Airtel Thanks App Se Paise Kaise Kamaye | एयरटेल थैंक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको Airtel Thanks App क्या है, Airtel Thanks App se paise kaise kamaye इसके बारे में डिटेल में बताने वाले हैं।

अब तक इस ब्लॉग पर हम आपके साथ बहुत से पैसे कमाने के तरीके शेयर कर चुके हैं, लेकिन आज की पोस्ट कुछ ज्यादा खास है क्योंकि इस तरीके से हर एक एयरटेल यूजर अपने मोबाइल से पैसे कमा सकता हैं।

Airtel Thanks App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपका ये जानना जरुरी है आखिर एयरटेल थैंक्स ऐप क्या है, तो चलिए बिना देरी किये इस पोस्ट को शुरू करते हैं।

Airtel Thanks App क्या है?

Airtel Thanks App एयरटेल कंपनी द्वारा बनाया गया ऐप है जो की एयरटेल के सभी उत्पाद को एक जगह से मैनेज करने की सुविधा प्रदान करता है।

एयरटेल थैंक्स ऐप से आप अपने फ़ोन का रिचार्ज, बिजली और पानी का बिल आसानी से भर सकते हैं, इसके अलावा यहाँ आपको Airtel Payment Bank का आप्शन भी मिलता है जिसमे आप अपना saving account कुछ ही मिनट में fingerprint scan की मदद से ओपन कर सकते हैं।

इस ऐप से आप किसी को भी UPI से पेमेंट भेज सकते हैं। इसके अलावा आप एयरटेल थैंक्स ऐप के द्वारा eGift cards जैसे की shopping Vouchers, Travel Vouchers इत्यादि भी भेज सकते हैं। 

यहाँ आप अपने Current plan की expiry date, बचा हुआ इन्टरनेट डाटा, बैलेंस और अपना मोबाइल नंबर भी चेक कर सकते हैं। 

वर्तमान में एयरटेल के 354.86 million एक्टिव यूजर हैं, जो की दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में आपको भी Airtel Thanks App Download करना चाहिए, जिससे आप अपने प्लान को रिचार्ज करने के साथ एयरटेल थैंक्स ऐप से पैसे भी कमा सकें।

ऐप का नाम Airtel Thanks
डाउनलोड10Cr+
रेटिंग4.4
केटेगरीFinance, Communication, Service Providers
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS, Android
डेवलपरAirtel
देश India
डाउनलोड ऐपयहाँ क्लिक करें

Airtel Thanks App Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों, Airtel Thanks App से आप 3 तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

Airtel Thanks App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में एयरटेल थैंक्स ऐप को डाउनलोड कर लेना है, इसके बाद आपको इसपर अकाउंट बनाना है। याद रहे एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एयरटेल सिम होना जरुरी है।

Airtel Thanks App से पैसे कमाने के तरीके क्या है?

1. SuperHero की मदद से एयरटेल थैंक्स ऐप से पैसे कमाए

आप अपने परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों का रिचार्ज करके Superhero प्रोग्राम की मदद से हर रिचार्ज पर 4% का कमीशन कमा सकते हैं। 

जैसा की हमे हर महीने या फिर 3 महीने के अन्दर अपना सिम रिचार्ज करने की जरुरत पड़ती है ऐसे में आप सभी का रिचार्ज करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 

Airtel Thanks App में Superhero प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Airtel Thanks App ओपन करें।
  2. अब आपको नीचे कुछ आप्शन मिलेंगे जैसे की Recharge, Pay Bills, इसी लाइन में आपको आगे Earn 4% का एक आप्शन दिखेगा जिसका आइकॉन Superhero होगा उसपर क्लिक करें।
  3. अब Enroll a Superhero पेज पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, और Enroll Now पर क्लिक करें।
  4. Superhero योजना के लिए नामांकित हो जाने के बाद, आपको एयरटेल से एक SMS प्राप्त होगा जो पुष्टि करेगा कि आप अब सुपरहीरो बन गए हैं।
  5. इसके बाद आपके पास 4 विकल्प आयेंगे आपको उसमे से जो भी करना है जैसे की प्रीपेड, डीटीएच, ब्रॉडबैंड और डेटा कार्ड, इसमें से किसी एक को सेलेक्ट करें।
  6. अब आप जिसका रिचार्ज कर रहे हैं उनका 10 अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करना है, इसके बाद कोई भी एक रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करें और 4% तक की छूट पाने के लिए राशि का भुगतान करें।

नोट:- याद रहे कि यह डिस्काउंट हर महीने केवल 20 रीचार्ज पर ही लागू है। यह केवल ₹149 या उससे अधिक के रिचार्ज के लिए मान्य होगा।

इस तरह आप Superhero Program का उपयोग करके Airtel Thanks App से पैसे कमा सकते हैं।

2. Refer & Earn करके Airtel Thanks App से पैसे कमाए

दोस्तों, एयरटेल थैंक्स ऐप को रेफेर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप में Refer & Earn पर क्लिक करना है और SMS या फिर WhatsApp के द्वारा अपने रेफेर लिंक को शेयर करना है।

इसके बाद कोई भी व्यक्ति आपके लिंक से Prepaid Airtel Sim खरीदता है तो उस सिम के activate हो जाने के बाद आपको और उस यूजर को ₹100 का कूपन मिलेगा, जिसे आप अपने अगले रिचार्ज में उपयोग करके ₹100 बचा सकते हैं।

3. Spin to Win से Airtel Thanks App में पैसे कमाए

आप Spin to win का उपयोग करके भी Airtel Thanks App से पैसे कमा सकते हैं, जो की आपको Vouchers और Rewards के रूप में मिलते हैं।

Spin to win का उपयोग करने के लिए आपको Airtel Thanks App को ओपन करना है और Spin to win वाले आइकॉन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Wheel को spin यानी की घुमाने के लिए कहा जायेगा, Wheel को स्पिन करें और रोजाना कुछ न कुछ जीतें।

याद रहे Spin to win का उपयोग आप दिन में केवल एक बार ही कर सकते हैं।

Airtel Thanks App से पैसे कैसे कमाए विडियो

Airtel Thanks App से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब (FAQs)
एयरटेल थैंक्स ऐप से क्या होता है?

एयरटेल थैंक्स ऐप से आप अपना मोबाइल रिचार्ज, बिजली, पानी बिल भरने के साथ किसी को भी UPI से पेमेंट भेज सकते हैं, इसके अलावा एयरटेल के बाकी उत्पाद को मैनेज भी कर सकते हैं।

एयरटेल पेमेंट बैंक खोलने के लिए क्या करना होगा?

एयरटेल पेमेंट बैंक खोलने के लिए आपको सबसे पहले Airtel Thanks App डाउनलोड करना होगा, इसके बाद आप एयरटेल पेमेंट बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होंगी और इसके बाद KYC पूरी करनी होगी।

एयरटेल बैंक से पैसे कैसे निकाले?

एयरटेल बैंक से पैसे निकालने के लिए आपको अपने पास के एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेलर के पास आधार कार्ड लेकर जाना होगा, इसके बाद आप अपना आधार कार्ड दिखाकर पैसे निकलवा सकते हैं।

एयरटेल पेमेंट बैंक में कितना कमीशन मिलता है?

एयरटेल पेमेंट बैंक में 1 लाख या इससे कम राशी वाले अकाउंट पर 0.15 % का कमीशन दिया जायेगा। 3 लाख रूपये से अधिक राशी जमा करने पर किसी प्रकार का कमीशन नहीं मिलेगा।

निष्कर्ष – Airtel App Se Paise Kaise Kamaye

अंत में आपको बतादें इस तरीके से आप थोड़े बहुत ही पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको रेगुलर इनकम करनी है, तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़ें स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए, EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए, Upwork से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Airtel Thanks App क्या है, Airtel Thanks App se paise kaise kamaye, एयरटेल थैंक्स ऐप से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं इस पोस्ट से आपको अपने मोबाइल से पैसे कमाने में मदद मिलेगी।

अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे। 

दोस्तों, आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में भी जुड़ सकते है।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment