Josh App Se Paise Kaise Kamaye | महीने का 30 से 35 हज़ार

दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको Josh App Se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। इससे पहले वाली पोस्ट में हमने Instagram reels से पैसे कैसे कमाए और Zili ऐप से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताया था।

आपको बतादें Josh App पर विडियो बनाने के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं। YouTube shorts की तरह यहाँ आपको डायरेक्ट तो कोई पैसा नहीं मिलता है, लेकिन आप कई तरीकों से यहाँ से महीने का आराम से 30 से 35 हज़ार रूपए कमा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको Josh App क्या है, यह किस देश का है, Josh App पर अकाउंट कैसे बनायें और Josh ऐप से पैसे कैसे कमाए इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं पोस्ट को अंत तक ध्यान से जरुर पढ़ें।

Josh App क्या है?

Josh App एक शोर्ट विडियो शेयरिंग ऐप है, जिसपर आप Maximum 120 सेकंड तक की विडियो बनाकर शेयर कर सकते हैं। यहाँ आप Comedy, Dance, Singing, Cooking, Yoga, Trending, Travelling या आपके पास जो भी टैलेंट है उसकी विडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं। 

वैसे तो इन्टरनेट पर टिकटोक बैन होने के बाद बहुत से शोर्ट विडियो शेयरिंग ऐप आये हैं, लेकिन Josh App भी उनमे से एक काफी लोकप्रिय ऐप है। इसके 10 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं और जोश ऐप को 4.2 की स्टार रेटिंग मिली हुई है। अब आप इससे अंदाजा लगा ही सकते हैं यह ऐप लोगो द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।

नीचे हमने Josh App की कुछ बेसिक डिटेल्स शेयर की हैं:-

ऐप का नाम Josh Short Video App for India
ऐप साइज़51 MB
डाउनलोड10Cr+
रेटिंग4.2
केटेगरीSocial
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS, Android
डेवलपरVerSe Innovation Pvt. Ltd.
देश India

Josh App किस देश का है?

जोश ऐप भारत देश का है, इसे VerSe Innovation Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा बनाया गया है। Josh App को सितम्बर 2020 में रिलीज़ किया गया था, यह ऐप Android और iOS दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है।

Josh App कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों, Josh App को डाउनलोड करना भी बाकी ऐप्स की तरह आसान काम है, जैसे आप दुसरे ऐप को डाउनलोड करते हैं वैसे ही जोश ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करते समय आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना आये इसलिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है।

  1. सबसे पहले Android यूजर गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर एप्पल स्टोर ओपन करें।
  2. अब सर्च बार में टाइप करें Josh App आप चाहें तो ऊपर बटन पर क्लिक करके भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. अब Android यूजर के सामने इनस्टॉल और iOS यूजर के सामने Get का आप्शन आ जायेगा उस पर क्लिक करें।
  4. थोड़ा इंतज़ार करें ऐप आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।

जोश ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इसका उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।

Josh App पर अकाउंट कैसे बनायें?

जोश ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फोलो करें।

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Josh App ओपन करें।
  2. अब भाषा सेलेक्ट करके swipe up करें।
  3. अब नीचे प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें।
  4. Sign up करने के लिए अब आपके सामने 3 आप्शन आ जायेंगे, आप जो भी सेलेक्ट करना चाहें कर सकते हैं। यहाँ हम फ़ोन नंबर से sign up करना बता रहे हैं।
  5. आपको Continue with Phone Number पर क्लिक करना है।
  6. अब आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा, मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  7. आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक OTP आएगा, OTP भरकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
  8. अब जोश ऐप पर आपका अकाउंट बन चूका है, अपना Username डालकर आप जोश ऐप का उपयोग करना स्टार्ट कर सकते हैं।

Josh App पर विडियो कैसे डाले?

जोश ऐप पर आप 2 तरीके से विडियो डाल सकते हैं, पहला डायरेक्ट जोश ऐप से विडियो बनाकर और दूसरा पहले से बनायीं गयी विडियो को गैलरी से अपलोड करके।

  1. विडियो डालने के लिए आपको जोश ऐप को ओपन करना है।
  2. अब आपको बीच में दिए गए + के आइकॉन पर क्लिक करना है, आप अब यहाँ से फिल्टर्स और म्यूजिक का उपयोग करके विडियो बना सकते हैं।
  3. आप चाहें तो पहले से बनायीं हुई विडियो भी यहाँ से अपलोड करके Josh App पर शेयर कर सकते हैं।

इस तरह आप जोश ऐप पर विडियो बनाकर डाल सकते हैं।

Josh App Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों, जोश ऐप का कोई डायरेक्ट Monetization नहीं है, लेकिन यहाँ आप कई अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जैसे की Affiliate Marketing, Refer & Earn, Collaboration, Paid promotion, Cross Promotion, URL shortener का उपयोग करके इत्यादि।

लेकिन उससे पहले आपको बतादें इन सभी तरीको से पैसे कमाने के लिए Josh App पर आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर्स होने जरुरी हैं कम से कम 10 हज़ार Followers पर आप इन तरीको से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। 

नीचे हमने पैसे कमाने के तरीकों के बारे में एक-एक करके विस्तार से बताया है, पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें।

Josh App से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

जोश ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, बस आपको नीचे बताये गए तरीको को अपने विडियो के टॉपिक के हिसाब से उपयोग करना है।

1. Josh ऐप पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

जोश ऐप पर अगर आपके 5,6 हज़ार फोल्लोवेर्स भी हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। Affiliate marketing एक कमीशन बेस्ड प्रोग्राम है जहाँ आप किसी दूसरी कंपनी का प्रोडक्ट सेल करके कमीशन कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing करने के लिए आप किसी भी Ecommerce वेबसाइट जैसी की Amazon, Myntra, Flipkart, Meesho, EarnKaro इनमें से किसी एक का भी उपयोग कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में डिटेल में जानने के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए यहाँ हमने इसके बारे में विस्तार से बताया है।

2. Josh App पर Refer & Earn करके पैसे कमाए

दोस्तों, आप जोश ऐप पर किसी भी ऐसी application को रेफेर करके पैसे कमा सकते हैं, जो की रेफेर करने का पैसा देती है।

आपने देखा होगा बहुत से लोग सोशल मीडिया पर एक दुसरे को मेसेज पर किसी न किसी ऐप का Referral link शेयर करते रहते हैं, ऐसे में उन्हें उस ऐप से रेफेर करने का पैसा मिलता है। 

नीचे हमने आपके साथ Best Refer & Earn App की List शेयर की है जिसे रेफेर करके आप महीने का 12 से 15 हज़ार आराम से कमा सकते हैं।

Top Refer & Earn App List:-

  1. Groww
  2. Upstox
  3. Meesho
  4. EarnKaro
  5. Google Pay
  6. PayTm Money
  7. Rozdhan
  8. 5Paisa
  9. Zerodha
  10. MobiKwik
3. Paid promotion से Josh App पर पैसे कमाए

अगर आप जोश ऐप पर एक पोपुलर क्रिएटर हैं या आपके कम से कम 10 हज़ार फोल्लोवेर्स हैं तो आप नए क्रिएटर्स या फिर जिनके फोल्लोवेर्स आपसे कम हैं उनका Paid promotion करके पैसे कमा सकते हैं।

Paid promotion के लिए जिन क्रिएटर्स को प्रमोशन करवाना है वह आपसे कांटेक्ट करेंगे या फिर आप खुद कम फोल्लोवेर्स वाले क्रिएटर्स से संपर्क कर सकते हैं।

4. Josh App पर URL Shortener वेबसाइट से पैसे कमाए

दोस्तों, आप आये दिन कोई न कोई URL अपने क्रिएटर्स के साथ शेयर करते होंगे चाहे वह किसी ऐप का हो या फिर किसी विडियो का, ऐसे में आप उस URL को URL Shortener वेबसाइट की मदद से शोर्ट करके पैसे कमा सकते हैं।

URL short करते समय URL Shortener वेबसाइट आपके ओरिजिनल यूआरएल को शोर्ट कर देगी। और जब भी आप वह यूआरएल किसी के साथ शेयर करेंगे तो उस पर क्लिक करने के बाद उस व्यक्ति को कुछ ads दिखेंगे जिसका पैसा आपको मिलेगा।

इस तरह आप URL Shortener वेबसाइट का उपयोग करके ठीकठाक पैसे कमा सकते हैं।

5. Cross Promotion करके Josh App से पैसे कमाए

आप Cross promotion के द्वारा भी जोश ऐप से पैसे कमा सकते हैं, अब आप सोच रहे होंगे ये cross promotion क्या होता है। आपकी जानकारी के लिए बतादें अगर आप एक से ज्यादा प्लेटफार्म पर वीडियोस बनाते हैं तो आप दोनों जगह एक दुसरे प्लेटफार्म का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप Moj, Instagram reels, Zili, Tiki इन सभी प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं तो आप Josh App पर इन सभी प्लेटफार्म की अपनी यूजर आईडी शेयर कर सकते हैं और इन सभी प्लेटफार्म पर Josh App की। जिससे आपके फोल्लोवेर्स आपसे हर जगह जुड़ सकेंगे।

इससे जब भी आप किसी भी प्लेटफार्म पर कोई एफिलिएट लिंक शेयर करेंगे तो ज्यादा चांसेस रहेंगे की लोग उस प्रोडक्ट को खरीदें और आप कमीशन के द्वारा जोश ऐप से पैसे कमा सकें।

6. Collaboration करके Josh App पर पैसे कमायें

दोस्तों, आप अपने लेवल के क्रिएटर्स के साथ Collaborate करके कोई विडियो बना सकते हैं, जिससे आप दोनों के जोश अकाउंट पर same विडियो अपलोड होने से आप दोनों के फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे और आप आगे चलकर Collaboration के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Josh App se paise kaise kamaye इसके लिए आप नीचे दी गयी विडियो भी देख सकते हैं।

Josh App से जुड़े सवाल जवाब
क्या जोश ऐप पैसे देता है?

जोश ऐप डायरेक्ट कोई पैसे नहीं देता, लेकिन यहाँ आप पैसे कमाने के लिए कई तरीको का उपयोग कर सकते हैं जैसे की Affiliate marketing, Refer & Earn, Paid Promotion, Collaboration, Cross Promotion इत्यादि।

मैं जोश ऐप पर विज्ञापन कैसे करूं?

अगर आप एक क्रिएटर या फिर कोई ब्रांड हैं तो आप फेमस क्रिएटर से संपर्क करके उनके अकाउंट पर विज्ञापन करवा सकते हैं जिसके लिए आपको उन्हें एक फीस देनी होती है। जो की क्रिएटर के फोल्लोवेर्स पर निर्भर करती है।

जोश पर लाइक कैसे बढ़ाए?

जोश ऐप पर लाइक बढ़ाने के लिए आपको क्वालिटी वीडियोस अपलोड करनी है, और लास्ट में विडियो में लाइक करने के लिए बोलना है या आप किसी स्टीकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जोश पर वीडियो वायरल कैसे करें?

जोश ऐप पर विडियो वायरल करने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनायें और ट्रेंडिंग Hashtag का उपयोग करें।

निष्कर्ष – जोश एप से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Josh app kya hai, Josh App se paise kaise kamaye, Josh app par paise kaise kamaye और जोश ऐप से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है। उम्मीद करते है पोस्ट से आपको काफी मदद मिली होगी।

अगर आपका कोई भी सवाल है या आप जोश ऐप के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट जरुर करें।

अंत में यही कहेंगे अगर आप कोई भी काम करते हैं आपको वहां लगातर समय देना होता है और अपना बेस्ट से बेस्ट करना होता है। ठीक उसी तरह जोश ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ लगातार वीडियोस अपलोड करनी होगी और अच्छी क्वालिटी की विडियो आपने अपने फोल्लोवेर्स के लिए बनानी होंगी।

जब आप लगातार काम करेंगे तो धीरे-धीरे आपका अकाउंट ग्रो करने लगेगा और आप लोकप्रिय होने के साथ-साथ अच्छे पैसे भी कमा सकेंगे।

दोस्तों, आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में भी जुड़ सकते है।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment