दोस्तों, आज की पोस्ट में हम आपको Rani 27 Contact App se Paise Kaise Kamaye इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं, इन्टरनेट पर पैसे कमाने वाले बहुत से ऐप मौजूद हैं Rani 27 App भी उन्ही में से एक है।
लेकिन क्या वाकई में Rani 27 Contact App से पैसे कमाए जा सकते हैं यदि हाँ तो कितने पैसे कमाए जा सकते हैं, इन सभी सवालो के जवाब जानने से पहले जानते हैं आखिर ये रानी २७ कांटेक्ट ऐप क्या है और इसे डाउनलोड कैसे करें।
Rani 27 Contact App क्या है?
Rani 27 Contact App एक पैसे कमाने वाला ऐप है, जहाँ आप कुछ टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप के द्वारा आप कई अलग-अलग तरीको से पैसे कमा सकते हैं जिसके बारे में हमने आगे डिटेल में बताया है। सभी तरीको के बारे में जानने के लिए पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।
आपकी जानकारी के लिए बतादें यहाँ आपको टास्क को पूरा करने पर coins मिलते हैं जिन्हें कलेक्ट करके आप पैसो में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Rani 27 Contact App से आप दिन का आराम से 300 से 400 रूपए तक कमा सकते हैं, यह अमाउंट इससे कम-ज्यादा भी हो सकता है। क्योंकि आप जितना समय इस ऐप पर देंगे और जितने ज्यादा टास्क पूरा करेंगे उतना ही अधिक पैसा आप इससे कमा सकते हैं।
चलिए अब जानते हैं रानी २७ कांटेक्ट ऐप को डाउनलोड कैसे करें और इसके बाद जानेंगे इसपर अकाउंट कैसे बनायें।
Rani 27 Contact App डाउनलोड कैसे करें?
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बतादें यह ऐप फ़िलहाल गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है, लेकिन आप गूगल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल पर आपको Rani 27 Apk Mod, Rani 27 contact app download APK सर्च करना है और उसके बाद आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
अगर आपको यह ऐप गूगल पर भी नहीं मिलता तो आप इस ऐप की जगह इसके alternative ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आप Winzo, RozDhan, Google Opinion Rewards जैसे ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप Rani 27 Connect Surf Masti App को डाउनलोड कर चुके हैं तो अब आपको इसपर अकाउंट बनाने की जरुरत है, तो चलिए आगे जानते है Rani 27 Contact App पर अकाउंट कैसे बनायें।
Rani 27 Contact App पर अकाउंट कैसे बनायें?
जैसा की आप सब जानते ही होंगे किसी भी ऐप का उपयोग करने के लिए उसपर अकाउंट बनाना जरुरी होता है, ठीक उसी प्रकार Rani 27 App से पैसे कमाने के लिए भी आपको इसपर अपना अकाउंट बनाने की जरुरत पड़ती है जिसका पूरा प्रोसेस हमने नीचे बाताया है।
- Rani 27 Contact App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है और Sign up पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर continue पर क्लिक करना है।
- आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे डालकर आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है।
- जैसा ही आपका नंबर वेरीफाई होगा उसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा।
- अकाउंट बन जाने पर आपको Sign up बोनस भी मिलेगा जो की कॉइनस में होगा।
अकाउंट क्रिएट हो जाने के बाद आप नीचे बताये गए तरीको को फॉलो करके Rani 27 contact app से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Rani 27 Contact App Se Paise Kaise Kamaye?
1. रानी ऐप को Refer करके पैसे कमाए
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया आप इस ऐप के माध्यम से कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं इन्ही में से एक तरीका है Refer & Earn, इसके द्वारा आप दिन का 500 से 700 रूपए कमा सकते हैं।
रानी २७ कांटेक्ट ऐप को रेफेर करने पर आपको प्रति रेफ़र ₹75 मिलते हैं और जिस व्यक्ति को आपने रेफेर किया है उसको ₹20 मिलते हैं। इस तरह आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की अगर आप दिन का 7,8 रेफेर कर लेते हैं तो आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।
2. Rani App पर दुसरे App को Download करके पैसे कमाए
यहाँ आप कई तरह के ऐप को डाउनलोड करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको रानी ऐप को ओपन करना है और offer के आप्शन पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने काफी सारे ऐप्स की लिस्ट आजायेगी जिनके सामने coins बने होंगे, आप कॉइनस के हिसाब से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। जब आपके अकाउंट में बहुत से कॉइनस जुड़ जाएँ तो आप उसे Real Money में कन्वर्ट कर सकते हैं और इन पैसो को आप अपने Paytm में ट्रान्सफर कर सकते हैं।
3. रानी ऐप पर Captcha Solve करके पैसे कमाए
आप Captcha के बारे में तो जानते ही होंगे, रानी ऐप पर आप Captcha solve करके भी पैसे कमा सकते हैं। यहाँ हर दिन आपको नए से नए captcha solve करने के लिए मिलते हैं आप अपनी पसंद के हिसाब से Captcha को सोल्व कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप Captcha सोल्व करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें 2Captcha से पैसे कैसे कमाए।
4. Rani 27 Contact App पर Video देखकर पैसे कमाए
यहाँ आपको विडियो देखने के पैसे मिलते हैं जी हाँ दोस्तों आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा, आप जितनी ज्यादा विडियो देखेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप इस ऐप से कमा सकते हैं।
विडियो देखने पर आपको कुछ coins मिलते हैं जिन्हें कलेक्ट करके आप Real Money में कन्वर्ट करके withdraw कर सकते हैं।
5. रानी ऐप पर Spin करके पैसे कमाए
आपने Spin & Win के बारे में तो जरुर सुना होगा, यहाँ आप रोजाना एक बार अपनी किस्मत को आज़मा सकते हैं और बोनस जीत सकते हैं।
यहाँ आपको दिन में एक बार Spin करने का मौका मिलता है अगर आप जीत जाते हैं तो आपको बोनस या फिर कैशबैक दिया जाता है।
6. URL Short करके पैसे कमाए
वैसे तो आपको इन्टरनेट पर URL shortener के बहुत से ऐप और वेबसाइट मिल जाएँगी जहाँ आप URL शोर्ट करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन रानी ऐप में आपको कई तरीकों से पैसे कमाने का मौका मिलता है उन्ही में से एक URL shortener है।
इस तरीके से आप कोई भी यूआरएल को शोर्ट करके पैसे कमा सकते हैं।
Rani 27 Contact App से पैसे कैसे निकालें?
अब बात आती है आप अपने कमाए पैसों को रानी ऐप से कैसे निकाल सकते हैं, इसके लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में रानी ऐप ओपन करें।
- अब आपको Right side टॉप में Profile के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- अब जितने भी पैसे आपने रानी ऐप से कमाए होंगे वो सभी आपको यहाँ दिख जायेंगे।
- आपको अब Withdrawal के आप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपको यहाँ वो अमाउंट डालना है जो की आप इससे निकालना चाहते हैं।
- अमाउंट डालने के बाद आपको पेमेंट आप्शन में Paytm सेलेक्ट करना है और अपना Paytm नंबर डालना है।
- अब आपको दुबारा से Withdrawal पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद 5 से 6 Business days में आपके पैसे आपके Paytm wallet में आजायेंगे।
इस तरह आप रानी २७ कांटेक्ट ऐप से कमाए पैसों को निकाल सकते हैं।
नोट:- जैसा की हमने आपको ऊपर बताया था की यह ऐप फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है लेकिन आप इस ऐप का Apk mod गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बतादें किसी भी ऐप को Third Party वेबसाइट से डाउनलोड करते समय सतर्क रहें।
क्योंकि इससे आपको भविष्य में काफी नुक्सान भी पहुँच सकता हैं। हमेशा लीगल तरीके से ही ऐप को डाउनलोड करके उसका उपयोग करें। अगर यह ऐप डाउनलोड नहीं हो रहा है या आप पैसे कमाने के Alternative ऐप ढून्ढ रहे हैं तो हमने आपको नीचे कुछ ऐप्स के नाम साझा किये हैं।
रानी 27 कांटेक्ट ऐप जैसे मस्ती ऐप
- RozDhan
- Winzo
- Pocket Money
- Dhani
- Paytm First
- Dainik Bhaskar
- Big Cash
Rani 27 Contact App से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
रानी २७ ऐप फेक है या रियल?
रानी २७ ऐप एक रियल ऐप है लेकिन फ़िलहाल ये गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है।
Rani 27 Contact App से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं?
रानी ऐप से आप प्रति दिन 500 से 700 रूपए कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – रानी २७ एप्प से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको रानी ऐप क्या है, रानी ऐप को डाउनलोड करके इसपर अकाउंट कैसे बनायें, Rani 27 Contact App se Paise Kaise Kamaye, रानी ऐप से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है उम्मीद करते हैं ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी।
अगर पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे।
अंत में यही कहना चाहेंगे की अगर आप सच में ऑनलाइन एअर्निंग करके अपने सपने पूरा करना चाहते हैं तो आप ऐसे किसी भी ऐप के चक्कर में ना पड़ें क्योंकि यहाँ आप अपने जेब खर्च लायक तो पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके बदले आपको कुछ भी सीखने को नहीं मिलेगा।
इससे बढ़िया है की आप ऑनलाइन कोई ऐसी स्किल सीखें जिससे आप कुछ सीखने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकें जैसे की ब्लॉग्गिंग, विडियो एडिटिंग, वेब डिजाइनिंग, ऐप डेवलपमेंट इत्यादि।
क्योंकि आज अगर आप अपना समय सही जगह लगायेंगे तो भविष्य में आप सही चीज़े ही पाएंगे।
पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:-