Quora Se Paise Kaise Kamaye? | कोरा से पैसे कमाने के 6 धांसू तरीके

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Quora के बारे में Quora क्या है, Quora se paise kaise kamaye, क्वोरा से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं। इससे पहले वाली पोस्ट में हमने आपको जोश ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया था। अगर आपने यह पोस्ट नहीं पढ़ी तो जरुर पढ़ें।

आप में से बहुत से लोगो ने Quora का नाम जरुर सुना होगा और कुछ लोग जानते भी होंगे आखिर कोरा क्या है, लेकिन बहुत कम ऐसे लोग होंगे जो ये बात जानते होंगे की Quora से पैसे कमाए जा सकते हैं या फिर Quora से पैसे कैसे कमाए।

आज की पोस्ट ख़ास उन लोगो के लिए बनी है जो की इन्टरनेट से पैसे कमाने के साथ-साथ कुछ सीखने और सिखाने में दिलचस्पी रखते हैं। तो चलिए बिना समय गवाए Quora के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Quora App क्या है?

Quora एक सोशल प्रश्नोत्तर वेबसाइट है, जिसे Question & Answer Forum भी कहा जाता है। यहाँ आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं या फिर किसी भी सवाल का जवाब दे सकते हैं। 

आज दुनियाभर के लोग कोरा पर अपने सवालो का जवाब बेझिझक पूछ सकते हैं और कोरा की सबसे बड़ी खासियत है की यहाँ आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से किसी से भी उस सवाल का जवाब देने का अनुरोध कर सकते हैं। 

मानलीजिये आपको कोई नया लैपटॉप खरीदना है वो भी 25 से 30 हज़ार के बीच में, तो आप अपना सवाल पूछ सकते हैं की 25 से 30 हज़ार के बीच नया लैपटॉप कौनसा खरीदें। अब आपके सवाल का जवाब आपको वो ही लोग देंगे जिन्हें पता होगा की इतने पैसो में कौनसा लैपटॉप बेस्ट रहेगा।

ठीक इसी तरह अगर आपको किसी चीज़ की जानकारी है तो आप भी कोरा पर पूछे गए सवालो का जवाब देकर अपना योगदान दे सकते हैं। वर्तमान में Quora के मासिक 300 मिलियन एक्टिव यूजर हैं इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं Quora कितना बड़ा प्लेटफार्म हैं। 

Quora पर सवाल-जवाब के अलावा यहाँ आप बहुत से पैसे भी कमा सकते हैं और एक नहीं कई तरीको से कमा सकते हैं। इसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है। कोरा का उपयोग करने के लिए आप इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने मोबाइल फ़ोन में Quora app download करके भी इसका उपयोग कर सकते हैं।

नीचे हमने Quora App की कुछ बेसिक डिटेल्स साझा की हैं।

ऐप का नाम Quora
डाउनलोड1Cr+
रेटिंग4.4
केटेगरीNews & Magazines
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid, iOS
ऐप डाउनलोड यहाँ क्लिक करें

Quora के Founder कौन है?

Quora को पूर्व फेसबुक कर्मचारी Adam D’Angelo और Charlie Cheever ने 25 जून 2009 में बनाया था। लेकिन लगभग 1 साल बाद 21 जून 2010 को इसे आम जनता के लिए लांच किया गया।

Quora कहाँ की कंपनी है?

Quora का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।

क्वोरा एप्प से पैसे कैसे कमाए 2022 में?

दोस्तों, कोरा से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं, पहला डायरेक्ट कोरा Monetization से और दूसरा अन्य तरीकों का उपयोग करके जो की बहुत से तरीके हैं। चलिए सबसे पहले Quora के खुद के Monetization के बारे में जान लेते हैं।

Quora App se paise kaise kamaye?

कोरा से डायरेक्ट पैसे कमाने के लिए आपको 2 तरीके मिलते हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया है।

  • Quora Space
  • Quora Partner Program

Quora Space क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, Quora Space एक तरह का ग्रुप होता है जैसे की Telegram, WhatsApp और Facebook ग्रुप होते हैं, सबकी अपनी ग्रुप मेम्बर की एक लिमिट होती है। लेकिन यहाँ हमने सिर्फ ये उदाहरण आपको समझाने के लिए लिया है। Quora Space को हिंदी में कोरा मंच भी कहा जाता है।

Quora space का मतलब है ऐसी जगह जहाँ एक साथ बहुत से लोग जुड़ सकते हैं और अपने सवाल जवाब दे सकते हैं। कोरा का उपयोग आप कई भाषाओँ में कर सकते हैं, लेकिन हमारे भारत में मुख्य रूप से दो भाषाएँ सबसे ज्यादा बोली और लिखी जाती हैं। जो की हिंदी और इंग्लिश हैं।

Quora को आप अपनी पसंद की भाषा में उपयोग कर सकते हैं, Quora space हिंदी और इंग्लिश दोनों के लिए उपलब्ध है। लेकीन अगर आप Quora space से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Quora Space का उपयोग English भाषा में करना होगा, क्योंकि फ़िलहाल हिंदी मंच में इसे Monetize करने का कोई विकल्प नहीं है।

आगे चलकर हो सकता है आप हिंदी भाषा में भी Quora Space को मोनेटाइज कर पायें। तब तक आप इंग्लिश में इसका उपयोग कर सकते हैं।

Quora Space का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले Quora पर अकाउंट बना लेना है, अगर पहले से आपका अकाउंट बना हुआ है तो बहुत अच्छी बात है। अब आपको कुछ दिन लगातार Quora पर एक्टिव रहना है उसके बाद यहाँ Quora space क्रिएट करने का विकल्प आजायेगा, आप स्पेस बनाकर इसे Monetize कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

Quora Partner Program से पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले जानते हैं आखिर ये Quora partner program क्या है उसके बाद जानेंगे Quora पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए। कोरा पार्टनर प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जहाँ आप सवाल पूछकर पैसे कमा सकते हैं।

जी हाँ, आपने ठीक पढ़ा आप सवाल पूछ कर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह प्रोग्राम हर कोई ज्वाइन नहीं कर सकता, Quora partner program के लिए डायरेक्ट कोरा की तरफ से निमंत्रण भेजा जाता है। उसके बाद ही आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं आपको भी कोरा पार्टनर प्रोग्राम की तरफ से निमंत्रण आये, तो उसके लिए आपको कोरा पर एक्टिव रहना होगा, सवाल-जवाब करने होंगे और अपने प्रोफाइल को अच्छे से ऑप्टिमाइज़ करना होगा। 

प्रोफाइल ऑप्टिमाइज़ करने का मतलब है अपने बारे में अच्छे से बताना होगा और अपने सोशल लिंक जोड़ने होंगे, जिससे आपका प्रोफाइल एकदम genuine दिखे और आप Quora की नज़र में आये जिससे आपको भी Quora partner program में हिस्सा लेना का मौका मिल सके। 

ये भी पढ़ें:-

Quora Se Paise Kaise Kamaye अन्य तरीके?

ऊपर बताये गए तरीको के अलावा Quora से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, जिनका उपयोग करके आप महीने का हजारो, लाखो रूपए कमा सकते हैं। इन सभी तरीको के बारे में हमने एक-एक करके नीचे डिटेल में बताया है।

1. Quora से Blog पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमाए

अगर आपका कोई ब्लॉग या फिर वेबसाइट है तो आप कुओरा की मदद से अपने ब्लॉग पर ट्राफिक लाकर पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे, मानलीजिये आपने Quora पर किसी सवाल का जवाब दिया अब आप उस सवाल का जवाब देने के बाद या कहीं बीच में उससे जुड़ी जानकारी का लिंक जोड़ सकते हैं।

आप यह लिख सकते हैं की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं जो की उस सवाल से जुड़ी होनी चाहिए। जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करेगा तो वह आपके ब्लॉग पर आ जयेगा और आपके ब्लॉग पर Ads चले रहे होंगे तो, आप ट्रैफिक के साथ-साथ कुओरा की मदद से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते हैं।

2. Quora पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए

दोस्तों, कोरा पर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं, Quora पर आपको किसी ऐसे सवाल का जवाब देना है या कोई ऐसी पोस्ट लिखनी है जहाँ आप किसी Affiliate product का review करें।

अपने डिटेल रिव्यु में आप उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लगा दें, जिससे जब भी कोई उस पोस्ट या पूछे गए सवाल का जवाब पढ़ेगा तो वह उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद सकता है। अगर उस लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदा जाता है तो उसका कमीशन आपको प्राप्त होगा।

अगर आपको Affiliate marketing नहीं पता क्या होता है तो इस पोस्ट को पढ़ें Student paise kaise kamaye यहाँ हमने इसके बारे में डिटेल में बताया है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate program को ज्वाइन करना है और उसके बाद वहां अपना एक Unique affiliate link क्रिएट करना है। 

उसके बाद उस लिंक को आपको अपने जवाब में सही तरीके से लिंक कर देना है, आप चाहें तो एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अपने ब्लॉग पर भी ट्रैफिक भेज सकते हैं।

3. Quora से YouTube channel पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए

दोस्तों, आपका कोई YouTube channel है, जहाँ आप इनफार्मेशन शेयर करते हैं तो आप अपने जवाब के अन्दर अपनी विडियो Embed करके अपने चैनल पर ट्रैफिक भेज सकते हैं। जिससे अगर आपका चैनल Monetize है तो आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

4. Quora पर Ebook बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको किसी टॉपिक पर अच्छी नॉलेज है, तो आप उसकी Ebook बनाकर कुओरा पर लोगो को इनफार्मेशन देने के साथ-साथ अपनी Ebook के बारे में बताकर उसे वहां बेच सकते हैं।

Ebook का दाम इतना रखें की सभी के लिए Affordable हो, आपकी Ebook की कीमत हमेशा ₹500 से कम ही होनी चाहिए।

5. Quora पर Refer And Earn करके पैसे कमाए

कोरा पर आप ऐप्स को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं, ऐसे ऐप के बारे में इनफार्मेशन शेयर कीजिये जो ऐप रेफेर करने का पैसा देती हैं। इन्टरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप मौजूद हैं जो की ₹25 से लेकर ₹800 तक कई बार इससे ज्यादा पैसे भी देती हैं।

नीचे हमने Best Refer & Earn App list दी है जिससे आप Refer & Earn कर सकते हैं।

6. Quora पर Advertisement करके पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आपकी कोई कंपनी है जहाँ आप कोई प्रोडक्ट या सर्विस प्रदान करते हैं तो भी आप अपने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताकर अपनी खुद की कंपनी का विज्ञापन कर सकते हैं।

ऐसे में जो भी व्यक्ति आपकी कंपनी की वेबसाइट पर आकर आपसे कोई उत्पाद या सर्विस लेता है तो आप उसके द्वारा कुओरा की मदद से पैसे कमा सकते हैं।

Quora के फायदे क्या है?

कुओरा के फायदे ही फायदे हैं क्योंकि इस प्लेटफार्म पर आपको पैसे कमाने के साथ-साथ खुद की ब्रांडिंग करने का मौका मिलता है। नीचे हमने आपको कोरा के कुछ फायदे शेयर किये हैं।

  1. Quora पर आप खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं, जो की बिलकुल फ्री होता है।
  2. आप यहाँ ब्लॉग बनाकर अपने कंटेंट को Monetize भी कर सकते हैं।
  3. कुओरा से आप अपने ब्लॉग और YouTube चैनल पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
  4. आप किसी भी व्यक्ति से कोरा पर सवाल का जवाब देने का अनुरोध कर सकते हैं।
  5. कोरा पर आप मंच बनाकर लोगो का एक ग्रुप बना सकते हैं।
  6. Quora पर दिए गए सवालों के जवाब गूगल पर रैंक करते हैं।
Quora से जुड़े सवाल जवाब
Quora से कमाई कैसे करें?

Quora से कमाई करने के बहुत से तरीके हैं लेकिन अगर आप डायरेक्ट कुओरा से कमाई करना चाहते हैं तो आप Quora space बनाकर या फिर आपके पास Quora partner program का निमंत्रण है तो आप सवाल पूछ कर कोरा से पैसे कमा सकते हैं।

Quora पर सवाल पूछकर पैसे कैसे कमाए?

Quora से सवाल पूछकर पैसे कमाने के लिए आपके पास Quora partner program का invitation होना जरुरी है, उसके बाद आप अपने सवालों के माध्यम से कोरा पार्टनर प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

क्या आपको Quora के सवालों का जवाब देने के लिए पैसे मिलते हैं?

अगर हम कुओरा पर English भाषा में Quora Space क्रिएट करके सवालो का जवाब देते हैं तो हमें सवालों का जवाब देने के पैसे मिलते हैं।

क्या Quora लेखकों को भुगतान मिलता है?

जी नहीं, कुओरा डायरेक्ट लेखकों को कोई भुगतान नहीं करता। अगर आप कोरा से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Quora space बनाकर सवालो का जवाव देकर पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, Quora से पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ सबसे पहले अपना योगदान देना होगा, ऐसा नहीं की आपने आज कोरा पर अकाउंट बनाया और कुछ दिन में ही आप पैसे कमाने की सोचने लगें। 

अगर आप लोगो की हेल्प करते हुए पैसे कमाना चाहते हैं तो Quora इस चीज़ के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म है। यहाँ लम्बे समय तक आप पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप कोई कंपनी चलाते हैं या आपका कोई ब्रांड है तो भी आप कोरा का बेहतेर तरीके से उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं और अपनी ब्रांडिंग कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हमने आपको Quora क्या है, Quora se paise kaise kamaye, कोरा से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी साझा की है। अगर पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल है या आपको कुछ समाझ नहीं आ रहा है, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

पोस्ट से हेल्प मिली तो बाकी लोगो के साथ भी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी कुओरा से पैसे कमा सकें।

दोस्तों, आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में भी जुड़ सकते है।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment