Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye | महीने का 35 से 40 हज़ार

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको Instagram reels क्या है, Instagram Reels se paise kaise kamaye, इन्स्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के तरीके क्या है इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं।

इससे पहले वाली पोस्ट में हमने आपको बताया था Tiki ऐप से पैसे कैसे कमाए और Zili ऐप से पैसे कैसे कमायें। अगर आप शोर्ट विडियो बनाते हैं तो इन दोनों पोस्ट को जरुर पढ़ें। चलिए अब विस्तार से इन्स्टाग्राम रील्स के बारे में जानते हैं।

Table of Contents

Instagram Reels क्या है?

Instagram Reels शोर्ट विडियो शेयरिंग फीचर है, जो की इन्स्टाग्राम द्वारा 5 अगस्त 2022 को लांच किया गया था। यहाँ आप 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक की शोर्ट विडियो अपलोड कर सकते हैं।

कुछ समय पहले तक शोर्ट विडियो ऐप में TikTok का बोलबाला था, लेकिन जब भारत सरकार ने TikTok समेत 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया। तब इन्स्टाग्राम ने अपना ये नया फीचर लांच किया जिसका नाम Instagram Reel रखा। 

टिकटोक बैन होने के बाद ज्यादातर यूजर Instagram reel फीचर का उपयोग करने लगे। इससे इन्स्टाग्राम को 2 बड़े फायदे हुए, एक इन्स्टाग्राम के यूजर तेज़ी से बढ़ने लगे दूसरा इन्स्टाग्राम पर लोग ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगे जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गयी।

अगर बात की जाए Instagram Active Users की तो आज के समय में Instagram के 100 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं। अब इससे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा ही सकते हैं।

नीचे हमने Instagram ऐप की बेसिक डिटेल्स दी हैं:-

ऐप का नाम Instagram
ऐप साइज़43 MB
डाउनलोड100 Cr+
रेटिंग4.3
केटेगरीSocial

Instagram किस देश का है?

Instagram को San Francisco में developed किया गया था, इसे 6 अक्टूबर 2010 में मार्किट में लांच किया गया। लेकिन 2012 में फेसबुक द्वारा 1 बिलियन डॉलर में इन्स्टाग्राम को खरीद लिया गया, इसका ऑफिस अब संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।

Instagram Reels को किसने बनाया?

Instagram Reels को फेसबुक कंपनी द्वारा 2020 में लांच किया गया था, इस कंपनी का नाम अब Meta है। 

Instagram Reels ऐप कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों, अगर आप भी reels बनाकर अपलोड करना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बतादें इसके लिए आपको कोई अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है। Instagram app पर ही आपको Reel का फीचर दिया गया है, जिसका उपयोग करके आप इन्स्ताग्राम रील अपलोड कर सकते हैं।

अगर आपके Instagram app में आपको Reel का आप्शन नहीं दिखाई दे रहा है तो सबसे पहले आप अपना Instagram app update करें, ऐप को अपडेट करते ही यह फीचर आपके इन्स्टाग्राम में आपको दिखाई दे जायेगा।

Instagram Reels कैसे बनायें?

Instagram reels बनाना काफी आसान काम है, आज कल इन्टरनेट पर एक से एक शोर्ट विडियो ऐप मौजूद हैं जिनपर शोर्ट विडियो बनाने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही रहती हैं। 

नीचे हमने आपको Instagram Reels बनाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है:-

  • Step 1. सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Instagram ओपन करें।
  • Step 2. अब आपको ऊपर की तरफ + का आइकॉन दिखेगा इस पर क्लिक करें।
  • Step 3. अब आपको काफी सारे आप्शन दिखेंगे आपको Reel पर क्लिक करना है।
  • Step 4. क्लिक करते ही आपके सामने आपका कैमरा ओपन हो जायेगा, आप फ़िल्टर, म्यूजिक या फिर जिस भी ऑडियो पर आपको रील बनानी है उसे सेलेक्ट करें।
  • Step 5. रील के बाकी फीचर को भी आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं।
  • Step 6. सभी चीज़े ढंग से सेट करने के बाद आप Done पर क्लिक करके विडियो को शेयर कर दें।
  • Step 7. अगर आपने पहले से कोई शोर्ट विडियो बना रखी है बस उसको अपलोड करना है तो, आप नीचे + के आइकॉन पर क्लिक करके उस विडियो को अपलोड करके Done करें और फिर शेयर कर दें।

इस तरह से आप Instagram पर रील बना सकते हैं या फिर पहले से बनायीं गयी विडियो को अपलोड भी कर सकते हैं।

Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye?

Instagram Reels से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, लेकिन आपको बतादें इन्स्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके कम से कम 10K यानी की 10 हज़ार फोल्लोवेर्स होने जरुरी हैं। ऐसा नहीं है की आप इससे कम फोल्लोवेर्स में पैसे नहीं कमा सकते, अगर आपकी Targeted Niche है तो आप कम फोल्लोवेर्स में भी पैसे कमा सकते हैं।

इन्स्टाग्राम रील से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसी की Paid Partnership, Affiliate Marketing, Paid Promotion, Refer & Earn, Instagram Account सेल करके, खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके। इन सभी तरीको के बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

1. रील बनाकर Paid Partnership से पैसे कमाए

दोस्तों, अगर Instagram पर आपके हजारो या लाखो में फोल्लोवेर्स हैं तो आप रील बनाकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप शोर्ट विडियो में अपना चेहरा दिखा कर विडियो बनाते हैं तो आपकी एक Face value बन जाती है, और अगर आप बिना चेहरा दिखाए ब्रांड पेज चलाते हैं तो भी आपकी एक अलग पहचान होती है।

ऐसे में बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको Paid partnership के लिए संपर्क करती हैं और आपके फोल्लोवेर्स और engagment के हिसाब से आपको पैसे ऑफर करती है। आप पैसो को अपने हिसाब से बातचीत करके ज्यादा भी करवा सकते हैं यह टोटली आपकी बातचीत पर निर्भर करता है।

Paid partnership में आपको इनकी कम्पनी का जो भी प्रोडक्ट ये बताते हैं उसकी एक शोर्ट विडियो यानी की रील बनाकर अपने पेज पर शेयर करनी होती है जिसका पैसे आपको मिलता है। इस तरह आप रील बनाकर paid partnership से पैसे कमा सकते हैं।

2. रील बनाकर Affiliate Marketing से पैसे कमायें

एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी भी E-commerce कंपनी जैसे की Amazon, Flipkart, Myntra, Meesho का affiliate program ज्वाइन करना होता है। जिससे आप इनका प्रोडक्ट प्रमोट करके या फिर अपने बायो में एफिलिएट लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए कम्पनी का प्रोडक्ट सेल होना जरुरी है। मानलिजिये आप Amazon का कोई प्रोडक्ट प्रमोट करते हैं और उसका एफिलिएट लिंक अपने बायो में लगा देते हैं तो जब भी कोई व्यक्ति आपकी बायो के लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है।

इस तरह से आप एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का हज़ारो-लाखो रूपए कमा सकते हैं। आपके जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स होंगे उतना ही पैसा आप इन्स्टाग्राम रील से कमा सकते हैं।

3. Paid Promotion करके Instagram Reel से पैसे कमाए

दोस्तों, आप कम फोल्लोवेर्स वाले या फिर नए क्रिएटर के अकाउंट को प्रमोट करके भी रील से पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग ऑनलाइन बिज़नस वर्क के लिए भी रील प्रमोशन करवाते हैं। इस तरह आप रील के द्वारा paid promotion करके पैसे कमा सकते हैं।

जितने भी तरीके हम आपको बता रहे हैं यह सभी तरीके अच्छे से काम करते हैं। इनमे से कुछ तरीको का उपयोग हम भी अपने Instagram Page के लिए कर रहे हैं।

अगर आपने अबतक हमे Instagram पर फॉलो नहीं किया तो नीचे बटन पर क्लिक करके जरुर फॉलो करें।

4. Refer & Earn करके रील से पैसे कमाए 

बहुत से ऐप को रेफेर करने पर प्रति रेफेर ₹200 से ₹300 और कभी कभार तो ₹800 से ₹1200 तक मिलते हैं। ऐसे में आप अपने Instagram page और रील के द्वारा ऐप को Refer करके पैसे कमा सकते हैं। 

नीचे हमने आपको Best Refer & Earn App List शेयर की है:-

  1. Groww
  2. Upstox
  3. RozDhan
  4. EarnKaro
  5. Meesho
  6. PayTm Money
  7. Google Pay
  8. MobiKwik
  9. Zerodha
  10. 5Paisa
5. Instagram Account सेल करके रील से पैसे कमाए

इस तरीके से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं, अगर आपके एक से ज्यादा Instagram Pages हैं तो आप उनको सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

बहुत से ऐसे लोग हैं जो पुराने Instagram pages को खरीदकर आगे किसी और को ज्यादा पैसो में बेच देते हैं। अगर आपके Instagram page पर लाखो में फोल्लोवेर्स हैं तो आपको इसके काफी अच्छे पैसे मिल सकते हैं।

यह तरीका केवल उन लोगो के लिए हैं जो कई पेजेज को एक साथ चलाते हैं या किसी भी वजह से पेज को बेचना चाहते हैं। आप एक रील बनाकर डाल सकते हैं की आपको यह पेज बेचना है। इस तरह आप Instagram reel से अकाउंट सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

6. खुद के प्रोडक्ट को प्रमोट करके Instagram Reel से पैसे कमाए

आगर आपका कोई प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं तो उस प्रोडक्ट को आप Instagram reel के द्वारा प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके से जितनी भी सेल होगी उसका पूरा प्रॉफिट आपका ही रहेगा, तो अगर आप Instagram रील पर अपना प्रोडक्ट प्रमोट करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आराम से कमा सकते हैं।

Instagram Reels से जुड़े सवाल जवाब
क्या हम इंस्टाग्राम रील से पैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ बिल्कुल कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके Instagram पेज पर कम से कम 10 हज़ार फोल्लोवेर्स होने जरुरी हैं।

इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं?

इंस्टाग्राम का खुद का कोई Direct Monetization नहीं है, यहाँ आपके 10K फोल्लोवेर्स होने के बाद आप Paid Promotion, Affiliate Marketing, Paid Partnership, Refer & Earn, Instagram account sale करके पैसे कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम में वीडियो बनाने से क्या मिलता है?

इंस्टाग्राम में वीडियो बनाने से आपके ज्यादा फोल्लोवेर्स होने पर आपको दौलत और शौहरत दोनों मिलती है।

भारत में इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए?

भारत में इंस्टाग्राम रील से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोल्लोवेर्स कम से कम 10 हज़ार करने हैं, उसके बाद आप Paid promotion, Paid partnership, Affiliate Marketing, Refer & Earn करके पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष – इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, अगर आप Instagram पर लगातार मेहनत करते हैं तो आप Instagram से महीने का लाखो रूपए तक आराम से कमा सकते हैं। बस यहाँ आपको लगातर काम करने की जरुरत है। 

इन चीजों में थोड़ा समय लगता है, अगर आप कहीं कोई कोर्स भी करते हैं तो वहां भी आपको कम से कम 6 महीने या फिर 1 साल पढ़ाई करनी पड़ती है तब जाके कुछ सीखने को मिलता है। यहाँ आपको सीखने के साथ-साथ पैसे भी मिलेंगे।

इस पोस्ट में हमने आपको Instagram Reels se paise kaise kamaye, Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इसकी पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं पोस्ट से आपको काफी हेल्प मिली होगी।

अगर आपकी नज़र में या आपके फॅमिली में ऐसे लोग हैं जो दुसरे शोर्ट विडियो ऐप पर वीडियोस शेयर करते हैं, लेकिन Instagram reel पर काम नहीं कर रहे हैं तो आप उन्हें यह पोस्ट जरुर शेयर करें। जिससे वह भी उनके द्वारा बनायीं गयी वीडियोस डालकर पैसे और नाम कमा सकें।

दोस्तों, आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में भी जुड़ सकते है।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment