दोस्तों, अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं या फिर आप पहले से एक टीचर है या फिर किसी भी सब्जेक्ट में अच्छी नॉलेज रखते हैं, तो आप ऑनलाइन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Unacademy se paise kaise kamaye?
Unacademy से पैसे कमाने के लिए आपको इसपर as a Educator अकाउंट बनाना होता है। इसके बारे में डिटेल में जानने से पहले जान लेते हैं आखिर Unacademy क्या है और उसके बाद जानेंगे आप Unacademy पर Educator अकाउंट कैसे बना सकते हैं और कैसे ऑनलाइन टीचिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
Unacademy क्या है? (What is Unacademy in Hindi)
Unacademy एक online education platform है जो विभिन्न विषयों पर शिक्षा प्रदान करता है। यहाँ Syllabus मुफ्त में पेश किए जाते हैं और सभी के लिए पूरी तरह से खुले हैं।
यह पॉडकास्ट के रूप में भी पाठ्यक्रम प्रदान करता है जिसे वेबसाइट पर सब्सक्राइब किया जा सकता है या iTunes से डाउनलोड किया जा सकता है। Online teaching के मामले में Unacademy एक बेस्ट प्लेटफार्म है।
Unacademy एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी इच्छानुसार कुछ भी सीख सकते हैं। यह विभिन्न विषयों जैसे- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, गणित, मनोविज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, डिजिटल मार्केटिंग आदि पर मुफ्त वीडियो ट्यूटोरियल प्रदान करता है। यहाँ इन विषयों पर 500 से अधिक वीडियो हैं।
वीडियो आमतौर पर लगभग 5-10 मिनट लंबे होते हैं और दुनिया भर के विशेषज्ञों द्वारा अपलोड किए जाते हैं। वीडियो में कई विषयों को शामिल किया गया है जैसे किसी विशेष विषय का परिचय, किसी कार्य को पूरा करने या किसी समस्या को हल करने के लिए step by step निर्देश, किसी चीज़ में बेहतर होने के लिए टिप्स और ट्रिक्स आदि।
वीडियो हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध हैं। यहाँ ट्यूटोरियल PDF format में डाउनलोड करने का भी विकल्प है, जिसे ऑफ़लाइन पढ़ा जा सकता है और दूसरों के साथ साझा भी किया जा सकता है।
उम्मीद करते हैं आपको अच्छे से समझ आ गया होगा Unacademy Kya hai, चलिए अब जानते हैं Unacademy से पैसे कैसे कमायें।
Unacademy Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों, अगर आप किसी विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं या आप पहले से किसी स्कूल, कॉलेज या फिर इंस्टिट्यूट में अध्यापक है, तो आप Unacademy से पैसे कमा सकते हैं।
Unacademy से पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी भी फ़ील्ड की नॉलेज होना जरूरी है, क्योंकि Unacademy एक educational platform है और आप अपना ज्ञान शेयर करके ही यहाँ पैसे कमा सकते हैं।
Unacademy पर दो तरह के लोग मिलते हैं एक Learner दुसरे Educator। जो लोग पढ़ना चाहते हैं उन्हें Unacademy App पर Learner अकाउंट बनाना होता है और जो पढ़ाना चाहते हैं उन्हें Educator अकाउंट बनाने की जरुरत होती है।
चलिए नीचे स्टेप बाय स्टेप जानते हैं किस तरह आप Educator अकाउंट बनाकर Unacademy से पैसे कमा सकते हैं।
Unacademy Educator App डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में Unacademy Educator App डाउनलोड कर लेना है। जैसा की हमने ऊपर बताया Unacademy पर दो तरह के लोग मिलते हैं Learner और Educator. उसी तरह App स्टोर पर भी दो तरह के App मिलेंगे जो की एक Learner और दूसरा Educator App है।
Learner App उन लोगों के लिए है जो Unacademy पर पढ़ना चाहते है, जबके Educator App पर आप पढ़ा सकते हैं।
आपको Educator App डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है। आप डायरेक्ट नीचे दिए बटन से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
जैसा की आपने इस ऐप को डाउनलोड कर लिया होगा, चलिए अब जानते हैं Unacademy Educator App पर अकाउंट कैसे बनायें।
Unacademy Educator App में अकाउंट कैसे बनायें
Educator App पर अकाउंट बनाना बाकी दुसरे ऐप की तरह ही आसान काम है। लेकिन अगर फिर भी आपको Unacademy Educator App पर अकाउंट बनाने में किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- ऐप डाउनलोड करके इंस्टाल करने के बाद Let’s Start बटन पर क्लिक करें।
- अब आपसे इस ऐप पर रजिस्टर करने के लिए कहा जायेगा, इसके लिए आप अपनी ईमेल आईडी या फिर मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं। (यहाँ हम मोबाइल नंबर के द्वारा आपको बता रहे हैं।)
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे भरकर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आपका अकाउंट Verified हो जाएगा।
- अब आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएँगी जैसी की आपकी जन्म तिथि, ईमेल आईडी, लिंग, प्रोफाइल पिक्चर। ये सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको अपने बारे में कुछ डिस्क्रिप्शन देनी है जैसे की आपको किस सब्जेक्ट की नॉलेज है और कितने साल का अनुभव है इत्यादि।
- इसके बाद Microsoft Powerpoint एप्लीकेशन का उपयोग करके आपको एक Demo विडियो अपलोड करना होगा। आपको अपनी टीचिंग स्किल को दिखाने के लिए 3 मिनट का Demo video अपलोड करना होगा।
- Video रिकॉर्ड करते समय आपकी audio एक दम साफ़ होनी चाहिए और विडियो में किसी भी तरह का कोई Copyright material उपयोग नहीं होना चाहिए। जैसी की Images या फिर किसी और का कंटेंट।
- इतना करने के बाद आपसे आपकी बैंक डिटेल्स डालने के लिए कहा जायेगा, जैसे की Bank account number, IFSC code इत्यादि। सभी डिटेल सही तरीके से भरने के बाद आपको Send बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह Unacademy पर आपका Educator अकाउंट बन जायेगा।
Unacademy में Educator बनने की Selection प्रक्रिया
एक बार आप Educator account बनाकर डिटेल्स सबमिट कर देते हैं उसके बाद आपकी Application को review किया जायेगा। आपको थोड़ा इंतज़ार करना है जैसे ही आपकी Application review हो जाती है आपके Educator App, Mobile Number या फिर Email id पर आपको Notify कर दिया जायेगा की आप सेलेक्ट हुए हैं या फिर रिजेक्ट।
अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो उसके बाद आप Unacademy पर पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं।
चलिए अब जानते हैं कितने तरीके से आप Unacademy से पैसे कमा सकते हैं।
Unacademy से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों, Unacademy से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया हैं:-
1. विडियो अपलोड करके Unacademy से पैसे कमाए
अगर आप किसी विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप Unacademy पर विडियो अपलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आपको Views के हिसाब से पैसे मिलते हैं।
यह एक तरह से YouTube की तरह ही काम करता है, लेकिन YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको 4000 watch time और 1000 Subscribers का Criteria पूरा करना होता है। लेकिन Unacademy पर ऐसा कुछ नहीं है।
2. Course बनाकर Unacademy से पैसे कमाए
आप Unacademy पर कोर्स बनाकर भी बेच सकते हैं, इसके लिए आपको कोर्स बिकने पर कमीशन मिलता है। जो की 10 से 20% तक हो सकता है।
अगर आपके पास Unacademy या फिर किसी भी प्लेटफार्म पर audience है तो आप उसे Unacademy पर अपना कोर्स बेचकर भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।
3. Plus Educator बनकर Unacademy पैसे कमाए
दोस्तों, आप Plus Educator बनकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जैसे ही आपका सिलेक्शन Unacademy में हो जाता है तब आपको महीने में 10 Class लाइव लेनी होती है, जिसके बदले आपको 10 हज़ार रूपए तक मिलते हैं।
अगर आपकी Classes स्टूडेंट को पसंद आती है तो आप एक Plus Educator बन जाते हैं और इसके लिए आपको Unacademy की तरफ से सैलरी के अलावा बहुत सारी सुविधायें प्रदान की जाती हैं। यहाँ आप महीने का लाखो रूपए कमा सकते हैं, जो की बहुत से टीचर्स कमा भी रहे हैं।
निष्कर्ष – अनअकैडमी से पैसे कैसे कमाए
अगर आप पहले से पेशे से टीचर हैं तो आपके लिए Unacademy से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आप टीचर नहीं हैं लेकिन किसी भी क्षेत्र में आपको अच्छी जानकारी है तो आप भी बड़े आराम से Unacademy से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों, उम्मीद करते हैं अनअकैडमी क्या है, Unacademy Se Paise Kaise Kamaye (Unacademy से पैसे कैसे कमाए), Unacademy me teacher kaise bane, Online teaching se paise kaise kamaye के बारे में आपको जानकारी पसंद आई होगी। जो लोग पढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं यह पोस्ट आप सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगो तक जरुर साझा करें। जिससे वह लोग भी इसके माध्यम से पैसे कमा सकें।
पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है या आप कुछ भी पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर आप हमसे डायरेक्ट संपर्क करना चाहते हैं तो हमारा Facebook या फिर Telegram Group को ज्वाइन कर सकते हैं।
आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
ये भी पढ़ें:-
sir apane bahot accha blog likha hai very nice blog very useful
शुक्रिया जी, आपको आर्टिकल पसंद आया।
Thanks for sharing useful information. aise hi achhe achhe post kiya kijiye or new new information dete rahiye
Hanji Bilkul.