Starmaker Se Paise Kaise Kamaye | स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम पैसे कमाने के एक और नए तरीके के बारे में बात करने वाले हैं जो की है Starmaker Se Paise Kaise Kamaye, अगर आपको सिंगिंग करना पसंद है तो आप आज की पोस्ट पढ़कर अपनी सिंगिंग से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

पोस्ट शुरू करने से पहले आपको बतादें इस ब्लॉग पर हम पैसे कमाने के तरीके शेयर करते रहते हैं तो आप ब्लॉग को रेगुलर विजिट करते रहिये और अगर आप हमारी कम्युनिटी से जुड़ना चाहते हैं तो आप साइड में दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारा VIP फेसबुक और टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

तो चलिए सबसे पहले जानते हैं आखिर ये StarMaker App क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें और Singing se paise kaise kamaye।

StarMaker App क्या है?

StarMaker एक Singing App है, जहाँ आप गाना गा कर फेमस होने के साथ पैसा भी कमा सकते हैं। वैसे तो आप Instagram Reels, YouTube Shorts, Josh, Moj, Tiki, Zili इनमे से किसी भी ऐप पर गाना गा कर अपनी विडियो अपलोड कर सकते हैं। 

लेकिन StarMaker App की खासियत यह है की इस ऐप को सिर्फ सिंगिंग के लिए ही बनाया गया है। जबके बाकी प्लेटफॉर्म्स पर मिक्स कंटेंट होता है। स्टार मेकर ऐप पर आपको बहुत से फीचर मिलते हैं यहाँ आप Karaoke Music का उपयोग करके अपनी खुद की आवाज़ में कोई भी सोंग गा सकते है।

अगर आपको नहीं पता Karaoke क्या होता है तो आपको बतादें Karaoke किसी भी गाने का म्यूजिक फॉर्म होता है, जिसमे सिंगर की आवाज़ के बिना म्यूजिक बजता है। इससे आप जिस भी गाने को गाना चाहते हैं उसका Karaoke उपयोग करके अपनी आवाज़ में गा सकते हैं।

अगर आप एक प्रोफेशनल सिंगर हैं या फिर आपकी आवाज़ अच्छी है और आपको गाने गाना पसंद है तो आप इस प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं।

Starmaker कैसे डाउनलोड करें?

स्टारमेकर ऐप को आप बाकी ऐप्स की तरह ही गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

बस आपको प्ले स्टोर ओपन करना है और टाइप करना है StarMaker, जो सबसे पहला ऐप आपको दिखेगा उसके सामने बने बटन पर क्लिक करके ऐप को इंस्टाल करलें। अब कुछ ही सेकंड में यह ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा और इसके बाद आप स्टारमेकर का उपयोग कर सकते हैं।

आप चाहें तो नीचे दिए गए बटन से भी स्टारमेकर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

नीचे हमने StarMaker App की बेसिक डिटेल्स शेयर की हैं:-

ऐप का नाम StarMaker: Sing and Play
ऐप साइज़126 MB
डाउनलोड10Cr+
रेटिंग4.3
केटेगरीMusic & Audio
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS, Android
डेवलपरStar Shine Entertainment PTE. LTD.
देश United States

स्टार मेकर का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप StarMaker App पर सिंगिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्टार मेकर का उपयोग करना आना चाहिए। StarMaker ऐप का उपयोग कैसे करना है इसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  1. स्टारमेकर ऐप पर सिंगिंग करने के लिए आपको सबसे पहले इसपर अकाउंट बना लेना हैं।
  2. अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल आईडी भरनी है।
  3. अब आपको यहाँ Karaoke Music का आप्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करदें।
  4. अब आप यहाँ अपनी पसंद का Karaoke Music सेलेक्ट कर सकते हैं।
  5. म्यूजिक सेलेक्ट करते ही आपको sing का आप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करदें।
  6. इसके बाद आपने जो भी Karaoke सेलेक्ट किया होगा वह डाउनलोड हो जायेगा, अब यह म्यूजिक प्ले होने लगेगा और आपके सामने इसके Lyrics भी आने लग जायेंगे।
  7. इसके बाद आप Karaoke म्यूजिक का उपयोग करके singing शुरू कर सकते हैं और Lyrics पढ़कर भी सही से गाना गा सकते हैं।
  8. गाना सही तरीके से गाने के बाद आपको इसे पोस्ट कर देना है।
  9. StarMaker App पर आप headphone कनेक्ट करके भी सिंगिंग कर सकते हैं।
  10. गाना गाने के बाद आप यहाँ Voice और Video Effect भी जोड़ सकते हैं।

Starmaker Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, अब आते है अपने मेन टॉपिक पर आप किस तरह स्टारमेकर ऐप से पैसे कमा सकते हैं। StarMaker App या फिर किसी भी दुसरे सोशल मीडिया या एंटरटेनमेंट ऐप से पैसे कमाना आसान नहीं है क्योंकि शुरू में यहाँ आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है।

आप सिंगिंग में बहुत अच्छे हैं और अगर आपके लाखो में फोल्लोवेर हो जाते हैं तो आप स्टार मेकर ऐप से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन लाखो फोल्लोवेर एक या दो दिन में नहीं होते आपको यहाँ कम से कम 4 से 5 महीने लगातार विडियो डालने है। तब जाकर आपके फोल्लोवेर बढ़ना शुरू होंगे और आप पैसे कमा पाएंगे।

Starmaker App से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला Diamond कलेक्ट करके और दूसरा Brand Sponsorship के द्वारा। दोनों तरीकों के बारे में हमने नीचे डिटेल में बताया है।

Starmaker में Diamond Collect करके पैसे कमाए

स्टारमेकर ऐप से पैसे कमाने के लिए यहाँ आपको Diamond मिलते हैं जो की आपके फोल्लोवेर या फिर जिन लोगो को आपका गाना पसंद आता है वो लोग भेजते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बतादें Diamond Paid होते हैं, यानी की जो भी व्यक्ति आपको Gift के तौर पर डायमंड भेजना चाहता है तो उसे पहले वो डायमंड खरीदना पड़ता है जिसके लिए उसे starmaker app से coins खरीदने पड़ते हैं। तीन coins का एक डायमंड मिलता है।

100 डायमंड की कीमत पैसों में 10 रूपए होती है। यानी की अगर आपको 100 रूपए कमाने हैं तो आपको 1000 Diamond मिलने जरुरी हैं। शुरू में इतने डायमंड कमा पाना बहुत कठिन है, लेकिन जब आपके लाखो में फोल्लोवेर हो जाते हैं तो आप Diamond की मदद से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Starmaker में Brand Sponsorship करके पैसे कमाए

अगर आप Starmaker App पर लोकप्रिय हैं और आपके लाखो में Followers हो चुके हैं तो आप Brand Sponsorship से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि Brands एक लोकप्रिय क्रिएटर को ही Sponsorship देती है जिससे उस ब्रांड को फायदा मिल सके।

तो इसके लिए आपको लगातार काम करना है जिससे आपके फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे और आपको भी  Brand Sponsorship मिलना शुरू हो जाएँगी।

जब आप स्टारमेकर ऐप से पैसे कमा लेते हैं तो उसके बाद आपको पैसे कैसे निकालने है इसके बारे में हमने नीचे बताया है।

स्टार मेकर से पैसे कैसे निकालें?

StarMaker App से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे पहले Diamond Collect करने हैं उसके बाद आपको उन डायमंड को rupees में कन्वर्ट करना है। अब आप आपना Paytm number Add करके स्टारमेकर से पैसे निकाल सकते हैं।

स्टारमेकर से पैसे कमाने में आपको थोड़ा वक़्त जरुर लगेगा लेकिन यहाँ आप पोपुलर होने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।

स्टार मेकर से पैसे कैसे कमाए विडियो

स्टारमेकर से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
स्टार मेकर में गाना गाने से क्या होता है?

स्टार मेकर में गाना गा कर आप फेमस होने के साथ-साथ पैसा भी कमा सकते हैं।

स्टार मेकर कौन से देश का है?

स्टार मेकर अमेरिका की कंपनी है, जिसके सीईओ और सह-संस्थापक Jeff Daniel हैं।

क्या स्टारमेकर एक अच्छा ऐप है?

जी हाँ, स्टारमेकर एक अच्छा ऐप है, इसके अबतक 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं इससे आप इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा ही सकते हैं।

निष्कर्ष – Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Starmaker kya hai, स्टारमेकर पर अकाउंट कैसे बनाये, Starmaker Se Paise Kaise Kamaye, स्टारमेकर से पैसे कमाने के तरीके क्या है, Starmaker से पैसे कैसे निकालें इसकी पूरी जानकारी दी है।

अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

अंत में यही कहना चाहेंगे की किसी भी प्लेटफार्म से पैसे कमाने में समय लगता है और इसके लिए आपको लगातार मेहनत करनी पड़ती है। अगर आपके अंदर टैलेंट है तो आप एक ना एक दिन दौलत और शोहरत दोनों कमा ही लेंगे बस आपको रुकना नहीं है।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment