Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye? | Bizgurukul क्या है?

आप में से बहुत से लोगो ने Bizgurukul का नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर ये Bizgurukul kya hai, Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye, What is Bizgurukul affiliate marketing in Hindi अगर नहीं तो आप बिलकुल ठीक जगह आये हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपको Bizgurukul की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिससे आपको भी Bizgurukul के बारे में बहुत सी नयी चीज़े जानने को मिलेंगी। अंत में हम आपको ये भी बताएँगे की आपको Bizgurukul से जुड़ना चाहिए या नहीं, इसलिए पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें।

चलिए सबसे पहले जानते हैं आखिर ये Bizgurukul क्या है।

Bizgurukul क्या है?

Bizgurukul एक E-learning प्लेटफार्म है जो की आपको डिजिटल कोर्स प्रदान करने के साथ-साथ व्यक्तिगत सलाह भी प्रदान करता है। यहाँ आप बहुत सी चीजों के बारे में सीख कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। Bizgurukul में आपको अलग-अलग प्रकार के कोर्स मिलते हैं, जिनके बारे में हमने नीचे बताया है। 

Bizgurukul के कोर्स

Bizgurukul प्लेटफार्म पर आपको Courses की दो केटेगरी देखने को मिल जाएँगी जो की इस प्रकार हैं:-

  1. Bundle Courses
  2. Upskilling Courses

Bundle Courses:-

इस केटेगरी में फिलहाल पांच तरह के कोर्स जोड़े गए हैं जिनके नाम हमने नीचे दिए हैं।

  1. Marketing Mastery
  2. Branding Mastery
  3. Traffic Mastery
  4. Influence Mastery
  5. Finance Mastery

Upskilling Courses:-

Upskilling Courses वाले सेक्शन में दस तरह की केटेगरी में कोर्स जोड़े गए हैं, सभी केटेगरी के नाम हमने नीचे दिए हैं।

  1. Development
  2. Business
  3. Finance
  4. Personal Development
  5. Design
  6. Marketing
  7. Lifestyle
  8. Health & Fitness
  9. Music
  10. Photography & Videography

ऊपर बताये गए Courses में से आप किसी भी कोर्स को खरीदकर उस टॉपिक के बारे में  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आप इसी फील्ड में अपना करियर भी बना सकते हैं।

मतलब अगर आपने Digital Marketing का कोर्स खरीदा है तो आप डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में ही कुछ न कुछ कर सकते हैं।

नोट:- भविष्य में Courses की यह लिस्ट घट-बढ़ सकती हैं, हमने वर्तमान में जो कोर्स Bizgurukul प्रदान कर रहा है उसके बारे में बताया है।

Bizgurukul का मालिक कौन है?

Bizgurukul के Founder और CEO Ritwiz Tiwari हैं, इन्होने इस प्लेटफार्म की शुरुआत 26, May 2020 में की थी। इस प्लेटफार्म को बनाने के पीछे इनका मकसद था की ज्यादा से ज्यादा युवा ऑनलाइन सीख कर अपने जीवन में आगे बढ़ें और अच्छी ज़िन्दगी जी सकें।

Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye?

Bizgurukul से आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं, पहला इनके द्वारा बनाये गए कोर्स से कुछ सीखकर और दूसरा Bizgurukul Affiliate Program ज्वाइन करके। नीचे दोनों ही तरीकों के बारे में हमने एक-एक करके डिटेल में बताया है।

1. Bizgurukul Course से सीखकर पैसे कमाए

अगर आप Bizgurukul से कोई भी एक कोर्स खरीदते हैं तो आप उस कोर्स के माध्यम से उस टॉपिक के बारे में सीख सकते हैं। इसके बाद आप उसी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। 

मानलीजिये आपने यहाँ से Digital Marketing का कोर्स खरीदा और उसके बाद आपने इसी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहा तो आप इस तरीके से भी पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

2. Bizgurukul का Affiliate Program ज्वाइन करके पैसे कमायें

यह Bizgurukul से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है, इसमें आपको इनका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है, जिसके लिए आपसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगी जाती हैं जैसे की आपका नाम, ईमेल, फ़ोन नंबर इत्यादि। 

इसके बाद आपको इनका कोई एक कोर्स खरीदने के लिए कहा जाता है जिसके बाद ही आप इनका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं। कोर्स खरीदने के बाद आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल हो जाते हैं, जिसके बाद आपको कोर्स का लिंक शेयर करके इनके कोर्स बिकवाने होते हैं जिसका आपको 50-70% तक कमीशन प्राप्त होता है।

Bizgurukul के कोर्स की फीस ₹2000 से ऊपर ही होती है ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं एक कोर्स बिकवाने पर आप कितना कमा सकते हैं।

इस तरह आप Bizgurukul का Affiliate Program ज्वाइन करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Bizgurukul के फायदे?

  1. Bizgurukul प्लेटफार्म पर आपको कई तरह के कोर्स मिल जाते हैं।
  2. कोर्स खरीदने के बाद आप इनकी टीम के साथ संपर्क में रहते हैं, जिससे अगर कोई दिक्कत आती है तो आप उनसे बातचीत कर सकते हैं।
  3. आपको Live meeting में सीखने को मिलता है।

Bizgurukul के नुकसान?

  1. कई लोगो का कहना है Bizgurukul अपने कोर्स में सिर्फ बेसिक चीज़े सिखाता है।
  2. Bizgurukul के कोर्स काफी महंगे होते हैं।
  3. कोर्स लेने के बाद इनका कस्टमर सपोर्ट बात ही नहीं करता।

Bizgurukul से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)

क्या सच में Bizgurukul से पैसे कमाए जा सकते हैं?

जी हाँ, Bizgurukul से पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले इनका एक कोर्स खरीदना होगा और फिर आगे इन्ही Courses का लिंक शेयर करके बिकवाना भी होगा।

बिजगुरुकुल से आप कितना कमा सकते हैं?

बिजगुरुकुल से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है, आप जितने ज्यादा कोर्स बिकवायेंगे उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

मैं बिजगुरुकुल में काम कैसे शुरू कर सकता हूं?

बिजगुरुकुल में काम शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले इनका एक कोर्स खरीदना होगा, उसके बाद आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम में शामिल हो जायेंगे। जहाँ आप कोर्स का लिंक शेयर करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

बिज़गुरुकुल असली है या नकली? (Bizgurukul Real or Fake in Hindi)

बिज़गुरुकुल एक असली प्लेटफार्म है जहाँ आप कोर्स बिकवाकर पैसे कमा सकते हैं।

Bizgurukul के बारे में हमारी राय

देखिये Bizgurukul एक लीगल प्लेटफार्म है, लेकिन लोगो का ऐसा कहना है की बिज़गुरुकुल पर बेचे जाने वाले कोर्स की कीमत उनकी वैल्यू से कहीं अधिक है। मतलब की इनके कोर्स में सिर्फ बेसिक जानकारी ही प्रदान की जाती है, जबकि कोर्स की फीस बेसिक जानकारी के हिसाब से बहुत ही ज्यादा है।

हम आपको यही कहना चाहेंगे की अगर आप वाकई में सीखना चाहते हैं तो आप फ्री में भी सीख सकते हैं। आज इन्टरनेट पर इतना ज्ञान मौजूद है की आप फ्री में कुछ भी सीख सकते हैं। अगर आपको कुछ भी सीखना है तो आप YouTube पर जाकर सर्च करें आपको बेसिक से लेकर एडवांस नॉलेज मिल जाएगी वो भी बिलकुल फ्री में।

जब आपको फ्री में चीज़े सीखने को मिल रही हैं तो आपको किसी को भी पैसे देने की ज़रूरत नहीं है। आप YouTube और Google पर बहुत सी चीज़े सिर्फ सर्च करके ही सीख सकते हैं। 

निष्कर्ष – बिज़गुरुकुल से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Bizgurukul क्या है, Bizgurukul Se Paise Kaise Kamaye, How to earn money from Bizgurukul, बिज़गुरुकुल के फायदे और नुकसान क्या हैं, Bizgurukul is real or fake (बिजगुरुकुल रियल या नकली है) इसकी पूरी जानकारी दी है।

अगर पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

अंत में यही कहना चाहेंगे की सीखने के लिए आप YouTube का उपयोग करें यहाँ आपको बेसिक से लेकर एडवांस कोर्स फ्री में मिल जायेंगे, जिन्हें सीखकर आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। अगर पोस्ट से कुछ भी हेल्प मिली तो दुसरे लोगो के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।

पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment