Koo App Se Paise Kaise Kamaye? (महीने का 15 से 20 हज़ार)

दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम Koo App Kya Hai, Koo App Se Paise Kaise Kamaye? इस टॉपिक पर विस्तार में चर्चा करेंगे। अगर आप भी Koo एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप आज का हमारा यह आर्टिकल पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम Koo App से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बताएँगे और आपको समझाएंगे कि आप किस प्रकार से Koo एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों बढ़ते हैं आर्टिकल की तरफ आपका ज्यादा समय न लेते हुए। 

आज के समय में आपको ऐसी काफी सारी एप्लीकेशनने मिल जाएगी जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन हर एक व्यक्ति के मन में यही सवाल रहता है कि आखिर क्या ये एप्लीकेशन हमें सच में पैसे देती है या नहीं।

तो दोस्तों उन एप्लीकेशनों के बारे में तो कोई भी आपको सच्चाई नहीं बताता लेकिन आज हम Koo एप्लीकेशन के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।


Koo App क्या है?

दोस्तों जिस प्रकार से लोगों की ट्विटर के लिए लोकप्रियता है वैसे ही धीरे-धीरे लोगों की लोकप्रियता Koo एप्लीकेशन के प्रति भी बढ़ने लगी है, क्योंकि Koo एप्लीकेशन भारत की एप्लीकेशन है जो कि ट्विटर की तरह कार्य करती है, इस पर आप 280 शब्द का ट्वीट कर सकते हैं।

यहां पर आपको 10 से अधिक भाषाएं देखने को मिलेगी जिसमें से आप आप किसी भी भाषा में पोस्ट पर ट्वीट कर सकते हैं, यहां पर आप दूसरों के ट्वीट्स को लाइक कर सकते हैं उन पर रिट्वीट कर सकते हैं और ट्वीट पर अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकते हैं।

Koo एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य है कि भारतीय लोगों को अपनी मातृभाषा के अंदर विचार व्यक्त करने का एक प्लेटफार्म मिले, जो की उनका उद्देश्य पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है।

क्योंकि इस ऐप पर 100 मिलियन से भी अधिक यूजरस आ चुके हैं और यह यूजरस Koo एप्लीकेशन को यूज़ करके काफी ज्यादा खुश हैं, और यही कारण है की Koo एप्लीकेशन भारत में तेजी से बढ़ रही है।

Founder अप्रमेया राधाकृष्ण, मयंक बिदवताका
OwnerBombinate Technologies Pvt. Ltd.
LaunchedMarch 2020
Websitehttps://www.kooapp.com/
AppAndroid and iOS
Android Users1 Crore+ Downloads 
App Size38 MB
Rating4.3

Koo App Se Paise Kaise Kamaye?

Koo एप्लीकेशन के बारे में तो आपको आर्टिकल पढ़कर काफी कुछ जानकारी मिल गई होगी, तो चलिए अब हम आते हैं हमारे आज के मुख्य बिंदु के ऊपर की Koo App Se Paise Kaise Kamaye? तो दोस्तों अगर आप भी Koo एप्लीकेशन की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी बिंदुओं को अच्छे से फॉलो जरूर करें।

Refer and Earn:-

Koo एप्लीकेशन से पैसे कमाने का यह तरीका सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि जब आप Koo एप्लीकेशन के एक नए यूजर बनते हैं तो आपको पैसे कमाने के लिए इस तरीके से अच्छा कोई भी तरीका नहीं मिल सकता इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि Refer and Earn फीचर का यूज़  करके आप पैसे कमा सकते हैं।

रेफर एंड अर्न फीचर से पैसे कमाने के लिए आपको Koo एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के पास शेयर करना पड़ेगा। जब आपके दोस्त आपके लिंक से Koo एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अपना खाता बनाते है, तो आपको Koo एप्लीकेशन की तरफ से ₹100 तक एक रेफर पर दिए जाते हैं। यानी कि आप Koo एप्लीकेशन को रेफर करके दिन के ₹500 से ₹600 बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

Quizzes और Contest:-

Koo एप्लीकेशन के ऊपर पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं जिनमें से Quiz एंड Contest तरीका भी एक अच्छा तरीका है, अगर आपको देश दुनिया की अच्छी नॉलेज है तो इस तरीके का यूज़ कर के भी आप पैसे कमा सकते हैं।

Koo एप्लीकेशन अपने यूजर्स के लिए Quiz प्रतियोगिता आयोजित करती रहती है और तरह-तरह के Contest भी आयोजित करती है, जिसमें भाग लेकर आप Koo एप्लीकेशन के कोइंस जीत सकते हैं और इन कोइंस को आप बड़ी आसानी में पैसों में कन्वर्ट कर सकते हैं, Koo एप्लीकेशन का एक कॉइन ₹1 के बराबर होता है।

Ads:-

जब आप Koo एप्लीकेशन के एक पुराने यूजर बन जाते हैं और आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आपकी पोस्ट पर ऐड आने लग जाती है, और जब भी कोई यूजर उस ऐड पर क्लिक करता है तो Koo एप्लीकेशन उसके बदले में आपको पैसे देता है। तो इस प्रकार से आप Koo एप्लीकेशन से ऐड की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing:-

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप हर एक प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते हैं और इसी तरीके का यूज़ कर के आप Koo एप्लीकेशन से भी पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक अपनी पोस्ट के ऊपर डालना पड़ेगा। जब कोई भी Koo यूजर आपके लिंक से शॉपिंग करेगा, तो उसके बदले में आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा और इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी Koo एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं।

Selling Your Account:-

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो की Koo एप्लीकेशन के ऊपर अपने काफी सारे अकाउंटस बना लेते हैं और उन सभी पर डेली पोस्ट अपलोड करके और अच्छी खासी मेहनत करके वे इन अकाउंट्स पर फॉलोवर हासिल कर लेते हैं।

जब आपके Koo अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर हो जाते हैं तो आप अपने इस अकाउंट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं और इस तरीके का यूज़ करके काफी सारे लोग पैसे कमा रहे हैं।


Koo App से पैसे कमाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें?

अगर दोस्तों आप एप्लीकेशन से पैसे कमाने के तरीकों को पढ़ चुके हैं तो इस बिंदु को भी आप ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हमने कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिनका आपको ध्यान रखना जरूरी है।

  1. Koo एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के बाद एक ऐसी कैटिगरी को चुने जिस पर आपको अच्छी खासी नॉलेज हो और उस पर आप एक अच्छी पोस्ट तैयार कर सकें।
  2. जब आप Koo एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो अकाउंट बनाने के बाद आपको एक समय का निर्धारण करना है और निर्धारित समय पर आपको अपने अकाउंट पर पोस्ट डालनी है।
  3. पोस्ट अपलोड करने से पहले आप उस पर अच्छी प्रकार से रिसर्च करें और रिसर्च करने के बाद ही एक अच्छी पोस्ट अपलोड करें।

Koo App डाउनलोड कैसे करें?

Koo ऐप को आप दो प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं, Koo एप्लीकेशन आपको एंड्राइड एंड IOS दोनों के लिए मिल जाएगी, Koo ऐप को हम प्ले स्टोर और इसकी ऑफिशल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए हम दोनों तरीकों को स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

Koo App Play Store से डाउनलोड कैसे करें?
  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के अंदर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  2. प्ले स्टोर ओपन करने के बाद सर्च बर पर क्लिक करें और Koo एप्लीकेशन लिखकर सर्च करें।
  3. जब आप इस एप्लीकेशन को सर्च करेंगे तो सबसे पहले आपको Koo एप्लीकेशन दिखाई दे जाएगी जिस पर आपको मिलियंस में डाउनलोडस दिखाई देंगे। 
  4. अब आपको उस एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है।
  5. जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपको वहां पर एक इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा।
  6. इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करते ही Koo एप्लीकेशन आपके फोन में डाउनलोड हो जाएगी।
कू ऐप वेबसाइट से डाउनलोड कैसे करें?
  1. सबसे पहले Koo एप्लीकेशन की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें।
  2. जैसे ही आप Koo एप्लीकेशन की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे तो वहां पर आपको डाउनलोड का आप्शन दिखाई देगा।
  3. अगर आप एंड्राइड यूजर हैं तो आपको Google Play वाले बटन पर क्लिक करना है।
  4. अगर IOS यूजर हैं तो App store वाले बटन पर क्लिक करना है।
  5. जैसे ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे तो Koo एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड हो जाएगी। 

Koo App पर अकाउंट कैसे बनायें?

दोस्तों आर्टिकल के अंदर हमने Koo ऐप के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल कर ली, हमने Koo ऐप से पैसे कमाने से लेकर Koo ऐप कैसे डाउनलोड करें, इन सभी टॉपिक के ऊपर डिटेल में चर्चा कर ली।

लेकिन जब तक हमें Koo ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं, इसके बारे में ही जानकारी नहीं होगी तब तक ऊपर दी गई जानकारी अधूरी है, तो चलिए जानते हैं कि किस प्रकार से Koo ऐप के ऊपर अकाउंट बनाया जाता है।

  1. सबसे पहले Koo एप्लीकेशन को ओपन करें।
  2. Koo एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको वहां पर Login का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  3. अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है। (आप चाहें तो अपने जीमेल अकाउंट से भी कू ऐप पर अकाउंट बना सकते हैं।)
  4. अब Next के बटन पर क्लिक करें।
  5. Next के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी डालने के बाद वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
  6. मांगी गई जानकारी सही से डालें।
  7. अब आपसे पासवर्ड बनाने के लिए बोला जायेगा, अपना एक अच्छा सा पासवर्ड बनाएं। 
  8. अब Create Account के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

तो दोस्तों इन आसान से स्टेप्स को फॉलो कर के आप बड़ी ही आसानी से Koo ऐप पर अकाउंट बना सकते हैं।


कू ऐप से सम्बंधित सवाल जवाब (FAQS)
क्या हम कू ऐप से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ आप कू ऐप से कई तरीकों से पैसे कमा सकते है जैसे की रेफेर एंड अर्न, एफिलिएट मार्केटिंग, Ads और Quizzes की मदद से।

कू ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

कू ऐप का उपयोग अपने मेसेज को जनता तक पहुँचाने के लिए किया जाता है।

कू ऐप के कितने यूजर हैं?

अप्रैल 2023 में कू ऐप के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या घटकर लगभग 3.1 मिलियन रह गई है।


निष्कर्ष

यहाँ हमने Koo App Se Paise Kaise Kamaye, कू ऐप से पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या हैं सभी के बारे में डिटेल में जानकारी दी है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के हजारो तरीकें हैं लेकिन यहाँ हमने कू ऐप से पैसे कमाने के तरीके आप लोगो के साथ शेयर किये हैं, जिन्हें फॉलो करके आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment