mCent Se Paise Kaise Kamaye | MCent App से पैसे कैसे कमायें?

हेल्लो दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको mCent browser के बारे में बताने वाले हैं mCent App kya hai, mCent se paise kaise kamaye, mCent App से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इत्यादि। अगर आप mCent ब्राउज़र की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें।

mCent क्या है?

mCent एक ब्राउज़र है जहाँ आप ब्राउज़िंग करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आप काफी समय से इन्टरनेट का उपयोग कर रहे हैं तो आपने UC Browser के बारे में जरुर सुना होगा हो सकता है आपमें से बहुत से लोगो ने पैसे कमाने के लिए UC browser का उपयोग भी किया हो।

एक समय पर UC Browser का काफी नाम था। लेकिन UC ब्राउज़र पर यूजर का डाटा चुराने और गैरकानूनी चीजों को प्रमोट करने के काफी आरोप लगे, जिस वजह से इस ब्राउज़र को बंद कर दिया गया। उसी समय एक नया ब्राउज़र मार्किट में आया जिसका नाम था mCent.

mCent ने UC browser बंद होने पर इसे एक opportunity के रूप में देखा और mCent ब्राउज़र को लांच किया। कोई भी व्यक्ति अगर mCent ब्राउज़र को डाउनलोड करके किसी दुसरे व्यक्ति को शेयर करता है तो वह इससे पैसे भी कमा सकता है। 

mCent browser से पैसे कैसे कमाए ये जानने से पहले आपकी जानकारी के लिए बतादें की mCent App से कमाए पैसों का उपयोग सिर्फ आप अपने मोबाइल का रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं। 

अगर आप यह सोच कर mCent browser का उपयोग करना चाहते हैं की इससे आप अपना खर्चा निकाल लेंगे या थोड़े पैसे कमा लेंगे तो ये ऐप आपके लिए नहीं है। क्योंकि इस ऐप से कमाए पैसो का सिर्फ मोबाइल रिचार्ज हो सकता है इसे आप Paytm या फिर बैंक में ट्रान्सफर नहीं कर सकते हैं।

अगर आप सिर्फ मोबाइल रिचार्ज के लिए mCent App का उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे हमने इस ऐप को कैसे डाउनलोड करना है और इससे पैसे कैसे कमाने हैं इसकी पूरी जानकारी दी है।

mCent App की बेसिक डिटेल्स:-

ऐप का नाम mCent Browser – Recharge Brows
ऐप साइज़46 MB
डाउनलोड1Cr+
रेटिंग2.9
केटेगरीCommunication
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS, Android
डेवलपरmCent
ऐप डाउनलोडयहाँ क्लिक करें

mCent App को डाउनलोड कैसे करें?

mCent App को डाउनलोड करना बाकी ऐप्स की तरह ही आसान काम है, लेकिन फिर भी आपको इस ऐप को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  2. अब सर्च बार में टाइप करें mCent.
  3. अब आपके सामने mCent Browser Install करने का बटन आ जायेगा उसपर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते हैं आपके फ़ोन में mCent App डाउनलोड हो जायेगा।

अब आप mCent ब्राउज़र का उपयोग कर सकते हैं।

mCent Se Paise Kaise Kamaye?

mCent ब्राउज़र से पैसे कमाने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  1. mCent से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसपर एक अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  2. अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप अपने  फ़ोन नंबर का उपयोग करें।
  3. इसके बाद आपसे भाषा सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, अपनी भाषा को सेलेक्ट करें।
  4. अब आपके सामने आपका Dashboard ओपन हो जायेगा, जहाँ आपको पॉइंट्स के रूप में पैसा मिलेगा।
  5. mCent ब्राउज़र से आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं पहला इस ऐप को शेयर करके दूसरा यहाँ ब्राउज़िंग करके।

इस तरह आप mCent App से पैसे कमा सकते हैं।

नोट:- इस समय mCent App पर लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है, इसलिए हमने आपके साथ कोई भी स्क्रीनशॉट शेयर नहीं किया है, भविष्य में जैसे ही ये दिक्कत ठीक होती है तो हम इस पोस्ट को अपडेट करेंगे और स्क्रीनशॉट के साथ आपको पूरा प्रोसेस दुबारा से बताएँगे।

mCent App से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

एमसेंट क्या है?

एमसेंट एक ब्राउज़र है, जहाँ आप ब्राउज़िंग करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

mCent से कमाई कैसे करें?

mCent से कमाई करने के लिए आपको एमसेंट ऐप को शेयर करना होगा और ज्यादा से ज्यादा इस ऐप का उपयोग करना होगा, जिसके बदले आपको कुछ पॉइंट्स मिलेंगे जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन का रिचार्ज कर सकते हैं।

क्या mCent ऐप वैध है?

जी हाँ mCent एक वैध ऐप है।

mCent ब्राउज़र अभी भी काम कर रहा है।

mCent ब्राउज़र फ़िलहाल काम नहीं कर रहा है।

निष्कर्ष – mCent App से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको एमसेंट क्या है (mCent kya hai), mCent app कैसे डाउनलोड करें, mCent se paise kaise kamaye इसकी पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं पोस्ट आपको पसंद आई होगी और इससे आपको हेल्प मिली होगी।

फिर भी पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द ही आपके कमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे।

अंत में यही कहना चाहेंगे की mCent App से आप सिर्फ फ्री रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन अगर आप अपना खर्च या फिर घर का खर्चा निकालने के लिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरुर पढ़नी चाहिए – स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए, इस पोस्ट में हमने ऐसे बहुत से तरीके बताये हैं जिनसे आप महीने का लाखो रूपए तक कमा सकते हैं।

पोस्ट में बताये गए सभी तरीके genuine हैं आपको जो भी तरीका अपने हिसाब से सही लगता है आप उसी तरीके से शुरुआत कर सकते हैं।

पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment