता हूं?
अगर आपके पास कोई एक skill है तो आप Upwork में as a freelancer जुड़ कर काम कर सकते हैं। Upwork में काम करने के लिए सबसे पहले यहाँ आपको अपना अकाउंट बना लेना है, उसके बाद प्रोफाइल को पूरा करना है अब आप क्लाइंट को अपना प्रपोसल भेज कर अपने लिए काम ले सकते हैं।
निष्कर्ष – Upwork से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों, अगर आप पहले से कहीं जॉब करते हैं या आपके पास कोई ऐसी स्किल है जिसकी जरुरत Upwork पर है तो आप आराम से घर बैठे Upwork से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।
इस पोस्ट में हमने आपको Upwork से पैसे कैसे कमाए, Upwork पर आप किस तरह का काम कर सकते हैं, यहाँ आपको काम करने का कितना पैसा मिलता है इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है।
अगर फिर भी Upwork kya hai, Upwork se paise kaise kamaye इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। दूसरा आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में जुड़ सकते है।
हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-