दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको एक और पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जो की है 2Captcha se paise kaise kamaye, 2Captcha से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं।
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे 2Captcha क्या है, 2Captcha पर अकाउंट कैसे बनायें, 2Captcha से पैसे कैसे कमाए, 2Captcha से पैसे कैसे निकालें इत्यादि।
अगर आप इन्टरनेट का उपयोग करते हैं तो आपने कभी न कभी Captcha का नाम जरुर सुना होगा और हो सकता है की आपने कुछ वेबसाइट पर Captcha को भरा भी हो। लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो ये बात जानते हैं की आखिर ये Captcha होता क्या है और क्यों भरवाया जाता है।
तो चलिए सबसे पहले यही जानते हैं आखिर ये Captcha है क्या और इसका उपयोग क्यों किया जाता है।
Captcha क्या है?
Captcha एक चुनौती भरा टेस्ट होता है, जिसका उपयोग स्पैम को रोकना होता है। Captcha का फुल फॉर्म Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart होता है, जिसका हिंदी में अर्थ हैं कंप्यूटर और इंसानों को अलग बताने के लिए पूरी तरह से स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग परीक्षण।
आपने बहुत सी वेबसाइट पर Captcha लगा देखा होगा, जहाँ कुछ टेढ़े मेढ़े नंबर आपको दिखाए जाते हैं और सामने बने बॉक्स में आपको उन्हें फिल करना होता है। कई में इमेजेज की द्वारा भी Captcha टेस्ट करवाया जाता है।
यह टेस्ट इसलिए करवाया जाता है जिससे Bots वेबसाइट पर ना आ सकें केवल मनुष्य ही उस वेबसाइट का उपयोग करें, जिससे स्पैम को रोका जा सके।
चलिए अब जानते हैं 2Captcha क्या है और उसके बाद जानेंगे 2Captcha से पैसे कैसे कमाए।
2Captcha क्या है?
2Captcha एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप Captcha Solve करके पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाइट काफी पुरानी है, जिससे अबतक बहुत से लोग पैसा कमा चुके हैं।
इस वेबसाइट से आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं पहला Captcha Solve करके और दूसरा 2Captcha को रेफरे करके। दोनों ही तरीकों के बारे में हमने नीचे डिटेल में बताया है, साथ में इस वेबसाइट से जल्दी पैसे कमाने के कुछ टिप्स भी बताये हैं। इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
2Captcha से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको यहाँ पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, जिसका पूरा प्रोसेस हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है।
2Captcha पर अकाउंट कैसे बनाये?
बाकी वेबसाइट की तरह 2Captcha पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है, यहाँ आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। बाकी के स्टेप्स आप नीचे पढ़ सकते हैं।
- Step 1. सबसे पहले 2Captcha.com को ओपन करें, आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- Step 2. अब यहाँ आपके सामने 2 आप्शन आयेंगे आपको Work For 2Captcha वाले आप्शन में Get Paid पर क्लिक करना है।
- Step 3. क्लिक करते ही आपके सामने Register account का पेज ओपन हो जायेगा, आपको अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड उसके बाद दुबारा पासवर्ड डालकर Terms के सामने बने चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है।
- Step 4. आप चाहें तो डायरेक्ट Google या फिर Facebook से भी Sign Up कर सकते हैं।
- Step 5. Sign Up करते ही आपके सामने 2 आप्शन आयेंगे आपको I’m a worker वाले आप्शन में Next पर क्लिक करना है।
- Step 6. अब आपके सामने Dashboard ओपन हो जायेगा, जहाँ से आप अपनी सारी चीज़े देख सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं।
इस तरह आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा और आप इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
नोट:- आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर आपको आपकी login details भेज दी जाएँगी, जिसमे आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड होगा। भविष्य में लॉग इन डिटेल्स भूल जाने पर आपका इसका उपयोग कर सकते हैं।
2Captcha Se Paise Kaise Kamaye?
2Captcha की मदद से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं जिनके बारे में हमने ऊपर भी बताया था, अब हम यहाँ उन्ही तरीकों के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं।
1. Captcha को Solve करके पैसे कमाए
दोस्तों, पहला तरीका ये है की आप 2Captcha वेबसाइट पर Captcha solve करके पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए जिससे जल्दी-जल्दी आप Captcha solve करके कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकें।
दूसरा Captcha भरते समय आपको ज्यादा बार गलती नहीं करनी है वरना आपका अकाउंट थोड़े समय के लिए Suspend भी किया जा सकता है। इसलिए Captcha को देखकर सही ढंग से भरें।
Captcha Solve करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है:-
- सबसे पहले 2Captcha.com ओपन करें।
- अब आपको ऊपर की तरफ Start Work का आप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आपसे भाषा सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, जिस भी भाषा में आप Captcha solve करने में comfortable हैं उसे सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको एक Training के लिए कहा जायेगा, ऊपर की तरफ आप training लिखा देख सकते हैं। आपको Start पर क्लिक करके अपनी Training शुरू करनी है और कुछ Captcha को solve करके पास होना है।
- अब आप Captcha solve करके पैसे कमाने के लिए तैयार हैं, आपको Start work पर क्लिक करना है, आपके सामने Captcha भरने का आप्शन आएगा और वहां पर ही आपको Captcha solve करने के कितने पैसे मिल रहे हैं दिख जायेगा।
- इस तरह आप Captcha solve करके 2Captcha वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं।
2. 2Captcha को Refer करके पैसे कमाए
आप 2captcha को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते हैं, आपको किस तरह Referral लिंक ढूँढना है और कैसे रेफेर करना है इसका पूरा प्रोसेस हमने नीचे बताया है।
- Step 1. सबसे पहले आपको 2Captcha को ओपन करना है, इसके बाद Dashboard पर ही आपको Affiliate Program का आप्शन दिख जायेगा।
- Step 2. आपको Affiliate Program पर क्लिक करना है, अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जहाँ आपको पेज के अंत में Referral लिंक दिख जायेगा।
- Step 3. आपको लिंक को कॉपी करना है।
- Step 4. इसके बाद आप ईमेल, सोशल मीडिया के द्वारा अपने दोस्तों या फिर किसी को भी लिंक सेंड करके उन्हें 2Captcha ज्वाइन करवा सकते हैं।
- Step 5. ज्वाइन करवाने का आपको Per Refer 5% कमीशन प्राप्त होता है।
- Step 6. आपके Referral लिंक से कितने लोगो ने ज्वाइन किया है, ये चेक करने के लिए आपको Dashboard में Affiliate Program पर क्लिक करना है।
- Step 7. अब आपके सामने 4 आप्शन आयेंगे उसमे से आपको Your Referral वाले आप्शन पर क्लिक करना है। जिसमे आप Date wise अपने Referral का पूरा डाटा चेक कर सकते हैं।
इस तरह आप Refer करके 2Captcha से पैसे कमा सकते हैं।
2Captcha से जल्दी और ज्यादा पैसा कमाने की कुछ टिप्स
- आपको सबसे पहले अपनी टाइपिंग स्पीड को तेज़ करना है, जिससे आप कम समय में ज्यादा Captcha solve कर सकें।
- आपको अच्छी स्पीड वाले इन्टरनेट का उपयोग करना है।
- अगर आप रात में Captcha Solve करते हैं तो आपको इसके ज्यादा पैसे मिल सकते हैं, क्योंकि उस समय Captcha solve करने का अच्छा रेट चल रहा होता है।
- ज्यादा लोगो को 2Captcha रेफेर करें, जिससे आप ज्यादा पैसे कमा सकें।
2Captcha से पैसे कैसे निकालें? (How to get Payment from 2captcha)
2Captcha से अपने कमाए पैसे निकालने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फोलो करना है, जिससे आप बिना परेशानी के पैसे निकाल सकें।
- Step 1. सबसे पहले आपको अपना 2Captcha अकाउंट लॉग इन करना है।
- Step 2. अब आपके Dashboard पर Request Payout का आप्शन आएगा, उसपर क्लिक करें।
- Step 3. क्लिक करते ही एक न्यू पेज ओपन होगा जहाँ आपको नीचे की तरफ Change wallet का आप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- Step 4. अब आपके सामने बहुत सारे Online Payout Method आजायेंगे, इनमे से आपको किसी एक को सेलेक्ट करना है।
- Step 5. अगर आपका दिए गए Payout Method में से किसी में भी पहले से अकाउंट नहीं है, तो सबसे पहले एक अकाउंट बना लें तभी आप पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
- Step 6. इसके बाद आपको कोई भी एक Payout Method सेलेक्ट करना है सेलेक्ट करने के लिए उसके सामने बने सर्किल पर क्लिक करें।
- Step 7. Payout Method सेलेक्ट करते ही आपसे पेमेंट आप्शन की अकाउंट डिटेल मांगी जाएँगी उसे भरें।
- Step 8. हर एक Payment Method के आगे उसका Minimal withdrawal दिया गया है, उतना पेमेंट होने के बाद ही आप इस method से पेमेंट निकाल सकते हैं।
इस तरह आप 2Captcha वेबसाइट से अपने कमाए पैसे निकाल सकते हैं।
2Captcha.com se paise kaise kamaye के लिए आप नीचे दी गयी विडियो भी देख सकते हैं।
2Captcha से जुड़े सवाल जवाब (FAQS)
2captcha में न्यूनतम भुगतान क्या है?
2Captcha में न्यूनतम भुगतान कैप्चा की जटिलता पर निर्भर करता है, सामान्य कैप्चा के लिए भुगतान दर $0.14 – $0.6 प्रति 1000 कैप्चा के बीच है।
क्या आप 2captcha पर पैसा कमा सकते हैं?
जी हाँ, आप 2Captcha से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इससे कमाए पैसे बस आपके जेब खर्च को पूरा कर सकते हैं।
क्या 2Captcha भरोसेमंद है?
जी हाँ, 2Captcha एक भरोसेमंद वेबसाइट है।
निष्कर्ष – 2Captcha से पैसे कैसे कमायें
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको 2Captcha क्या है (2captcha.com kya hai in Hindi), 2Captcha se paise kaise kamaye, 2Captcha से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं, 2captcha is real or fake in Hindi और 2Captcha से पैसे कैसे निकालें इसकी सम्पूर्ण जानकारी शेयर की है।
अगर आपका कोई भी सवाल है या आप कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, हम आपके कमेन्ट का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे।
अंत में यही कहना चाहेंगे की Captcha solve करके पैसे कमाना ठीक है, लेकिन इस तरीके से आप तभी इनकम करें जब आप फ्री हैं या आपको पैसे कमाने का कोई अन्य तरीका मालूम नहीं है।
क्योंकि इससे आपको कुछ सीखना को नहीं मिलेगा बस आप Captcha solve करते रह जायेंगे। इससे बढ़िया है की आप ये समय कोई एक स्किल सीखने में लगायें जो की भविष्य में काम आये और आप उससे बहुत कुछ सीखने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकें।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:-