iWriter Se Paise Kaise Kamaye | iWriter से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको iWriter क्या है, iWriter se paise kaise kamaye इसकी पूरी जानकारों विस्तार से देने वाले हैं। इससे पहले वाली पोस्ट में हमने बताया था Drawing से पैसे कैसे कमाए, अगर आपने अबतक यह पोस्ट नहीं पढ़ी तो जरुर पढ़ें।

अगर आप एक कंटेंट राइटर हैं या फिर आपको लिखना पसंद है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है, क्योंकि आप अपने लेखन से महीने का हज़ारों रूपए कमा सकते हैं।

iWriter से पैसे कैसे कमायें ये जानने से पहले आपका ये जानना जरुरी है की iWriter क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनाये। तो चलिए समय ख़राब किये बिना पोस्ट को शुरू करते हैं।

iWriter क्या है?

iWriter किसी भी वेबसाइट के लिए आर्टिकल्स, ब्लॉग पोस्ट, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन, निबंध, स्टोरी, Ebook इत्यादि लिखने का सबसे आसान और तेज़ तरीका है।

यहाँ आप अपनी वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटर hire भी कर सकते हैं और affordable कीमत पर कंटेंट लिखवा सकते हैं। लेकिन इस पोस्ट में हम बात कर रहे हैं iWriter से पैसे कमाने की तो यहाँ आपको राइटर के तौर पर खुद को रजिस्टर करना है, जिससे आपको प्रोजेक्ट मिल सके और आप पैसे कमाना शुरू कर दें।

तो चलिए जानते हैं iWriter पर अकाउंट कैसे बनाये और उसके बाद जानेंगे iWriter से पैसे कैसे कमाए।

iWriter पर अकाउंट कैसे बनाये?

iWriter से पैसे कमाने के लिए इसपर अकाउंट होना जरुरी है और अकाउंट कैसे बनाना है इसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • Step 1:- सबसे पहले iWriter वेबसाइट पर जाएँ।
  • Step 2:- अब राईट साइड टॉप में Login पर क्लिक करें।
  • Step 3:- यहाँ आपको नीचे Need to Apply As A Writer वाले आप्शन पर क्लिक करना है। जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
iWriter par account kaise banaye
  • Step 4:- फिलहाल ये लोग नए कंटेंट राइटर की एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं कर रहे हैं, इसलिए हम आपको आगे का प्रोसेस नहीं बता पाएंगे। लेकिन अगर आपके पास एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाता है तो आप पूछी गयी डिटेल्स भरकर आगे का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

iWriter Se Paise Kaise Kamaye?

iWriter से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बना लेना है जिसमे आपको as a writer जुड़ना है। जैसे ही आपकी एप्लीकेशन स्वीकार हो जाती है उसके बाद आपको प्रोजेक्ट्स मिलना शुरू हो जायेंगे।

अब आपको इन प्रोजेक्ट्स के हिसाब से कंटेंट राइटिंग करनी है, यहाँ आपको साप्ताहिक पेमेंट यानी की Weekly payout मिलता है। जितना ज्यादा अच्छा काम आप करेंगे उतने ज्यादा प्रोजेक्ट्स और पैसे आपको मिलेंगे।

शुरू में आपको काम मिलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन आपको निराश नहीं होना है क्योंकि वक्त हर चीज़ में लगता है। अगर आप अच्छे राइटर हैं तो आपको जल्द ही काम मिल जायेगा और आप iWriter से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

अगर आपको Article writing से पैसे कैसे कमाए इसके और भी तरीके जानने हैं तो लिंक पर क्लिक करके डिटेल पोस्ट पढ़ें, यहाँ हमने एक से एक धांसू तरीके बताये हैं।

iWriter से पैसे कैसे कमाए विडियो

Writing से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

लिख कर पैसे कैसे कमाए?

लिखकर पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जहाँ आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं जैसे की कंटेंट राइटर बनकर, कोरा, ब्लॉग, गेस्ट पोस्टिंग, फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर इत्यादि।

कंटेंट राइटिंग जॉब्स मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

कंटेंट राइटिंग जॉब्स के लिए आप Freelancing website जैसे की iWriter, Upwork, Fiverr, Freelancer पर खुद के लिए जॉब प्राप्त कर सकते हैं और कंटेंट राइटिंग करके मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग कोर्स क्या होता है?

कंटेंट राइटिंग ऐसा कोर्स है जहाँ आपको लेखन सिखाया जाता है, जिसको सीखने के बाद आप किसी भी वेबसाइट, ब्लॉग, प्रोडक्ट, E-book के लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको iWriter क्या है, iWriter se paise kaise kamaye, iWriter पर अकाउंट कैसे बनाये इसकी पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं आपको लेख पसंद आया होगा।

फिर भी आपका कोई सवाल है या फिर कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

अंत में यही कहना चाहेंगे की अगर आपको लिखना पसंद है तो आप कंटेंट राइटिंग जरुर करें जिससे आप अपने passion को फॉलो करने के साथ पैसे भी कमा सकेंगे। शुरू में दिक्कते आएँगी लेकिन धीरे-धीरे अभ्यास करने के साथ सब आसान लगने लगेगा।

दोस्तों, आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में भी जुड़ सकते है।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment