Cash4offers Se Paise Kaise Kamaye | ऑनलाइन काम करके Cash4Offers से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको Cash4offers क्या है और Cash4offers Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में डिटेल में बताएँगे अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो इस पोस्ट के बाद यह पोस्ट जरुर पढ़ें स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए। 

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं समझ आ रहा किस तरह पैसे कमाए तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें, क्योंकि इस तरीके से आप बिना किसी स्किल के अपने मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे Cash4offers वेबसाइट क्या है, Cash4offers में अकाउंट कैसे बनायें, Cash4offers Se Paise Kaise Kamaye, Cash4offers से पैसे कैसे निकालें और Cash4offers के फायदे और नुकसान क्या हैं।

Cash4offers क्या है? (What Is Cash4Offer In Hindi)

Cash4offers Se Paise Kaise Kamaye

Cash4offers एक पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जिसे 2003 में बनाया गया था। इस वेबसाइट पर आप ऑफर्स को पूरा करने के साथ टास्क को पूरा करके भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे की दिए गए सर्वे को पूरा करके, ऑनलाइन गेम खेलकर, ईमेल पढ़कर, अपने दोस्तों को Cash4offers को रेफेर करके इत्यादि।

इन सभी तरीको से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में हमने नीचे डिटेल में बताया है, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं की Cash4offers में अकाउंट कैसे बनायें।

Cash4offers में अकाउंट कैसे बनायें?

Cash4offers वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Cash4offers par account kaise banaye
  1. आप सबसे पहले cash4offers.com पर जाएँ।
  2. इस वेबसाइट को ज्वाइन करने के लिए आपको इसके होम पेज पर एक फॉर्म दिखेगा, जैसा ऊपर इमेज में दिखाया गया है इसमें पूछी गयी सभी डिटेल्स भर दें।
  3. First Name में आपका नाम आएगा।
  4. Email में अपना ईमेल पता भरें।
  5. Password में अपनी पसंद का पासवर्ड डालें, आपका पासवर्ड 4 से 10 characters का होना चाहिए।
  6. इसके बाद Street, City भरें, State में by default Non US & Canada ही रहने दें।
  7. अंत में Zip कोड डालकर, Cash4offers की Membership policy के सामने बने चेक बॉक्स को टिक करें और Join For Free पर क्लिक करदें।
  8. अब आपकी रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक verification ईमेल आएगा, आपको अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करवाना है।
  9. ईमेल वेरीफाई करवाते ही आपका cash4offers अकाउंट बन जायेगा, आप अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर Cash4offers वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
  10. दिए गए टास्क को पूरा करके आप cash4offers से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Cash4Offers Se Paise Kaise Kamaye?

चलिए अब आते हैं अपने मेन टॉपिक पर, Cash4offers से पैसे कमाने के लिए आप कई तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं नीचे हमने Cash4offers से पैसे कमाने के 5 तरीके बताये हैं।

1. Cash4offers पर Sign Up करके पैसे कमाए

जी हाँ, दोस्तों आप Cash4offers पर sign up करके $5 कमा सकते हैं। जैसे ही आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाता है तो आपके Cash4offers खाते मे आपको 5 डॉलर प्राप्त हो जाते हैं।

2. Survey में Participate करके Cash4offers से पैसे कमाए

दोस्तों, यहाँ आपको सर्वे में पूछे गए सवालो का जवाब देना होता है जिसके आपको पैसे मिलते हैं। Survey में आपसे आसान से सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देने पर आपको $1 से $2 और कभी-कभी तो $3 से $5 भी भगतान किया जाता है। इन सर्वे को देखने के लिए आप Cash4offers में Cash Survey के Option में जा सकते हैं।

3. ऑनलाइन गेम खेलकर Cash4offers से पैसे कमाए

Cash4offers में आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको Cash game वाले आप्शन में जाना है। इसके बाद आपको यहाँ वो सभी गेम्स दिख जायेंगे जिन्हें खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं।

4. Paid Email के द्वारा Cash4offers से पैसे कमाए

Cash4offers पर अकाउंट बनाने के बाद आपके रजिस्टर ईमेल आईडी पर कुछ Emails आना शुरू हो जाते हैं जो की paid होते हैं। मतलब उन सभी Emails को पढ़ने पर आपको कुछ न कुछ पैसे मिलते हैं। तो आप इन सभी ईमेल को पढ़कर भी cash4offers से पैसे कमा सकते हैं।

5. Cash4offers को Refer करके पैसे कमाए

दोस्तों, जैसा की आपने देखा होगा बहुत से ऐप को Refer करने पर पैसा मिलता है ठीक उसी तरह अगर आप Cash4offers को अपने दोस्तों को Refer करते हैं तो आप Per Refer $3 कमा सकते हैं।

Refer करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते हैं जैसे की कोई आपके द्वारा शेयर किये गए लिंक से Cash4offers पर अकाउंट बनाता है तो आपको उस रेफेर का पैसा मिलता हैं।

तो दोस्तों ऊपर बताये गए तरीको से आप आसानी से Cash4offers से पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आपके पास कोई अलग से स्किल होनी भी जरुरी नहीं है।

Cash4offers से पैसे कैसे निकालें? (Cash4Offers Payment Method In Hindi)

Cash4offers वेबसाइट से पैसे निकालने के लिए आपको कुछ बातो का पता होना जरुरी है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • Cash4offers से पैसे निकालने के लिए आपके पास PayPal अकाउंट होना जरुरी है, अगर आपके पास PayPal खाता नहीं है तो सबसे पहले अपना खाता बना लें।
  • पैसे निकालने के लिए आपके Cash4offers अकाउंट में कम से कम $35 होने जरुरी हैं, उसी के बाद आप पैसे निकाल सकते हैं।
  • $35 होते ही आपको Cash4offers वेबसाइट में My Account वाले Option पर Request Payment पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ PayPal का आप्शन दिख जायेगा, आप अपने पैसे यहाँ से withdraw कर सकते हैं।
  • First Payment मिलने में लगभग एक महीने का समय लगता है। पेमेंट मिलने के बाद आप यहाँ Gold member बन जाते हैं, जिसके चलते आपको कुछ Extra Rewards भी मिलते हैं।
Cash4offers के फायदे (Benefits of Cash4offers In Hindi)
  1. यहाँ आप बिना स्किल के पैसे कमा सकते हैं।
  2. $5 का sign up बोनस मिलता है।
  3. आसान से Task पूरा करके पैसे कमा सकते हैं।
  4. Refer करने का Per Refer $3 मिलता है।
Cash4offers के नुकसान (Disadvantages of Cash4offers In Hindi)
  1. यहाँ आप ज्यादा मेहनत में कम पैसे कमा पाएंगे।
  2. इस तरीके से आपको कुछ सीखने को नहीं मिलेगा।
  3. कम से कम $35 होने पर ही पैसे निकाल सकते हैं, जिसको पूरा करने में आपको काफी समय लगेगा।

Cash4offers से पैसे कमाने का विडियो

Cash4offers से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
Cash4offers से पैसे कमाना आसान है?

जी नहीं, यहाँ आपको कोई स्किल की जरुरत नहीं है लेकिन पैसे कमाने के लिए यहाँ आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

क्या Cash4offers स्कैम है?

नहीं Cash4offers स्कैम नहीं है, लेकिन इससे पैसे कमा पाना आसान काम नहीं है।

Cash4offers से कब पैसे निकाल सकते हैं?

Cash4offers से $35 होने के बाद पैसे निकाल सकते हैं।

निष्कर्ष – Cash4Offers से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Cash4offers क्या है, Cash4offers पर अकाउंट कैसे बनाये, Cash4offers se paise kaise kamaye, इसके फायदे और नुक्सान क्या हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है। अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

अंत में यही कहना चाहेंगे Cash4Offers से पैसे कमाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी इससे बेहतर है की आप कोई एक स्किल सीखें जैसे की ब्लॉग्गिंग, विडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग इत्यादि। जिसे सीखने के साथ-साथ आप अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

अगर इस पोस्ट से आपको कुछ हेल्प हुई तो सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment