दोस्तों, अगर आपके या घर में किसी के भी पास कार है जिसका उपयोग न के बराबर होता है और आप Apni car se paise kaise kamaye ये जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह आये हैं।
आज की पोस्ट में हम आपको कार से पैसे कैसे कमायें, कार से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इस बारे में जानकारी देने वाले हैं।
अगर आप भी अपनी कार (Four Wheeler) से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताये जा रहे किसी भी एक तरीके को अपनाकर महीने का हजारो-लाखो रूपए कमा सकते हैं।
चलिए फिर सभी तरीकों के बारे में एक-एक करके जानते हैं।
अपनी कार से पैसे कैसे कमायें? (Apni Car Se Paise Kaise Kamaye)
नीचे बताये गए तरीकों का इस्तेमाल आप अपनी पर्सनल या फिर प्राइवेट कार के लिए कर सकते हैं।
1. Ola या Uber में अपनी कार लगाकर पैसे कमाए
आज ऐसा ही कोई व्यक्ति होगा जिसने Ola या फिर Uber का नाम न सुना हो, ये दोनों कंपनियां Cab service के मामले में सबसे आगे हैं। आप इन दोनों में से किसी भी कंपनी में अपनी कार लगाकर पैसे कमा सकते हैं।
दोनों कंपनियां भरोसेमंद हैं आज हजारो लोग अपनी कार और बाइक लगाकर यहाँ से अच्छा ख़ासा पैसा कमा रहे हैं।
Ola/Uber में अपनी कार लगाने के लिए आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पार जाना है आप चाहें तो डायरेक्ट Ola Partner बनें और Uber Partner बनें इस लिंक पर क्लिक करके भी इनसे जुड़ सकते हैं।
Ola/Uber में कार लगवाने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज़ की जरूरत पड़ेगी जिनके बारे में हमने नीचे बताया है:-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- गाड़ी की RC
- गाड़ी का बीमा
- पुलिस सत्यापन
- बैंक स्टेटमेंट
Ola या Uber में कार लगाने के फायदे क्या हैं?
- अगर आप खुद ड्राइविंग नहीं कर सकते तो आप एक ड्राईवर रखकर अपनी कार लगा सकते हैं।
- Car booking का कोई झंझट नहीं, रोज़ाना आपको बुकिंग मिलती है।
- आपको यहाँ पेमेंट Daily Basis पर मिलती है।
- 24/7 helpline support मिलता है, जो की सबसे ज्यादा जरुरी है।
- दोनों ही भरोसेमंद प्लेटफार्म हैं, जिससे पैसे न मिलने की कोई चिंता नहीं रहती।
2. कार Rent पर देकर पैसे कमायें
अगर आप अपनी कार को रेंट पर देना चाहते हैं तो आप रेंट पर देकर महीने का 35 से 40 हज़ार रूपए कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें कुछ समय के लिए कार रेंट पर चाहिए होती है, ऐसे में आप उन लोगो को कार रेंट पर देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
कार रेंट पर देने के लिए आप अपने एरिया में किसी लोकल Tourism service provider से बातचीत करके उन्हें अपनी कार Monthly basis पर दे सकते हैं। जिससे आप दोनों का ही फायदा होगा।
अगर आपको अपने एरिया में कोई Tourism service provider नहीं मिलता या उन्हें कार की जरुरत नहीं होती तो आप RentalCars.com या फिर ZoomCar.com पर अपनी कार को रेंट पर दे सकते हैं।
3. Car को Call Centre या फिर किसी Company में लगाकर पैसे कमाए
आप अपनी कार को कॉल सेंटर या फिर किसी कंपनी में लगाकर भी पैसे कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे कॉल सेंटर और कंपनियां होती हैं जो की अपने Employees को Pick up & Drop की सर्विस देती हैं। ऐसे में आप उस कॉल सेंटर या फिर कंपनी के cab coordinator से संपर्क करके अपनी कार वहां लगा सकते हैं।
अगर आपका संपर्क cab coordinator से नहीं हो पता तो आप JustDial, Quikr या फिर Olx में Ad चलाकर भी कार रेंट पर दे सकते हैं।
4. School में कार लगाकर पैसे कमायें
बहुत से ऐसे स्कूल है जो की बच्चो के Pick up & Drop के लिए बस या फिर कार रेंट पर लेते हैं आप ऐसे में अपने एरिया के लोकल स्कूल से संपर्क करके भी कार को रेंट पर लगा सकते हैं और महीने के ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं।
5. खुद का Local Tourism Business शुरू करके पैसे कमायें
दोस्तों, अगर आपके पास कई गाड़ियाँ हैं तो आप अपना एक लोकल टूरिज्म बिज़नस भी शुरू कर सकते हैं। Tourism सर्विस शुरू करने के लिए आसानी से लाइसेंस प्राप्त हो जाता है जिससे आप आराम से अपना बिज़नस शुरू करके पैसे कमा सकते हैं।
6. Car सिखाकर पैसे कमायें
अगर आपके पास फ्री समय है तो ऐसे में आप किसी को कार सिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं अन्यथा आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपनी कार रेंट पर दे सकते हैं जो Driving Classes देकर उससे पैसे कमाए और आपको कार का रेंट दे सके।
7. कार बेचकर पैसे कमाए
अगर आप अपनी कार से रेगुलर पैसे नहीं कमाना चाहते तो अंत में आपके पास आप्शन है की आप अपनी कार बेच सकते हैं। कार बेचने के लिए आप डायरेक्ट किसी buyer से संपर्क कर सकते हैं या फिर आप Olx पर अपना अकाउंट बनाकर कार की फोटो और प्राइस डाल सकते हैं।
इससे जो भी कस्टमर आपकी कार लेने में दिलचस्पी रखता होगा वह आपसे जरुर संपर्क करेगा। इस तरह आप अपनी कार बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
कार से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
अपनी कार से पैसे कैसे कमाए?
अपनी कार से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे की कार को Ola, Uber में लगाना, रेंट पर देना, Call Centre या फिर कंपनी में लगाना, Olx पर बेचना इत्यादि।
कंपनी में गाड़ी कैसे लगाएं?
कंपनी में गाड़ी लगाने के लिए सबसे पहले आपको उस कम्पनी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है। उसके बाद आपकी गाड़ी और दस्तावेज़ को चेक किया जायेगा। गाड़ी पास होने के बाद ही आपकी गाड़ी को कंपनी द्वारा hire किया जायेगा और आपको Monthly basis पर कार का रेंट दिया जायेगा।
ओला में अपनी कार को कैसे लगाये?
ओला में अपनी कार को लगाने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और ऑनलाइन फॉर्म भरकर अप्लाई करना होगा।
ओला/उबर ड्राइवर एक दिन में कितना पैसा कमा सकता है?
ओला/उबर ड्राइवर एक दिन में 1 हज़ार से लेकर 4 हज़ार रूपए तक कमा सकता है।
निष्कर्ष – Apni Car Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Apni Car Se Paise Kaise Kamaye, कार से पैसे कमाने के तरीके क्या है इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है। पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है या फिर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
पोस्ट पसंद आई तो सोशल मीडिया पर शेयर करके बाकी लोगो को भी इसकी जानकारी जरुर दें।
अंत में यही कहना चाहेंगे पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं बस आपको उन तरीकों को पहचानना है और अपनी सुविधा अनुसार कोई भी एक तरीका अपनाकर उसपर लग जाना है। आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते एक सोच से ही आप कितना पैसा कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-