Article Writing Se Paise Kaise Kamaye | आर्टिकल लिख कर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Article writing se paise kaise kamaye, article likh kar paise kaise kamaye जा सकते हैं। इससे पहले वाली पोस्ट में हमने बताया था की आप ऑनलाइन टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए अगर आपने यह पोस्ट नहीं पढ़ी तो जरुर पढ़ें।

यहाँ हम आर्टिकल राइटिंग क्या है, आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए और आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने के तरीके क्या-क्या हैं इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें।

Table of Contents

Article writing क्या है?

आर्टिकल राइटिंग एक ऐसा तरीका है जहाँ हम किसी विषय के बारे में लेख के द्वारा सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं। इसे हिंदी भाषा में लेख लेखन कहा जाता है।

Article writing करते समय हमे बहुत सी बातो का ख़ासतौर पर ध्यान रखना होता है, जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।

Article Writing से पैसे कमाने के लिए जरूरी जानकारी

अगर आप आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं या फिर अपने ब्लॉग के लिए article writing करना चाहते हैं, तो भी आपको नीचे बताई गयी बातों को ध्यान में रखकर लेख लिखना है। 

  1. आपका लेख Unique होना चाहिए, किसी का कॉपी बिल्कुल न करें।
  2. आपके लिखे आर्टिकल की क्वालिटी बढ़िया होनी चाहिए।
  3. हमेशा आर्टिकल को डिटेल में लिखे, जिससे पाठक को कहीं और जाने की जरूरत न पड़े।
  4. पैराग्राफ को ज्यादा से ज्यादा 5 लाइन का ही रखें।
  5. आपका कंटेंट प्रोफेशनल लगना चाहिए, यानी कंटेंट एक ऑप्टिमाइज़ फॉर्मेट में होना चाहिए।
  6. Article writing करते समय Images और Video का उपयोग जरुर करें, जिससे पाठक को बोरियत महसूस न हो।
  7. अगर आपका आर्टिकल किसी ऐसे विषय पर है जिसमे समझाने की जरुरत है तो आप Infographics का इस्तेमाल जरुर करें।
  8. हमेशा कुछ न कुछ लिखते रहें, जिससे आप हमेशा सीखते रहेंगे और आपकी आर्टिकल राइटिंग में पहले के मुकाबले काफी सुधार आएगा।
  9. Article को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करें, जिससे वह गूगल पर रैंक करे और आप पैसे कमा सकें।

Article Writing Se Paise Kaise Kamaye?

Article Writing से आप कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं, अगर आप एक अच्छे लेखक हैं तो आप महीने का लाखो रूपए तक कमा सकते हैं। नीचे हमने आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने के तरीके बताये हैं, जिससे आप घर बैठे लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले आपको ये बात ध्यान में रखनी है की आपको आर्टिकल लिखना आना चाहिए, अगर नहीं आता तो आप पहले आर्टिकल लिखना सीखे और उसके बाद इस पोस्ट को दुबारा पढ़ें।

आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने के तरीक़े

Article Writing से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपको कोई ऐसा तरीका पता है जिसके बारे में हमने नहीं बताया तो कमेंट में जरुर बताएं।

1. खुद के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमाए  

दोस्तों, अगर आपका खुद का ब्लॉग है या फिर आप एक नया ब्लॉग बनाकर उसपर आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप महीने का हजारो लाखो रूपए कमा सकते हैं। जो की आज बहुत से ब्लॉगर कमा भी रहे हैं।

ब्लॉग पर आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्लॉग सेटअप कर लेना है जिसके लिए आप BlogSpot या फिर WordPress.org का उपयोग कर सकते हैं।

वैसे तो मार्किट में बहुत से प्लेटफार्म मौजूद हैं लेकिन यह दोनों सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप BlogSpot और यदि आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए थोड़े पैसे हैं तो आप WordPress.org का ही उपयोग करें। क्योंकि यहाँ आपको बहुत से ऐसे प्लगइन मिलेंगे जो आपके काम को बेहद आसान बना देंगे।

Blogspot पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको केवल एक कस्टम डोमेन लेना है यहाँ होस्टिंग लेने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह गूगल का एक प्रोडक्ट है जिसमे सर्वर गूगल का ही है। लेकिन इसपर आपका कोई नियंत्रण नहीं है, अगर गूगल कल को अपनी यह सर्विस बंद कर देता है तो इसके साथ आपका ब्लॉग भी बंद हो जायेगा।

लेकिन WordPress.org प्लेटफार्म  पर ऐसा नहीं है इस प्लेटफार्म पर होस्टिंग सर्वर आपका रहेगा, जिससे ब्लॉग का पूरा नियंत्रण आपके हाथ में होगा। ब्लॉग को जैसा चाहें वैसा बना सकता हैं।

अगर आप एक बेस्ट और सस्ती होस्टिंग लेना चाहें तो नीचे बटन पर क्लिक करके इस होस्टिंग के बारे में पढ़ सकते हैं। बाकी डोमेन नाम आप Namecheap या फिर Godaddy से ले सकते हैं।

ब्लॉग सेटअप करने के बाद आपको आर्टिकल लिखने हैं और गूगल पर रैंक करवाने है। इसके बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा और इस तरह आप ब्लॉग बनाकर Article writing से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

2. दुसरे Blog के लिए Article लिखकर पैसे कमाए

अगर आप ब्लॉग बनाना नहीं चाहते केवल आर्टिकल राइटिंग करके ही पैसे कमाना चाहते हैं तो आप किसी दुसरे ब्लॉगर के ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं जिन्हें कंटेंट राइटर की जरुरत पड़ती रहती है, ऐसे में आप इन ब्लॉगर से संपर्क करके इनके लिए आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉगर से संपर्क करने के लिए आप पहले तो ऐसे ब्लॉग की लिस्ट बनाये जिन टॉपिक पर आप लिख सकते हैं। उसके बाद उन ब्लॉग के about us या फिर Contact Us में जाकर दी गयी ईमेल आईडी या फिर फॉर्म को भरकर उन्हें अपने बारे में बताएं की आप एक कंटेंट राइटर हैं और उनके ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सकते हैं।

आप चाहें तो फेसबुक ग्रुप या फिर टेलीग्राम ग्रुप में भी ब्लॉगर के साथ संपर्क कर सकते हैं। ऐसे में जिस भी ब्लॉगर को कंटेंट राइटर की जरुरत होगी वह आपसे संपर्क जरुर करेगा।

3. फ्रीलांसर बनकर आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाए  

अगर आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी हैं और आप English में कंटेंट लिख सकते हैं तो आप Freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट जरुर बनायें। क्योंकि यहाँ Foreign क्लाइंट्स आपको मिलते हैं।

जो की आर्टिकल राइटिंग का आपको अच्छा पैसा दे सकते हैं। शुरुआत में नए मेम्बर होने की वजह से इस वेबसाइट पर आपको थोड़ा कम पैसा मिलता हैं लेकिन जैसे-जैसे आपका प्रोफाइल पुराना और अच्छा बनता जाता है आपको ऑर्डर्स और पैसे दोनों ज्यादा से ज्यादा मिलने लगते हैं।

नीचे हमने कुछ लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम शेयर किये हैं:-

  • Upwork.com
  • Fiverr.com
  • Freelancer.in
  • Guru.com
  • Peopleperhour.com

4. Guest Post लिखकर Article Writing से पैसे कमाए

दोस्तों, गेस्ट पोस्ट भी एक तरीका है जिससे आर्टिकल राइटिंग करके आप पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका एक ब्लॉग होना चाहिए और उस ब्लॉग की authority होनी चाहिए तभी आप गेस्ट पोस्ट के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

गेस्ट पोस्ट का मतलब है की अपने ब्लॉग पर किसी दुसरे ब्लॉगर या फिर कंपनी की पोस्ट को स्वीकार करके पब्लिश करना, जिससे उन्हें और आपको दोनों को फायदा मिले। अगर आपके ब्लॉग की अच्छी खासी authority है तो आप Paid Guest Post accept कर सकते हैं।

इससे आपको पैसे और दुसरे ब्लॉगर या फिर कंपनी को बैकलिंक मिलता है। इस तरह आप अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट स्वीकार करके पैसे कमा सकते हैं।

5. Article Writing से पैसे कमाने वाले Website

दोस्तों, आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आप इन्टरनेट पर मौजूद वेबसाइट का सहारा भी ले सकते हैं। आज अगर आपके पास स्किल्स हैं तो आप एक नहीं कई तरीकों से घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते हैं।

ऐसे में अगर आपमें आर्टिकल राइटिंग की स्किल्स हैं तो आप नीचे बताई गयी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर आर्टिकल राइटिंग करके महीने का आराम से 40 से 50 हज़ार रूपए कमा सकते हैं।

Article Writing से पैसे कमाने वाली वेबसाइट:-

  • Hirewriters
  • IWriter
  • TextBroker
  • Fundforwriters
  • International Living
  • WriterAccess

6. E-book राइटिंग करके पैसे कमाए  

दोस्तों, अगर आपको किसी टॉपिक पर अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर Ebook बनाकर ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आज इन्टरनेट पर क्या कुछ नहीं बिकता ऐसे में आप अपनी नॉलेज ebook के माध्यम शेयर करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Ebook बेचने के लिए आप Facebook Ads, Amazon Kindle, Instamojo या फिर अपने ब्लॉग का सहारा ले सकते हैं।

7. Quora पर आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमाए 

अगर आप आर्टिकल राइटिंग करते हैं तो आपने Quora का नाम जरुर सुना होगा। कुओरा एक सवाल जवाब की वेबसाइट है जहाँ आप किसी के सवाल का जवाब देकर उसमे अपना एफिलिएट लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको नहीं पता एफिलिएट मार्केटिंग क्या है तो यह पोस्ट जरुर पढ़ें स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए और Quora से पैसे कैसे कमाए इसके और भी तरीके जानने के लिंक पर क्लिक करके डिटेल पोस्ट पढ़ें।

8. कविता लिखकर आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाए 

दोस्तों, अगर आप कविता पर एक ब्लॉग बनाते हैं और उस पर लगातार कवितायें लिखते हैं तो आप आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि जैसे-जैसे आप कवितायें लिखेंगे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जायेगा और आप अपने ब्लॉग को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।

कविताओं के अलावा आप निबंध या फिर पहेलियों पर भी आर्टिकल राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

आर्टिकल लिखकर पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
आर्टिकल कैसे लिखा जाता है?

आर्टिकल लिखने के लिए सबसे पहले अपने विषय का चुनाव करें, इसके बाद आर्टिकल को सरल भाषा और रोमाचंक तरीके से लिखें। जिससे पढ़ने वाले को मज़ा और सहूलियत दोनों मिल सकें, आर्टिकल लिखते समय इमेजिनेशन करने के लिए पाठकों को मजबूर करदें जिससे वह अंत तक आर्टिकल को पढ़े।

आर्टिकल को हिंदी में क्या बोलते हैं?

आर्टिकल को हिंदी में लेख बोलते हैं।

आर्टिकल लिखकर कितने पैसे कमा सकते हैं?

आर्टिकल लिखकर शुरु में महीने का 10 से 15 हज़ार कमाया जा सकता हैं, अगर आपको आर्टिकल राइटिंग का थोड़ा बहुत भी अनुभव हो जाता है तो आप महीने का 40 से 50 हज़ार भी कमा सकते हैं।

निष्कर्ष – आर्टिकल राइटिंग से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Article se paise kaise kamaye, Article writing se paise kaise kamaye, Article likh kar paise kaise kamaye जा सकते हैं, आर्टिकल राइटिंग से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इसकी पूरी जानकारी दी हैं।

फिर भी पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है या आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी।

अंत में यही कहना चाहेंगे अगर आप अपनी स्किल को हर दिन बेहतर बनाते हैं तो बेशक आप आज कम या फिर न के बराबर पैसे कमा रहे हैं लेकिन कुछ समय बाद आप बहुत अच्छा पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

दोस्तों, आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में भी जुड़ सकते है।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment