आज हम आपको Credit Card Se Paise Kaise Kamaye, क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इसके बारे में विस्तार से बताएँगे, पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।
आज के समय में बढ़ते टेक्नोलॉजी की वजह से हर फील्ड में कोई ना कोई चेंजेज देखने को मिल रहे हैं, इसी बीच हमे मनी ट्रांजैक्शन के क्षेत्र में भी कई सारे परिवर्तन देखने को मिले हैं, जिसमें से सबसे बड़ा परिवर्तन है क्रेडिट कार्ड, जिसे की प्लास्टिक मनी के नाम से भी जाना जाता है।
आजकल बहुत कम लोग होते हैं जो कि कहीं बाहर जाने पर या फिर शॉपिंग करने पर अपने पास कैश रखते हैं। ज्यादातर लोग भुगतान के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन जैसे कि फोन पे, गूगल पे, पेटीएम का ही इस्तेमाल करते हैं, और या तो वह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, जो कि आज के समय में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है।
आप में से ज्यादातर लोगों ने यह सुना होगा, कि क्रेडिट कार्ड तो लोगों को जाल में फसाता है, और इसके वजह से लोगों के ऊपर कर्ज का भार बढ़ता है, लेकिन दोस्तों बता दें कि इस बात में पूरी सच्चाई नहीं है, हां अगर आप क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल न करें, तो इससे आपको काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि अगर आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से नहीं किया, तो इसमें आपको काफी ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ सकता है।
लेकिन दोस्तों यह बात जानकर आपको हैरानी होगी कि अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से करते हैं, तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं, जिसमें कि आपके घाटे होने का तो सवाल ही नहीं उठता है।
जी हां दोस्तों यह सच है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं। तो आज का हमारा यह आर्टिकल इसी टॉपिक पर होने वाला है, कि आखिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए।
तो अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड है, या फिर आप भी यह जानना चाहते हैं की क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए, तो आज का हमारा ये आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित होने वाला है। तो चलिए, बिना किसी देरी के आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।
Credit Card क्या है?
इससे पहले कि हम आपको क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताएं, उससे पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर क्रेडिट कार्ड क्या है? तो दोस्तों अगर बात करें क्रेडिट कार्ड की, तो बता दें कि यह प्लास्टिक और धातु की मदद से बनाया गया एक ऐसा कार्ड है, जिसे की क्रेडिट कार्ड, स्मार्ट कार्ड और प्लास्टिक मनी के नाम से भी जाना जाता है।
दोस्तों अगर बात करें इस कार्ड की, तो बता दें कि इस कार्ड को बैंकों के द्वारा उनके ग्राहकों के लिए जारी किया जाता है, ताकि उन्हें अपने पसंद की किसी भी चीज को खरीदने हेतु भुगतान में कोई भी परेशानी ना हो।
आपको बता दें कि क्रेडिट कार्ड की मदद से बैंक अपने ग्राहकों को उनके अकाउंट और क्रेडिट स्कोर के हिसाब से एक लिमिट तक के पैसे निकालने की अनुमति देता है, जिसकी मदद से वह बिना पैसे में ही क्रेडिट कार्ड की मदद से अपनी मनपसंद चीज के लिए भुगतान कर सकते है।
लेकिन बता दें कि यह सारे पैसे व्यक्ति के ऊपर उधार के तौर पर होते हैं, जिसे की व्यक्ति को एक निश्चित समय के बाद बैंक को चुकाना होता है। यह राशि आपको निर्धारित ब्याज के साथ बैंक को चुकानी होती है, यानी कि क्रेडिट कार्ड की मदद से आप सीधे तौर पर बैंक से उधार लेते हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी परेशानी के भुगतान कर सकते हैं चाहे वह कहीं शॉपिंग करना हो, किसी रेस्टोरेंट में खाना खाना हो, या फिर कहीं घूमने जाना हो।
वैसे भी आजकल लगभग सभी जगह क्रेडिट कार्ड से भुगतान को स्वीकार किया जाता है, जिससे कि आज के समय में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आप कैसे क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
Credit और Debit Card में क्या अंतर है?
आपने यह तो जान लिया की क्रेडिट कार्ड क्या होता है, लेकिन दोस्तों क्रेडिट कार्ड की तरह एक और कार्ड भी होता है जिसे कि हम डेबिट कार्ड कहते हैं। कई लोगों को यह कंफ्यूजन होता है कि आखिर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है। कई लोग तो इन दोनों को एक ही मानने की भी गलती कर बैठते हैं। लेकिन दोस्तों बता दें कि ऐसा नहीं है, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दोनों ही अलग-अलग होते हैं।
तो अगर बात करें क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है, तो बता दें कि क्रेडिट कार्ड की मदद से आप जो भी भुगतान करते हैं, वह बैंक की तरफ से आपके ऊपर उधार स्वरूप होता है, जिसे की आपको निश्चित समय पर ब्याज सहित बैंक को वापस चुकाना होता है। यानी कि क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करने पर तुरंत आपके बैंक अकाउंट से पैसे नहीं कटते हैं, वह आपको एक निश्चित समय में बैंक को ब्याज सहित चुकाना होता है।
लेकिन वही अगर बात करें डेबिट कार्ड की, तो बता दें की डेबिट कार्ड की मदद से आप अपने ही खाते में मौजूद पैसों को भुगतान के लिए इस्तेमाल करते हैं, जो की भुगतान करने के बाद तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट से कट जाते हैं, जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार के ब्याज का भुगतान भी करना नहीं होता, क्योंकि इसमें भुगतान करने के तुरंत बाद ही आपके बैंक अकाउंट से पैसे काट लिए जाते हैं।
Credit Card Se Paise Kaise Kamaye?
अब बात करते हैं उस टॉपिक पर, जो जानने के लिए आप इस आर्टिकल में अभी तक बने हुए हैं, कि आखिर क्रेडिट कार्ड से पैसे कैसे कमाए। दोस्तों बता दें कि अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके हैं, जिसकी मदद से आप क्रेडिट कार्ड से अच्छी खासी कमाई या फिर बचत कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक नहीं बल्कि कई सारे ऐसे तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कमाई कर सकते हैं, और काफी ज्यादा बचत भी कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं, और एक-एक करके उन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं।
1. Cashback Offer का उपयोग करके क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाए
अगर आप चाहते हैं कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकें, या फिर ज्यादा से ज्यादा बचत कर सकें, तो इसके लिए आपको कैशबैक Offer का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमे कि आपको क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदारी करने पर कुछ प्रतिशत कैशबैक के रूप में पैसे वापस मिल जाते हैं।
बता दें कि इसे ही कैशबैक क्रेडिट कार्ड कहा जाता है। ज्यादातर क्रेडिट कार्ड आपको हर एक खरीददारी पर तकरीबन 1.5 प्रतिशत तक का कैशबैक प्रदान करते हैं, लेकिन वहीं अगर आप अपने कैशबैक क्रेडिट कार्ड के तौर पर स्टोर कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में आपको आपके हर खरीददारी पर 15 से 30% तक का भी कैशबैक देखने को मिल सकता है।
जो कि आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, यानी कि आपको हर एक प्रोडक्ट के लिए 15 से 30% तक कम पैसे देने होंगे, जो की एक तरफ से आपकी बचत या कमाई है। क्रेडिट कार्ड लेने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड Choose करें जो कि आपको शॉपिंग करने पर अच्छा खासा कैशबैक प्रदान करें।
2. Point Reward से क्रेडिट कार्ड पर पैसे कमाए
अगर बात करें क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने की तो बता दें की पॉइंट रिवॉर्ड की मदद से भी आप क्रेडिट कार्ड से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको कुछ परसेंट का कैशबैक मिलता है।
तो दोस्तों बता दें कि वैसे ही जब आप किसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो कई क्रेडिट कार्ड के जारीकर्ता ऐसे होते हैं, जो की क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर या फिर क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करने पर पॉइंट भी प्रोवाइड करते हैं, जिसे की पॉइंट रिवॉर्ड कहा जाता है। तो अब आप सोच रहे होंगे कि इस पॉइंट का हम क्या करेंगे, तो बता दें कि इन पॉइंट्स को आप एक समय बाद जाकर कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं, जो कि आपकी कमाई होगी।
बता दें की एक बार आपका क्रेडिट पॉइंट हंड्रेड हो जाने पर आप उससे एक डॉलर तक की अर्निंग कर सकते हैं। तो ऐसे में अगर आप क्रेडिट कार्ड का अधिक इस्तेमाल करते हैं, तो यह तरीका आपके लिए पैसे कमाने के लिए एक बेहतरीन तरीका साबित हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे की समय पर ही अपने द्वारा उपयोग की जाने वाली राशि का भुगतान कर दें, ताकि आपके ऊपर कर्ज का भार न बढ़े।
3. Refer & Earn करके क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाए
आपने रेफर एंड अर्न ने बारे में कभी ना कभी तो सुना ही होगा, दोस्तों आज के समय में ऐसे कई सारे एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद हैं जो कि लोगों को रेफर एंड अर्न करने की सुविधा प्रदान करती हैं। दोस्तों बता दें कि क्रेडिट कार्ड की मदद से भी आप क्रेडिट कार्ड को रेफर करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इसमें बस आपको अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए कन्वेंस करना होता है, जिसके लिए आपको एक रेफरल लिंक दी जाती है, जिसे की आपको अपने दोस्त या फिर रिश्तेदार के पास सेंड करना होता है। यदि आपका वह दोस्त या रिश्तेदार उस लिंक पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करता है।
तो आपको कमीशन के तौर पर कैशबैक या फिर रिवॉर्ड दिया जाता है। तो इस तरह से भी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। वैसे भी आज के समय में ऐसे कई सारे Issuer है जो कि लोगों को रेफर एंड अर्न की सुविधा प्रदान करते हैं।
4. Credit Card Balance Transfer करके पैसे कमाए
क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर भी एक ऐसा तरीका है जिससे भले ही आप कमाई ना कर पायें, लेकिन इससे आप अपनी काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं। दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारे क्रेडिट कार्ड का लोन अमाउंट काफी ज्यादा हो जाता है।
जिसमें कि हमें काफी ज्यादा इंटरेस्ट भी देना होता है, और हम उस लोन को इंटरेस्ट के साथ चुका पाने में असमर्थ होते हैं। तो दोस्तों क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर की मदद से आप अपने उस लोन अमाउंट को किसी दूसरे या फिर नए क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करके कम इंटरेस्ट रेट में अपने उस लोन अमाउंट को चुका सकते हैं, जिसमें कि आपकी भले ही कमाई ना हो लेकिन इसमें आपकी बहुत ही ज्यादा बचत हो जाती है, और आप बड़ी आसानी से अपने उस लोन का भुगतान कर पाते हैं।
इतना ही नहीं, नए क्रेडिट कार्ड में अमाउंट को ट्रांसफर करने पर आपको काम इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ कई सारे बैंक ऑफर्स के भी फायदे मिल जाते हैं, जिसे कि आपकी बचत और भी ज्यादा बढ़ जाती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें, कि पुराने क्रेडिट कार्ड से नए क्रेडिट कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर आप सिर्फ उतना ही कर सकते हैं, जितना की आपके नए क्रेडिट कार्ड की लिमिट होगी।
5. Sign up Bonus करके क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाए
आपने आज के समय में ऐसे कई सारे एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट देखें होंगे जिसमें कि अगर आप जाकर लॉगिन या फिर साइन अप करते हैं, तो उसके बदले आपको कुछ रिवॉर्ड, कैशबैक या फिर बोनस देखने को मिलता है। दोस्तों इस तरह अगर आपके पास अभी क्रेडिट कार्ड नहीं है, और आप चाहते हैं कि आपके पास भी अपना खुद का एक क्रेडिट कार्ड हो।
तो इसके लिए सबसे पहले आपको क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा, और दोस्तों बता दें की कई क्रेडिट कार्ड Issuer ऐसे होते हैं, जो कि लोगों को क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए आकर्षित करने के लिए तथा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए साइन अप बोनस भी प्रदान करते हैं, जो कि आपको कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट या फिर अन्य किसी रिवॉर्ड के रूप में मिल सकती है।
तो ऐसे में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, तो क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करके मिलने वाले साइन अप बोनस की मदद से भी आप अपनी शुरुआती कमाई कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल (FAQS)
क्या हम क्रेडिट कार्ड से कैशबैक और रिवॉर्ड्स से कमा सकते हैं?
हाँ, अगर आप अपने रोज़मर्रा के खर्चे क्रेडिट कार्ड से करते हैं और समय पर बिल चुकाते हैं, तो आपको कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स और डिस्काउंट मिल सकते हैं। इन रिवॉर्ड्स को आप गिफ्ट कार्ड, शॉपिंग वाउचर या ट्रैवल टिकट में बदलकर पैसे बचा सकते हैं।
क्या क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी फायदेमंद है?
अगर आप महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, तो क्रेडिट कार्ड की No-Cost EMI सुविधा से फायदा ले सकते हैं। इसमें आप बिना अतिरिक्त ब्याज दिए प्रोडक्ट खरीदते हैं और धीरे-धीरे पेमेंट करके अपने पैसे को दूसरे कामों में उपयोग कर सकते हैं।
क्या बिल पेमेंट और रिचार्ज से भी फायदा मिलता है?
हाँ, अगर आप अपने बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, DTH या इंश्योरेंस प्रीमियम को क्रेडिट कार्ड से पे करते हैं तो कई बार आपको एक्स्ट्रा कैशबैक या रिवॉर्ड्स मिलते हैं। ये छोटे-छोटे सेविंग्स समय के साथ मिलकर अच्छी कमाई बन जाती हैं।
क्या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ऑफ़र्स और ट्रैवल बुकिंग में बचत हो सकती है?
बिल्कुल, क्रेडिट कार्ड से फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग या ऑनलाइन शॉपिंग पर एक्सक्लूसिव ऑफ़र्स मिलते हैं। इनसे आप सीधे कैशबैक पाकर या डिस्काउंट से पैसे बचाकर अप्रत्यक्ष रूप से कमाई कर सकते हैं।
निष्कर्ष
क्रेडिट कार्ड सिर्फ खर्च करने का साधन नहीं है बल्कि समझदारी से इस्तेमाल करने पर यह कमाई और बचत का जरिया भी बन सकता है। रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक ऑफ़र, डिस्काउंट और रेफ़रल बोनस जैसे फ़ायदे आपको रोज़मर्रा के खर्चे से अतिरिक्त वैल्यू दिलाते हैं।
हालाँकि, ध्यान रहे कि क्रेडिट कार्ड का फायदा तभी है जब आप समय पर पूरा बिल चुका दें और अनावश्यक कैश विदड्रॉल से बचें। सही प्लानिंग और ऑफ़र्स का इस्तेमाल करके आप न सिर्फ अपने खर्चे कम कर सकते हैं बल्कि हर महीने छोटी-छोटी सेविंग्स को मिलाकर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं क्रेडिट कार्ड से पैसे कमाने के तरीके और Credit Card Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में आपको अच्छे से पता लग गया होगा। अगर आपके सर्किल में किसी के पास भी क्रेडिट कार्ड है तो यह पोस्ट उसे जरुर शेयर करें।
ये भी पढ़ें:-
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
- कम टाइम में ज्यादा पैसे कैसे कमाए
- 12th के बाद पैसे कैसे कमाए
- बाइक से पैसे कैसे कमाए

निशा PositiveMindHindi की संस्थापक हैं और यहाँ प्रकाशित अधिकांश कंटेंट उन्हीं की सोच है। 50K+ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और 10K+ पिनटेरेस्ट फैंस के साथ, वे ऑनलाइन पैसे कमाने, साइड हसल शुरू करने और अपने सफर में मोटिवेटेड रहने के प्रैक्टिकल टिप्स साझा करती हैं। इनका लक्ष्य है कि लोग घर बैठे ही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। इनके काम को यहाँ फॉलो करें।