Student Paise Kaise Kamaye? (हर महीने 30 से 35 हज़ार)

दोस्तों, अगर आप एक Student है और पैसे कमाने के तरीके ढून्ढ रहें हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह आये हैं यहाँ हम आपके साथ Student paise kaise kamaye, Student life me paise kaise kamaye इसके 25 तरीके शेयर करने वाले हैं। आप इस पेज को बुक मार्क भी कर सकते हैं, क्योंकि भविष्य में लगातार हम यहाँ पैसे कमाने के और भी तरीके जोड़ते रहेंगे।

Student Life में पैसे कैसे कमाए, Students Part Time पैसे कैसे कमाए ये बात ऐसे स्टूडेंट के मन में जरुर आती है जो की खुद का खर्चा निकालना चाहते हैं या फिर जिनकी घरेलु स्थिति इतनी अच्छी नहीं है की वह अपनी जरूरतों को पूरा कर पायें।

आज इस आर्टिकल में हम आपको एक से बढ़कर एक तरीके बताने वाले हैं, जिससे कोई भी स्टूडेंट आसानी से पैसे कमा सकते है। अपना खर्चा निकालने की बात तो दूर आप नीचे बताये गए तरीको में से कोई भी तरीका अपनाकर हज़ारो-लाखो रूपए भी कमा सकते हैं।

आगे बढ़ने से पहले हम आपको एक बात कहना चाहेंगे जो की आपको पता होनी बहुत जरुरी हैं, Student Life में पैसे कमाना तो ठीक हैं, लेकिन आपकी First priority हमेशा आपकी पढ़ाई ही होनी चाहिए। ऐसा ना हो की आप पैसा कमाने के चक्कर में पढ़ाई को भूल जाएँ।

आप नीचे बताये गए पैसे कमाने के तरीको को पार्ट टाइम शुरू करें, आप दिन में 2-3 घंटे भी अपने काम को दे देते हैं तो यह काफी है।

Table of Contents

Student Paise Kaise Kamaye? (जरुरी चीज़े)

पैसे कमाने के लिए यहाँ हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके बता रहे हैं, लेकिन जो Student Online पैसे कैसे कमाए ये जानना चाहते हैं उनके पास कुछ जरुरी चीज़े होनी चाहिए जिनके बारे में हमने नीच बताया हैं।

  1. Smartphone/Laptop
  2. Internet
  3. Email id
  4. Bank Account (आपके पास नहीं है तो Parents का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन उन्हें बताकर)
  5. Patience (यह बहुत जरुरी हैं)

चलिए फिर एक-एक करके सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. Blogging से पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे कोई काम करना चाहते हैं तो आपको बतादें ब्लॉग्गिंग से बेस्ट आप्शन कोई नहीं है, इसमें आप हज़ारो से लेकर लाखो भी कमा सकते हैं और यहाँ तक की बहुत से लोग महीने का करोड़ो भी कमा रहे हैं। यह पूरी तरह आपकी मेहनत और काम करने के तरीके पर डिपेंड करता है। लेकिन इसमें आपको तुरंत पैसा नहीं मिलता।

Blogging में आपको कम से कम 6 महीने तो देने ही होंगे, क्योंकि यह कोई एक दिन, दो  दिन का काम नहीं है। ब्लॉग्गिंग में आपको लगातार काम करना होता हो, जिसका फल बहुत ही स्वादिष्ट होता है। यानी की आप शुरू में जो भी समय ब्लॉग्गिंग में लगायेंगे उसके बदले में आपको खूब सारा पैसा मिलने वाला है।

नोट:- जरुरी नहीं है की 6 महीने बाद ही आपको पैसा मिलने लगेगा हो सकता है आप 2 महीने बाद ही पैसे कमाने लग जाएँ या फिर पैसे कमाने में आपको 2 साल लग जाएँ।

चलिए जानते हैं आखिर Blogging क्या है और ब्लॉग्गिंग कैसे करें?

Blogging के बारे में जानने से पहले आपका कुछ चीजों के बारे में जानना जरुरी है जिनके बारे में हमने नीचे बताया है :-

Blog:- यह एक तरह की वेबसाइट है, जिसमे आप Digitally अपनी knowledge, Information, Feelings लोगो के साथ शेयर करते हैं। अभी आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो यह भी एक ब्लॉग ही है। जिसमे हम आपके साथ Student paise kaise kamaye की जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Blogger:- ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है, जो एक ब्लॉग का सम्पूर्ण कार्य संभालता है जैसे की Article writing, SEO, Technical issue, Link Building, Analytics, Monetization इत्यादि।

Blogging:- ब्लॉग्गिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे आर्टिकल, फोटो या फिर किसी भी तरह का कंटेंट publish किया जाता है। इस कंटेंट के द्वारा आप Blogging से पैसे कमाते हैं।

2. YouTube Channel बनाकर पैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने का यह भी एक बहुत बढ़िया तरीका है, अगर आपके पास कोई skill है या आप किसी भी field में नॉलेज रखते हैं तो आप अपना एक YouTube channel बना सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

आज लाखो लोग YouTube की मदद से अच्छा ख़ासा पैसा कमा रहे हैं और बहुत से लोगो ने YouTube को फुल टाइम करियर भी बना लिया है। 

अगर आपके पास कोई Skill नहीं है तो आप अपना Vlog चैनल बनाकर भी YouTube में अपना करियर बना सकते हैं, जैसे की हजारो लोग Vlogging करके YouTube से लाखो यहाँ तक की करोड़ो रूपए छाप रहे हैं।

नीचे हम YouTube चैनल के कुछ Niche (Topic) शेयर कर रहे हैं।

YouTube Channel Ideas:-

  1. Vlogging
  2. Cooking
  3. Education
  4. Dancing
  5. Experiment
  6. Motivation
  7. Fact
  8. Finance
  9. Fitness
  10. Make Money
  11. Baby Care
  12. Pets
  13. Fashion & Lifestyle
  14. Beauty
  15. Business Ideas

ऊपर बताये गए Ideas के अलावा भी बहुत सी Category में आप अपना Channel बना सकते हैं, बस आपको ये देखना है की आपका Interest किस चीज़ में हैं।

3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आपने कभी न कभी ये शब्द जरुर सुना होगा या कहीं पढ़ा होगा, आपको बतादें ghar baithe paise कमाने का यह लाजवाब तरीका है, चलिए जानते हैं आखिर Affiliate Marketing क्या होती है और इससे पैसे कैसे कमाए।

Affiliate Marketing ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाने का एक बेहतेरिन तरीका है। इसमें आपको अपना कोई प्रोडक्ट बनाने की जरुरत नहीं होती, आप ऐसी कंपनियों का affiliate program ज्वाइन कर सकते हैं जिसके बदले वह आपको कमीशन देती है। कमीशन का परसेंटेज कितना भी हो सकता है यह पूरी तरह उस कंपनी के affiliate program पर निर्भर करता है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसी कंपनिया को ढूँढना है जो affiliate program पर काम करती हैं जिसके लिए आप गूगल पर उस कम्पनी के नाम के आगे affiliate लगाकर सर्च कर सकते हैं। जैसे की Amazon affiliate, Flipkart affiliate, CJ affiliate इत्यादि।

Affiliate program ज्वाइन करने के बाद आपको कोई भी ऐसा प्रोडक्ट चुनना है जिसे आप प्रमोट करना चाहते हैं। उसके बाद चुने हुए प्रोडक्ट का affiliate link create करके उसे प्रमोट करना है। प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया, वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं या फिर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इस लिंक से कुछ purchase करवाकर कमीशन कमा सकते हैं।

4. Freelancing से पैसे कमाए

अगर आपके पास कोई एक Skill है तो आप घर बैठे Freelancing के माध्यम से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें।

Freelancing पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जिसमे आप अपनी skill का उपयोग करके ऑनलाइन किसी भी तरह की सेवा या सर्विस ग्राहक को प्रदान करते हैं और उसके बदले आपको पैसे मिलते हैं।

फ्रीलांसिंग के माध्यम से आप घर बैठे हजारो – लाखो रूपए कमा सकते हैं जो कि आज बहुत से लोग कमा भी रहे हैं। फ्रीलांसिंग में आप Website designing, Translation Service, Content writing, Logo Making, Data Entry, Photography, Video Editing जैसी सर्विस प्रदान कर सकते हैं।

Freelancing करने के लिए आपके पास जो भी skill है आप उससे related Facebook Group ज्वाइन कर सकते हैं और लोगो से बातचीत करके उन्हें अपनी सर्विस के बारे में बताकर उनसे अपने लिए काम ले सकते हैं। आप चाहें तो Freelancing work देने वाली वेबसाइट पर भी अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Freelancing Websites List:- 

  1. Fiverr
  2. Upwork
  3. Freelancer.com
  4. Flexjobs
  5. LinkedIn
  6. People Per Hour
  7. TaskRabbit
  8. Guru

5. Online Ads & Video देखकर पैसे कमाए

यह तरीका उन students के लिए है जो ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते या फिर मोरंजन करने के साथ-साथ पैसा भी कमाना चाहते हैं। आपको बतादें आज मार्किट में ऐसे बहुत से Websites और Apps आ गये हैं जो Online Ads and Video देखना का पैसा देती हैं।

आप जितना ज्यादा समय इन लोगो की App और Website पर देंगे उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इस तरीके से आप सिर्फ अपना जेब खर्च ही निकाल सकते हैं जैसे की Mobile Recharge, Movie Ticket या कोई भी ऐसी सर्विस या प्रोडक्ट ले सकते हैं जिसका दाम ज्यादा नहीं होता।

नीचे हमने Online Ads & Video Apps की लिस्ट शेयर की है:-

  • CashBuddy
  • Roz Dhan
  • mCent
  • Dream 11
  • SwagBucks

6. Recharge करके पैसे कमाए

जी हाँ, आप Mobile Recharge करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे। 

देखिये आज के समय में हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है और हर किसी को मोबाइल रिचार्ज की जरूरत होती है। ऐसे में आप लोगो का मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। ये काम आप True Balance, Google Pay, Amazon Pay App की मदद से कर सकते हैं इसमें आपको Cash Back मिलता है और Vouchers भी मिलते हैं जिनसे आप ऑनलाइन शौपिंग भी कर सकते हैं।

Mobile Recharge करने के अलावा आप Dish TV, Bijli Bill, Water Bill जमा करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी मोबाइल रिचार्ज शॉप है तो यह तो सोने पर सुहागा वाली बात है क्योंकि यहाँ रोजाना मोबाइल रिचार्ज करके बहुत बढ़िया earning कर सकते हैं।

7. Refer And Earn से स्टूडेंट पैसे कमाए

दोस्तों Refer and Earn ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत जबरदस्त तरीका है, इस तरीके की मदद से आप ज्यादा मेहनत किया बिना भी ठीक ठाक पैसा कमा सकते हैं। Refer and Earn से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसी websites और Apps पर sign up करना है, जो Refer करने का पैसा देती है।

नीचे हमने कुछ Refer and Earn Program की लिस्ट शेयर की है:-

Refer and Earn से पैसे कमाने के लिए आप ऊपर बताये गए किसी भी App में Sign up करके इसे अपने दोस्तों को Refer करके पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो एक से ज्यादा App को भी Refer करके पैसे कमा सकते हैं।

8. Data Entry करके पैसे कमाए

Online paise kaise kamaye student इसके लिए Data Entry एक अच्छा तरीका है, बहुत सी कंपनियों को Data Entry करवाने के लिए Operators की जरुरत होती है। आप Freelancing वेबसाइट के द्वारा Data Entry work सर्च कर सकते हैं।

याद रखें Data Entry का काम करने के लिए आपको सबसे पहले Data Entry करना सीखना होगा, जो की आप Google या फिर YouTube की मदद से सीख सकते हैं।

9. Content Writing करके पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आपको लिखना पसंद है तो आप Student Content writing करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं जो की आज हजारो लोग Content writing करके कमा रहे हैं। 

अगर आपको नहीं पता Content writing क्या होती है तो आपको बतादें Content writing का मतलब है किसी टॉपिक पर डिटेल में लिखना जिसमे आपको अच्छी जानकारी हैं।

Content writing करने के लिए आप इससे related फेसबुक ग्रुप्स ज्वाइन कर सकते हैं या फिर Freelancing website से अपने लिए काम ढून्ढ सकते हैं। आप चाहें तो जिस भी टॉपिक पर आपको जानकारी है उससे related वेबसाइट ढून्ढ कर उनके Contact us पेज में दी गयी ईमेल आईडी पर संपर्क भी कर सकते हैं।

10. Computer सिखा कर पैसे कमायें

Students Part Time पैसे कैसे कमाए इसके लिए यह तरीका बहुत ही सरल है। अगर आपको Computer की Basic Knowledge भी है तो आप छोटी क्लास के बच्चों को Computer सिखा सकते हैं।

अगर आपके घर में कंप्यूटर या फिर लैपटॉप है तो बहुत ही बढ़िया बात है अन्यथा आप कोई Computer Institute ज्वाइन करके भी Part time Earning कर सकते हैं। 

शुरुआत में दिक्कते आएँगी लेकिन धीरे-धीरे आपको इसकी आदत हो जाएगी और यह या कोई भी काम आप करते हैं तो शुरू में समस्याएँ होती ही हैं, तो घबराने की बात नहीं है। आपको बस काम शुरू करना है और मन लगाकर इसमें जुट जाना है।

11. Online Tutor बनकर पैसे कमायें 

Students पढाई के साथ-साथ पैसे कैसे कमाए इसके लिए आप Online Tutor भी बन सकते हैं। आप जिस भी टॉपिक पर अच्छी जानकारी रखते हैं उससे related आप ऑनलाइन group बनाकर अपने से छोटी क्लास के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की भी जरुरत नहीं है।

लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन पढ़ने और पढ़ाने का सिलसिला जोरो शोरो से चल रहा है। आज ज्यादातर students ऑनलाइन पढ़ाई करने में खुद को ज्यादा comfartable महसूस करते हैं। Online Tutor बनकर आप सिर्फ अपनी जान पहचान वालों को ही नही बल्कि किसी भी शहर के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। 

12. Social Media से पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहें हैं तो ज़ाहिर से बात है आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं। आपमें से बहुत से लोगो को पहले से पता होगा की इन्टरनेट से पैसे कमाए जा सकते हैं, सोशल मीडिया इसका एक अच्छा ख़ासा उदाहरण है।

जिन लोगो को नहीं पता सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए जाते हैं या फिर एक स्टूडेंट सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए, तो उन लोगो को बतादें सोशल मीडिया पर आप कंटेंट, फोटो, वीडियोस पोस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

YouTube, Instagram, Facebook, Pinterest इसके बेस्ट उदाहरण हैं, लाखो लोग इन सभी Platform का इस्तेमाल करके महीने का लाखो, करोड़ो कमा रहें हैं तो आप क्यों नहीं कमा सकते हैं।

13. Call Center Jobs से पैसे कमाए

अगर आप 12th पास हैं तो आप Call center में भी जॉब कर सकते हैं जो की आप ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी भी तरीके से कर सकते हैं। Covid के बाद से ही ज्यादातर कंपनिया अपने कर्मचारियों को ऑनलाइन काम सौंप रही है, जिससे उनका ऑफिस रेंट भी बचता है और कर्मचारियों के आने जाने का समय और खर्चा दोनों बचते हैं।

Call center job पाने के लिए आप किसी भी नौकरी प्रदान करने वाली वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और आराम से call center की जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

नीचे हमने नौकरी देने वाली कुछ वेबसाइट की लिस्ट शेयर की है:-

यह कुछ लोकप्रिय वेबसाइट हैं जहाँ आप Call center jobs या इसके अलावा भी किसी भी field में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

14. Insurance Agent बनकर पैसे कमाए

दोस्तों, यह तरीका काफी प्रचलित है, बहुत से स्टूडेंट यह काम काफी समय से कर रहे हैं। आप एक Insurance agent बन सकते हैं जिसमे आपको अलग-अलग तरह की पालिसी बेचनी होती हैं। आज के समय में सभी लोग insurance करवाते हैं ऐसे में आप शुरुआत अपने परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों से कर सकते हैं।

ग्रामीण इलाकों में बीमा के बारे में लोगो को ज्यादा जानकारी नहीं होती, जिससे उन्हें इसके फायदे और बीमा क्यों करवाना चाहिए यह नहीं पता होता। ऐसे में आप लोगो को जानकारी देने के साथ – साथ उनका बीमा करवाकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि बीमा करवाने पर कम्पनी आपको मोटा कमीशन देती है।

कमीशन आपको एक बार नहीं मिलेगा जब-जब आपका ग्राहक बीमे की क़िस्त भरेगा कंपनी तब-तब आपको कमीशन देगी। आज लाखो लोग Insurance agent बनकर भतेरा पैसा कामा रहे हैं।

Insurance agent बनने के लिए आप LIC, Bharti AXA, Bajaj Allianz, Tata AIG जैसी कंपनियों के साथ जुड़ सकते हैं।

15. Delivery Boy की जॉब करके पैसे कमाए

अगर आप अपनी पढ़ाई और बाकी के कामों में से दिन का 3-4 घंटे निकाल सकते हैं तो आप एक Delivery Boy की जॉब भी कर सकते हैं। आज मार्किट में इतनी सारी कंपनियां हैं जिन्हें Delivery boy की जरुरत होती है।

ऐसे में आप जिस भी कंपनी में Delivery Boy की जॉब करना चाहते हैं उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं। Delivery Boy बनने के लिए आपके पास एक बाइक या फिर स्कूटी होनी ज़रूरी है जिससे आप डिलीवरी कर पायें।

इस जॉब से आप महीने का 6 से 7 हज़ार कमा सकते हैं जिससे student life में आप अपना खर्चा निकालकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

नीचे हमने कुछ ऐसी कंपनियों के नाम शेयर किये हैं जहाँ आप Delivery Boy की जॉब के लिए Apply कर सकते हैं:-

  • Amazon
  • Flipkart
  • Meesho
  • Zomato
  • Swiggy
  • Zepto
  • Blinkit

16. Share Market 

आप सोच रहे होंगे की share market से पैसे कैसे कमाए ये तो बड़े लोगो का काम होता है। आपको बतादें ये सिर्फ एक भ्रम है की शेयर मार्किट में निवेश केवल बिज़नस मैन या फिर बुजुर्ग कर सकते हैं। अगर आप 18 साल या उससे ऊपर हैं तो निवेश करने के लिए आपको एक Demat account की जरुरत होती है अकाउंट बनाकर आप निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए आपको हजारो या लाखो की जरुरत नहीं है आप मात्र ₹100 से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं। अब आपके मन में ये ख्याल आएगा की शेयर मार्किट तो बहुत रिस्की है इसमें पैसे लगाने का मतलब है पैसे डूबाना।

आपको बतादें शेयर मार्किट कोई जुआ नहीं है जो आप खेलें और कभी जीतें और कभी हारें। Share Market एक ऐसा platform है जहाँ आप किसी कंपनी के शेयर्स खरीदते हैं और बेचते हैं और यह सब करते समय आपको अपनी आँख बंद करके पैसा नहीं लगाना होता आपको कंपनी को पूरी तरह analyze करके पैसा निवेश करना होता है।

दिखने में यह जितना पेचीदा लग रहा है ऐसा नहीं है अगर आप शेयर मार्किट को सीखने में दिन का 1 घंटा भी लगाते हैं तो आप आराम से इसके बारे में जरुरी जानकारी हासिल कर सकते हैं और समय के साथ-साथ आप बहुत सी चीज़े सीख सकते हैं।

आज शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए बहुत से प्लेटफार्म मौजूद हैं जिसके द्वारा आप कुछ ही सेकंड में शेयर खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं।

नीचे हमने कुछ Investment Apps के नाम शेयर किये हैं जहाँ आप अपना Demat account बनाकर आज से ही नवेश करना शुरू कर सकते हैं:-

  • Groww
  • Upstox
  • Paytm Money
  • Angel One
  • Motilal Oswal

17. Tuition पढ़ाकर पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, अगर आप पढ़ाई में थोड़े बहुत भी ठीक हैं तो आप अपने से छोटी क्लास वाले बच्चों को अपने घर पर पढ़ा सकते हैं या उन्हें होम ट्यूशन दे सकते हैं। शुरुआत आप अपने घर पर एक बोर्ड या फिर गत्ते पर “यहाँ Tuition पढ़ाया जाता है” लिख कर कर सकते हैं। इसमें आप ये भी बता सकते हैं की आप किस क्लास के बच्चो को पढ़ाते हैं।

शुरू में आपके पास कम बच्चे आयेंगे हो सकता है 15,20 दिन कोई भी ना आये या इससे ज्यादा भी समय लग सकता हैं। लेकिन आपको हार नहीं माननी है आपको धैर्य रखकर थोड़ा इन्त्तेज़ार करना है, कुछ समय बाद देखना आपके पास बच्चो की संख्या बढ़ जाएगी क्योंकि शुरुआत तो हर किसी की जीरो से ही होती है।

18. Game खेलकर पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन हैं और मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आप student game khelkar paise kama sakte hain इसके लिए बस आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन और इन्टरनेट होना चाहिए। जो की आपके पास पहले से ही है।

गेम से पैसे कमाने के लिए आपको Play store पर बहुत से Apps मिल जायेंगे, लेकिन उनमे से ज्यादातर App फर्जी होते हैं जो की आपका टाइम और इन्टरनेट डाटा बर्बाद करते हैं। 

नीचे हमने game khelkar paise kamane wala app की लिस्ट शेयर की है, जिसके माध्यम से आप अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।

पैसे कमाने वाले गेम ऑनलाइन लिस्ट:-

  • Ludo Supreme
  • MPL
  • Dream 11
  • My11Circle
  • Winzo Gold Games
  • Big Cash Live
  • Galo
  • Ballebaazi
  • Paytm First Game
  • Qureka

19. Photo सेल करके पैसे कमाए

अगर आप एक Photographer हैं या फिर आपको फोटो खींचना पसंद है और आप एक अच्छी क्वालिटी की फोटो क्लिक कर लेते हैं। तो आप इन फोटोज को बेच कर पैसे कमा सकते हैं। जी हाँ आपने ठीक पढ़ा इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहाँ आप अपनी क्लिक की हुई फोटोज अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

आपको सबसे पहले ऐसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाना है जो फोटो सेल करने का पैसा देती हैं, उसके बाद वहां अच्छी क्वालिटी की फोटोज अपलोड करनी है। उसके बाद आपकी फोटोज सेल होने पर वह कंपनी आपको फोटोज सेल करने का पैसा देगी और आप फोटो सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

नीचे हमने फोटो सेल करने के लिए कुछ लोकप्रिय वेबसाइट के नाम शेयर किये हैं:-

  • Shutterstock
  • iStock
  • Dreamstime
  • Etsy
  • Adobe Stock
  • Imagesbazaar
  • Alamy
  • Clashot

20. Online Survey से पैसे कमाए

दोस्तों, यह तरीका काफी पुराना है जिसमे आप Online Survey को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन सर्वे में आपसे कुछ इधर-उधर के या फिर किसी प्रोडक्ट को लेकर सवाल किये जाते हैं। जवाब देने पर आपको कुछ पैसे मिलते हैं जिससे आप स्टूडेंट लाइफ में कुछ पैसे कमा सकते हैं। 

ऑनलाइन सर्वे करके आप अपना जेब खर्च ही निकाल सकते हैं इसमें कोई आपको भरी भरकम रकम नहीं मिलती है। जिस आप बड़े सपने पुरे कर सकें। 

ऑनलाइन सर्वे की कुछ वेबसाइट हमने नीचे शेयर की हैं:-

  • Google Opinion Rewards
  • ySense
  • Opinion World
  • iPanel Online
  • Surveytime
  • Swagbucks
  • InboxDollars
  • Opinion Outpost
  • MyPoints

21. Translator बनकर स्टूडेंट पैसे कमाए

आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट के माध्यम से Translator बनकर अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं। Students Part Time पैसे कैसे कमाए तो यह तरीका बहुत ही लाजवाब है, क्योंकि इस तरीके में आपको कोई दूसरी भाषा सीखने की जरुरत नहीं है। हिंदी आपको आती ही है बाक़ी थोड़ी बहुत इंग्लिश आप लिख और समझ लेते ही होंगे, जो की कम्युनिकेशन के लिए चाहिए होगी क्योंकि ज्यादातर आपके क्लाइंट दूसरे देश के रहेंगे। 

Translator बनने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर Freelancing वाले पॉइंट में बताई गयी website पर सेलर अकाउंट बना लेना है। उसके बाद आपको बताना है की आप हिंदी में कंटेंट लिख सकते हैं। बाहर देश के ग्राहक आपसे अपने वेबसाइट के लिए हिंदी कंटेंट लिखवा सकते हैं या फिर अपने YouTube channel के लिए हिंदी subtitle लिखवा सकते हैं। यहाँ आपको अपने देश भारत के भी क्लाइंट मिल सकते हैं। 

22. Small Business शुरू करके स्टूडेंट पैसे कमाए

दोस्तों, अगर आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए कुछ पैसे है तो आप कोई छोटा मोटा बिज़नस शुरू करके उसे अच्छे लेवल पर भी ले जा सकते हैं।

आजकल बहुत से स्टूडेंट अपने कॉलेज टाइम में साइड बाय साइड छोटा मोटा बिज़नस करके अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जिनमे से काफी लोगो ने छोटे लेवल से शुरुआत करके बिज़नस को बड़े लेवल तक भी पहुँचाया है और आज लाखो कमा रहे हैं।

नीचे हमने आपके साथ कुछ Small business ideas for student in Hindi शेयर किये हैं:-

  • Party planner
  • party decorator (Birthday, Anniversary, Baby Shower)
  • Start Food Stall (Momos, Noodles, Pasta etc.)
  • Deliver Home made food
  • Pet shop
  • T-Shirt & Gifts Printing

23. Video Editor बनकर स्टूडेंट पार्ट टाइम पैसे कमाए

वैसे तो यह पॉइंट Freelancing वाले सेक्शन में ही कवर हो जाता है, लेकिन इस पॉइंट को अलग से हम डिटेल में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इस समय मार्किट में Video editor की बहुत ज्यादा डिमांड है।

जैसा की आप सब जानते हैं YouTube दुनिया का सबसे लोकप्रिय video sharing और videos consuming प्लेटफार्म है। ऐसे में जिन लोगो के मिलियन में फोल्लोवेर्स हैं या फिर जिनके एक से ज्यादा चैनल हैं उन्हें विडियो एडिटर की जरुरत पड़ती है।

अगर आपको विडियो एडिटिंग करना आता है और नहीं भी आता तो आप YouTube से ही सीख कर दुसरे YouTubers को Video editing सर्विस दे सकते हैं। 

इसके लिए आपको ऐसे चैनल को सर्च करना है जिनके लाखो में फोल्लोवेर्स हैं और उनके चैनल के about सेक्शन में जाकर उनके ईमेल आईडी पर एक मेल करना है की आप video editing service देते हैं, आपको काफी सारे YouTubers को ईमेल करना है। जिससे जिसको भी जरुरत होगी वह आपसे संपर्क जरुर करेगा।

इस तरह आप Video editor बनकर स्टूडेंट लाइफ में पार्ट टाइम काम करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।

24. Post Create करके स्टूडेंट पैसे कमाए ऑनलाइन

दोस्तों, यह तरीका शायद ही इन्टरनेट पर किसी ने बताया होगा, आप स्टूडेंट दिन में 1-2 घंटे निकाल कर किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी Content creator के लिए पोस्ट बना सकते हैं।

आपको सबसे पहले कुछ ऐसे पेजेज या फिर अकाउंट को ढूँढना है जिनका कंटेंट आप बनाने में comfortable हैं यानी की उनका कंटेंट आपको समझ आता है। जैसे की Instgaram पर बहुत से ऐसे पेजेज हैं जो Fitness, Motivation, Beauty, Health, GK, Share Market इत्यादि की पोस्ट बनाकर शेयर करते हैं।

ऐसे में आपको अपने कम्फर्ट अनुसार पेजेज को टारगेट करना है और उनसे Message या फिर Email के द्वारा संपर्क करना है और बताना है की आप उनके लिए बहुत कम रेट में पोस्ट बना सकते हैं। शुरू में आप चार्जेज कम रखें क्योंकि इससे आपको प्रैक्टिस और आपके काम में सफाई आएगी।

इस तरह पोस्ट बनाकर स्टूडेंट मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं और अपना जेब खर्च निकाल कर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। 

25. Social Media Manager बनकर पैसे कमाए

अगर आपको सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है तो आप Social Media Manager बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जिसमे आप बड़े पेजेज या फिर Celeberity तक का पेज मैनेज कर सकते हैं। 

Social media manager बनने के लिए आपको क्लाइंट के Pages को कैसे Grow करना है, Content Planning, Strategies, Insights का कैसे उपयोग करना है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।  

Student Paise Kaise Kamaye FAQS

स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

स्टूडेंट घर बैठे कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं जैसे की:-

Affiliate Marketing
Blogging
Content Writing
Freelancing
Tuition पढ़ाकर
Translator बनकर
Photo सेल करके
YouTube Channel बनाकर
Small Business शुरू करके
Online Ads and Video देखकर

गांव में रहकर पैसा कैसे कमाए?

गाँव में रहकर आप बहुत से तरीको से पैसा कमा सकते हैं:-

दूकान चलाकर
छोटा मोटा बिज़नस करके
खेती-बाड़ी करके
ऑनलाइन काम करके
YouTube पर विडियो बनाकर
Tuition पढ़ाकर
गाय को पालकर
बकरी और मुर्गियों का पालन पोषण करके

पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका वह है जिस काम में आपका इंटरेस्ट हो। बाकी हमारी नज़र में पैसे कमाने का सबसे अच्छे तरीका ऑनलाइन बिज़नस है जिसे आप कहीं से भी manage कर सकते हैं। 

पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

मार्किट में पैसे कमाने के लिए बहुत से Apps मौजूद हैं लेकिन उनमे से सबसे बेस्ट ऐप हैं Winzo Gaming App, Cashkaro App, Groww, Upstox, True Balance, Qureka Quizzes App इत्यादि। 

निष्कर्ष – Student Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा बताये गए तरीके आपको पसंद आये होंगे और आपको कोई न कोई तरीका जरुर मिल गया होगा, जिससे आप स्टूडेंट पार्ट टाइम पैसे कमा सकें और आपको समझ आ गया होगा Student paise kaise kamaye online, Student Online पैसे कैसे कमाए, Student Life में पैसे कैसे कमाए। 

अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे की पैसे कमाने की दौड़ में न फसें, पहले खुद को काबिल बनायें और कोई ऐसी स्किल सीखें जिसकी भविष्य में मांग हो। पैसा तो आप इससे देर सवेर कमा ही लेंगे। 

अगर आपको इस आर्टिकल से ज़रा भी मदद मिली हो तो सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें, जिससे वह लोग भी अपने और अपने परिवार के लिए कुछ पैसे कमा सकें। 

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment