YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye | यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको YouTube shorts के बारे में बताने वाले हैं YouTube shorts क्या है, YouTube Shorts se paise kaise kamaye, यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के तरीका क्या हैं, यूट्यूब शॉर्ट्स पर विडियो अपलोड कैसे करें इत्यादि।

आप अगर इन्स्टाग्राम रील्स चलाते हैं या फिर आपने टिकटोक का उपयोग किया था तो आप शोर्ट विडियो के बारे में जानते ही होंगे, अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं शोर्ट विडियो 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की विडियो होती है।

टिकटोक बैन होने के बाद कई सारे शोर्ट विडियो प्लेटफार्म लांच हुए इन्ही में से एक YouTube shorts है जो की YouTube का ही एक प्लेटफार्म है।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए इससे पहले जानते हैं आखिर YouTube Shorts क्या है और इसपर विडियो कैसे बनायें।

YouTube Shorts क्या हैं?

YouTube Shorts एक शोर्ट विडियो प्लेटफार्म है जो की YouTube द्वारा लांच किया गया है। यहाँ आप 15 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक की विडियो अपलोड या फिर क्रिएट करके शेयर कर सकते हैं।

यूट्यूब शॉर्ट्स प्लेटफार्म को सितम्बर 2020 में लांच किया गया था, इस प्लेटफार्म का उपयोग करने के लिए आपको अलग से किसी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती, यूट्यूब शॉर्ट्स का आप्शन आपको यूट्यूब के अन्दर ही मिल जाता है।

उम्मीद करते हैं आपको YouTube shorts क्या है इसकी पूरी जानकारी मिल गयी होगी, चलिए अब जानते हैं की YouTube shorts पर विडियो कैसे बनायें।

YouTube Shorts पर Video कैसे बनाएं?

यूट्यूब शॉर्ट्स पर विडियो अपलोड करने के दो तरीके हैं पहला आप डायरेक्ट यूट्यूब शॉर्ट्स से विडियो क्रिएट करके अपलोड कर सकते हैं और दूसरा आप किसी अन्य विडियो एडिटर ऐप पर विडियो बनाकर उस विडियो को अपलोड कर सकते हैं।

नीचे हमने YouTube Shorts पर विडियो अपलोड करने का पूरा तरीका बताया है:-

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में YouTube ओपन करना है।
  2. अब आपको बीच में दिए गए + के आइकॉन पर क्लिक करना है।
  3. अब आपके सामने तीन आप्शन आयेंगे अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स से ही विडियो क्रिएट करना चाहते हैं तो Create a Short पर क्लिक करें।
  4. अगर आप पहले से बनी हुई विडियो को अपलोड करना चाहते हैं तो Upload a Video पर क्लिक करें।
  5. Create a Short पर क्लिक करते ही यहाँ आपके सामने काफी सारे फीचर आयेंगे जिसमे Green Screen, Filter, Timer, Flip जैसे आप्शन आपको देखने के लिए मिल जायेंगे, आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी फीचर को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  6. इसके बाद आपको विडियो में Title, Description और Tags डालने हैं।
  7. उसके बाद आपसे पूछा जायेगा की विडियो बच्चो के लिए है या नहीं तो आपको विडियो के हिसाब से सेलेक्ट करना है।
  8. अब अपलोड के बटन पर क्लिक करके विडियो को अपलोड कर देना है।

इस तरह आप आसानी से YouTube shorts अपलोड कर सकते हैं।

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye?

चलिए अब आते हैं इस पोस्ट के मेन टॉपिक पर, Youtube shorts से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है यहाँ आप कई अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आज बहुत से क्रिएटर्स YouTube shorts से महीने का लाखो रूपए कमा रहे हैं।

नीचे हमने यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के तरीके बताये हैं:-

  • YouTube Shorts Fund
  • Google AdSense Monetization
  • Sponsorship
  • Collaboration
  • Affiliate Marketing
  • Membership Sale
  • Thanks Feature
  • Cross Promotion

चलिए अब इन तरीकों के बारे में एक-एक करके डिटेल में जानते हैं।

YouTube Shorts से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं?

1. YouTube Shorts Fund से पैसे कमाए

दोस्तों, YouTube shorts Fund के द्वारा आप बिना Monetization के अपनी यूट्यूब शॉर्ट्स विडियोस से पैसे कमा सकते हैं। पहले ये fund मिनिमम $100 का होता था, लेकिन अब कम व्यूज वाले क्रिएटर्स भी $100 से कम का fund प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपके शॉर्ट्स पर मिलियंस में व्यूज आते हैं तो आप शोर्ट फण्ड से महीने का लाखो रूपए तक कमा सकते हैं। शॉर्ट्स फण्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास एक Adsense अकाउंट होना जरुरी है उसी के बाद आप Shorts fund को Claim कर सकते हैं।

2. YouTube Shorts बनाकर Google AdSense से पैसे कमाए

आप YouTube Shorts को Google AdSense से मोनेटाइज करके भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन इससे पैसे कमाने की कुछ शर्ते हैं जैसे की आपकी शॉर्ट्स विडियो Browse feature, Suggested videos या फिर YouTube search के द्वारा देखी जानी चाहिए, तभी आपको दिखाए गए Ads का पैसा मिलेगा।

इसके अलावा Google Adsense से अपना चैनल मोनेटाइज करने के लिए आपको एडसेंस का Eligibility Criteria पूरा करना होता है, जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।

  1. आपके YouTube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 घंटे का Watch time होना जरुरी है, लेकिन YouTube shorts के नए अपडेट के बाद आपके चैनल पर 1000 Subscriber और लास्ट 3 महीने के टोटल 10 मिलियन व्यूज होने जरुरी हैं।
  2. आपकी विडियो पर Copyright नहीं होना चाहिए।
  3. चैनल पर कोई Strike नहीं होनी चाहिए।

3. YouTube Shorts बनाकर Sponsorship से पैसे कमाए

अगर आपके चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हैं और आपकी शॉर्ट्स वीडियोस पर मिलियंस में व्यूज आते हैं तो बहुत सी कंपनियां आपको अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस का प्रमोशन करवाने के लिए कांटेक्ट करती हैं और वह आपको प्रमोशन का पैसा देती हैं।

इस तरीके को Sponsorship कहते हैं, इसके द्वारा आप महीने का लाखो रूपए तक कमा सकते हैं।

4. यूट्यूब शॉर्ट्स बनाकर Collaboration से पैसे कमायें

जब आप एक पोपुलर क्रिएटर बन जाते हैं तो आपके पास Collaboration के लिए उन क्रिएटर्स के ईमेल आना शुरू हो जाते हैं जो या तो नए क्रिएटर्स है या जिनके सब्सक्राइबर और व्यूज कम हैं। ऐसे में आप उनसे पैसे चार्ज करके Collaboration के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।

Collaboration से आप दोनों का ही फायदा होता है आपको पैसे मिल जाते हैं और उन क्रिएटर्स को व्यूज और सब्सक्राइबर। इस तरह आप Collaboration की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं।

5. Affiliate Marketing करके YouTube Shorts से पैसे कमाए

आप YouTube shorts से एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आपको नहीं पता Affiliate Marketing क्या होती है तो इसके लिए आप हमारी इस पोस्ट स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए में Affiliate Marketing वाला पॉइंट जरुर पढ़ें ।

शोर्ट में आपको बता देते हैं एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा प्रोग्राम है जहाँ आपको किसी कंपनी का प्रोडक्ट बिकवाने पर कमीशन प्राप्त होता है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप Amazon, Flipkart, Meesho और Myntra में से किसी पर भी अकाउंट बना सकते हैं।

6. Membership Sale करके YouTube Shorts से पैसे कमाए

अगर आपके पास टार्गेटेड ऑडियंस यानी की सब्सक्राइबर हैं तो आप उन्हें अपनी Membership लेने के लिए बोल सकते हैं, जिसके बदले आप उन्हें किसी तरह की स्पेशल सर्विस या फिर लाभ दे सकते हैं। इस सुविधा के बदले आपको मेम्बरशिप सेल होने पर पैसे मिलते हैं।

इस तरह आप Membership Sale करके भी YouTube shorts से पैसे कमा सकते हैं।

7. Thanks फीचर की मदद से YouTube Shorts से पैसे कमाए

अगर आपके लाखो में फोल्लोवेर्स हैं तो Thanks फीचर आपको आपकी विडियो में ही मिल जाता है, जिसकी मदद से आपके सब्सक्राइबर या फिर व्यूअर आपको धन्यवाद के रूप में Thanks की मदद से पैसे भेज सकते हैं।

Thanks अमाउंट आपको Thanks बटन पर क्लिक करते ही देखने को मिल जाता है। उसमे से आपके सब्सक्राइबर अपने मन मुताबिक कोई भी अमाउंट आपको भेज सकते हैं।

8. Cross Promotion करके YouTube Shorts से पैसे कमाए

दोस्तों, यह तरीका भी YouTube shorts से पैसे कमाने के लिए बहुत बढ़िया है। आप Cross promotion में अपने YouTube shorts सब्सक्राइबर को किसी दुसरे प्लेटफार्म जैसे की सोशल मीडिया, वेबसाइट या फिर किसी दुसरे YouTube channel पर भेजकर अपने सब्सक्राइबर, फोल्लोवेर्स या फिर ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं, जिसके माध्यम से आप वहां से भी पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
क्या यूट्यूब शॉर्ट्स पैसे देता है?

जी हाँ, यूट्यूब शॉर्ट्स फिलहाल Short fund के द्वारा क्रिएटर्स को पैसे दे रहा है, आने वाले साल यानी की 2023 में आप अपना शोर्ट चैनल मोनेटाइज करके भी पैसे कमा सकते हैं।

शॉर्ट वीडियो कितने मिनट का होना चाहिए?

शॉर्ट वीडियो 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक का होना चाहिए।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको YouTube shorts क्या है, YouTube shorts पर विडियो कैसे अपलोड करें, YouTube shorts se paise kaise kamaye, YouTube shorts से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं, यूट्यूब शॉर्ट्स पर कितने पैसे मिलते हैं? इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी हैं।

उम्मीद करते हैं पोस्ट आपको पसंद आई होगी और इससे आपको हेल्प मिली होगी। अगर आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

पोस्ट पसंद आई तो बाकी क्रिएटर्स को भी सोशल मीडिया पर शेयर करके इसकी जानकारी दें।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment