Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye | मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको एक नए तरीके से पैसे कमाने के बारे में बताने वाले है जो की Online typing karke paise kaise kamaye के बारे में है।

आजकल लोग इन्टरनेट पर आये दिन सर्च करते रहते हैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, घर बैठे पैसे कैसे कमाए, मोबाइल से पैसे कैसे कमाए लेकिन उनको सही जानकारी न मिल पाने के कारण वह निराश हो जाते हैं।

आज हम आपको टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए इसकी सम्पूर्ण जानकारी देंगे जिससे आपको दुबारा सर्च न करना पड़े की How to Earn money from typing in Hindi, चलिए फिर बिना देरी किये पोस्ट को शुरू करते हैं। 

पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें, क्योंकि आधी जानकारी हमेशा हानिकारक होती है।

Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye (टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए?)

अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है या थोड़ी बहुत भी ठीक है तो आप टाइपिंग के द्वारा महीने का 30 से 35 हज़ार आराम से कमा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें आज टाइपिंग की जरुरत बहुत सी फील्ड में है। आजकल Online Typing Jobs की बहुत ज्यादा डिमांड है।

ऐसे में अगर आपको टाइपिंग आती है तो आप किसी भी एक फील्ड को चुन कर उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर बात की जाए टाइपिंग करके सबसे ज्यादा पैसा कौनसी फील्ड में कमाया जा सकता है तो वो है ब्लॉग्गिंग। क्योंकि ब्लॉग्गिंग में आपको per word के हिसाब से पैसा मिलता है।

इसमें आप किसी भी भाषा में कंटेंट लिख सकते हैं, लेकिन अगर आप English कंटेंट लिखते हैं तो आपको ज्यादा पैसा मिलता है। आपको कितना पैसा per word चार्ज करना चाहिए यह पूरी तरह आपके अनुभव पर निर्भर करता है। क्योंकि इसमें केवल टाइपिंग की जरुरत नहीं होती, टाइपिंग के साथ-साथ आप जिस भी टॉपिक पर लिख रहें है उसकी जानकारी होना बहुत जरुरी है।

आज मार्किट में बड़े या एक मीडियम लेवल के ब्लॉगर को भी कंटेंट राइटर की जरुरत पड़ती है, ऐसे में आप अपनी नॉलेज को थोड़ा बढ़ाकर कंटेंट राइटिंग से शुरुआत कर सकते हैं। 

शुरू में अगर आपको कोई फ्री में भी काम दे तो आप जरुर करें, इससे आपको पैसे तो नहीं मिलेंगे लेकिन सीखने को बहुत कुछ मिलेगा जो की भविष्य में आपके बहुत काम आएगा।

चलिए फिर जान लेते हैं Online Typing karke paise kaise kamaye या फिर Content Writing Jobs, Online Typings Jobs कैसे ढूंढे।

Blogging से Typing करके पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, अगर आप एक Passive income करना चाहते हैं, तो ब्लॉग्गिंग एक बहुत अच्छा विकल्प है, क्योंकि यहाँ आप अपने लिखे कंटेंट से ज़िन्दगी भर पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग करते समय हम अपने ब्लॉग के लिए खुद कंटेंट लिखते हैं, जिससे हमे उस कंटेंट को गूगल पर रैंक करवाना होता है। उसके बाद हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है, जिसको हम Google AdSense से Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप अपने ब्लॉग पर Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो भी आप अपने कंटेंट से पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉग्गिंग में आपको टाइपिंग करने के साथ लोगो को नॉलेज शेयर करनी होती है।

आप ये इनफार्मेशन इस ब्लॉग पर पढ़ रहे हैं तो आपको बतादें यह भी एक ब्लॉग है जहाँ हम पैसे कमाने के तरीके शेयर करते हैं। तो इस तरह आप भी ब्लॉग बनाकर ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

Quora से टाइपिंग करके पैसे कमाए

दोस्तों, Quora सवाल जवाब की एक बहुत लोकप्रिय वेबसाइट है। यहाँ आप सवाल-जवाब के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। यहाँ आप अपना एक फ्री ब्लॉग भी बना सकते हैं। कुओरा पर टाइपिंग करके पैसे कमाने के लिए यहाँ आपको लोगो के सवालो का जवाब देना होता है।

जवाब देते समय आप अपने ब्लॉग का लिंक उस जवाब के अन्दर लगा सकते हैं, याद रहे जो लिंक आप लगायें वह उस सवाल से जुड़ा होना जरुरी है। कोरा पर दिए जवाब गूगल पर रैंक करते है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आता है और आप टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

आप चाहें तो कुओरा पर Quora space और Quora Partner Program के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके कुछ नियम हैं जो की हमने Quora se paise kaise kamaye इस पोस्ट में डिटेल में बताये हैं।

Online Ebook बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको किसी फील्ड की अच्छी नॉलेज है तो आप उसपर Ebook बना सकते हैं जिसमे टाइपिंग की जरुरत पड़ती है। Ebook बनाने के बाद आप उसको सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते हैं या फिर Amazon पर लिस्ट करके भी Ebook सेल कर सकते हैं।

आप चाहें तो Facebook Ads से भी अपनी बनायीं Ebook बेचकर पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इन सब चीजों को करने के लिए आपकी थोड़ी इन्वेस्टमेंट लगती है। अगर आपके पास खर्च करने के लिए पैसे हैं तो आप कम पैसो में ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

इस तरह आप Ebook बेचकर Online typing karke paise kama sakte hain.

YouTube पर Typing करके पैसे कैसे कमाए

जी हाँ दोस्तों आप YouTube पर टाइपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं, बहुत से YouTubers को अपनी YouTube videos में Subtitle add करने की जरुरत पड़ती है, ऐसे में आप English YouTube चैनल के लिए हिंदी Subtitle और Hindi चैनल के लिए English Subtitle लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

YouTube channel से संपर्क करने के लिए आप उनके चैनल के About सेक्शन में जा सकते हैं, यहाँ आपको उनकी ईमेल आईडी मिल जाएगी। इस तरह आप YouTube पर टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

Online Data Entry Typing Jobs से पैसे कैसे कमाए

Online Data Entry Typing Jobs से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ऐसी वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा जो Data Entry Earn Money Online Jobs प्रदान करती हैं। इस तरह की वेबसाइट आपको इन्टरनेट पर मिल जाएँगी, जहाँ आप टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

ये सभी वेबसाइट फ्रीलांसिंग वेबसाइट कहलाती हैं, यहाँ आप National और International clients के लिए Data Entry Work करके पैसे कमा सकते हैं। शुरू में आपको कम पैसे मिलेंगे लेकिन धीरे-धीरे जब आप पुराने हो जायेंगे और क्लाइंट का अच्छा काम करेंगे तो आप प्रतिदिन 1500 से 2000 रूपए तक Typings Jobs से कमा सकते हैं। 

नीचे हमने Top 10 Freelancing websites List शेयर की है, जहाँ आप Data Entry और Content Writing का काम ढून्ढ सकते हैं।

  1. Fiverr
  2. Upwork
  3. Freelancer
  4. Guru
  5.  Toptal
  6. LinkedIn
  7. SimplyHired
  8. PeoplePerHour
  9. Flexjobs
  10. TaskRabbit

इन सभी Freelancing websites के अलावा भी बहुत सी वेबसाइट हैं, जहाँ आप टाइपिंग वर्क कर सकते हैं। 

Freelance Content Writer Job कैसे ढूंढे 

दोस्तों, अगर आप Freelance Content Writer Job ढूँढना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 3 सबसे बेस्ट तरीके हैं, जिनके बारे में हमने एक-एक करके नीचे विस्तार से बताया है। 

1. Facebook Group से Content Writer Job ढूंढे 

कंटेंट राइटिंग के लिए आप Facebook Groups ज्वाइन कर सकते हैं। यहाँ आप Blogging, Digital Marketing, Make Money Online से रिलेटेड ग्रुप्स को ज्वाइन करके अपने लिए Content writer की जॉब पा सकते हैं। 

इस तरह के फेसबुक ग्रुप में आपको वह लोग मिलते हैं जो ऑनलाइन वर्क करते हैं और ब्लॉग्गिंग कर रहे होते हैं, ऐसे में इन्हें कंटेंट राइटर की जरुरत पड़ती रहती है। तो आप यहाँ एक पोस्ट कर सकते है की आप कंटेंट राइटिंग करते हैं ऐसे में जिसको भी जरुरत होगी वह आपसे जरुर संपर्क करेगा। 

2. वेबसाइट Admin से संपर्क करके Content Writer Job ढूंढे 

ये थोड़ा लम्बा प्रोसेस है लेकिन यहाँ आपको वर्क जरुर मिलेगा और आपको ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए आप जिस भी भाषा और जिस भी टॉपिक पर कंटेंट लिखना चाहते हैं वो सभी वेबसाइट की आपको एक लिस्ट बनानी है। 

लिस्ट बनाने के बाद आपको हर एक वेबसाइट के Contact Us या फिर About Us पेज में जाना है यहाँ आपको एडमिन से संपर्क करने के लिए Email id मिलेगी या एक फॉर्म मिलेगा। आप अपनी ईमेल उस आईडी पर भेजकर या फॉर्म को भरकर अपनी Requirement को सबमिट कर सकते हैं। 

ऐसा प्रतिदिन आपको कम से कम 10 वेबसाइट पर करना है, इसके बाद देखना कुछ ही दिन में आपको Content Writing Job के लिए जवाब आना शुरू हो जायेगा।  

3. Freelancing Website पर कंटेंट राइटिंग वर्क ढूँढें

दोस्तों, जैसा की हमने आपको ऊपर Data Entry Job वाले पैराग्राफ में बताया की आप Freelancing website के माध्यम से डाटा एंट्री जॉब ढून्ढ सकते हैं।

आपको ऊपर बताई गयी Freelancing websites में से किसी भी 1 या 2 वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है, इसके बाद आपको यहाँ अपने बारे और अपने काम के बारे में कुछ जानकारी साझा करनी है। 

अगर आपने पहले से कहीं काम किया हुआ है तो उसका अनुभव और project का लिंक या फाइल भी आप अपलोड कर सकते हैं।

हर एक वेबसाइट का प्रोसेस अलग होता है तो आप वेबसाइट का नाम गूगल पर सर्च करके अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस पढ़ सकते हैं या फिर कोई YouTube video भी देख सकते हैं।

अकाउंट क्रिएट करने और अपना प्रोफाइल सही तरीके से बनाने के बाद आपके पास जॉब आना शुरू हो जाएँगी, आप चाहे तो क्लाइंट को डायरेक्ट जॉब प्रपोजल भी भेज सकते हैं। शुरू में आपको कम पैसो में ही काम को करना है जिससे आपकी रेटिंग बढ़े और आने वाले समय में आप Freelancing website पर टाइपिंग करके अच्छे पैसे कमा सकें।

ये भी पढ़ें:-

ऑनलाइन मोबाइल से टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए वीडियो

ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब

रोज पैसे कैसे कमाए?

रोज़ पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ऐसा काम करना होगा जिससे रोजाना आपको पैसे आ सकें जैसे की Blogging, YouTube, Content Writing, Affiliate Marketing, Freelancing इत्यादि रोज पैसे कमाने के तरीके हैं।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?

मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप कोई भी ऑनलाइन वर्क कर सकते हैं या फिर आप गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप YouTube Channel, Blogging, Freelancing, Video Editing, Content writing, Typing करके पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन डाटा एंट्री से पैसे कमाने के लिए आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट के साथ जुड़ सकते हैं, जहाँ आपको Data Entry Jobs आसानी से मिल जाती है।

निष्कर्ष – Typing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, अगर आप Earn Money Online Without Investment by Typing सर्च करके यहाँ आये हैं तो उम्मीद है आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें आप टाइपिंग को हल्के में न लें क्योंकि आप सिर्फ टाइपिंग करके महीने का लाखो रूपए कमा सकते हैं। बस जरुरत है तो सही दिशा में मेहनत करने की।

इस पोस्ट में हमने आपको Online Typing karke paise kaise kamaye, Online Typing se paise kaise kamaye, Mobile se Typing karke paise kaise kamaye, Online Typing Jobs, Earn Money From Typing की पूरी जानकारी साझा की है। उम्मीद करते हैं पोस्ट से आपको काफी मदद मिली होगी।

फिर भी अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। इस पोस्ट को जितना हो सके शेयर करें जिससे लोग टाइपिंग करके पैसे कमा सकें और अपना घर चला सकें।

दोस्तों, आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में भी जुड़ सकते है।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment