Drawing Se Paise Kaise Kamaye? | ड्राइंग से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तों, आज फिर से हम एक नए पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं जो की है Drawing se paise kaise kamaye, Painting se paise kaise kamaye, चित्रकारी करके पैसे कैसे कमाए लोग अक्सर इन्टरनेट पर पैसे कमाने के तरीके ढूँढ़ते रहते हैं।

लेकिन ज्यादातर लोगो को नहीं पता की वह अपनी कला के द्वारा इन्टरनेट से कैसे और कितना पैसा कमा सकते हैं। आज की पोस्ट ख़ास उन लोगो के लिए है जिनके पास चित्रकारी का हुनर है लेकिन वह अपने इस हुनर और कला से पैसे नहीं कमा पा रहे हैं।

जैसा की आप सब जानते हैं हमारे भारत देश में हुनर कूट-कूट के भरा है, आपने सोशल मीडिया जैसे की Instagram Reels, Moj, YouTube, इन सभी प्लेटफार्म पर देखा ही होगा लोग कैसे अपनी कलाकारी दिखाते हैं। बहुत से लोग अपनी कलाकारी से महीने का लाखो रूपए कमा रहे हैं।

लेकिन कुछ लोग आज भी बस अपनी रोज़ी रोटी तक का ही खर्चा निकाल पाते हैं, आज इस लेख में आपको Drawing से पैसे कैसे कमाए, ड्राइंग से पैसे कमाने के तरीके क्या हैं इसकी पूरी जानकारी डिटेल में मिलेगी, जिससे आप लोग भी अपने हुनर से अच्छे खासे पैसे कमा सकेंगे।


Drawing Se Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों, आज का दौर इन्टरनेट का दौर है ऐसे में हर कोई अपने बिज़नस को ऑनलाइन ला रहा है, चाय बेचने से लेकर, बाल काटने तक और मशीन बनाने से लेकर खाना बनाने वाला तक हर कोई अपने बिज़नस, कला और टैलेंट को दुनिया के सामने पेश कर रहा है।

ऐसे में आपको भी सिर्फ अपने इलाके से निकलकर दुनिया को अपना हुनर दिखाने की जरुरत है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और पुराने तरीके से ही बस पेंटिंग करके या फिर स्केच बनाकर लोगो को बेचते हैं तो आप सिमित पैसा ही कमा पाएंगे।

ड्राइंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं यहाँ हम जितने भी तरीके बता रहे हैं वह सभी ऑनलाइन तरीके हैं जो की आपको आपकी कला का महीने का लाखो रूपए कमा के दे सकते हैं। बस जरुरत है आपको शुरुआत करने की, नीचे हमने चित्रकारी से पैसे कैसे कमाए इसके सभी तरीकों के बारे में विस्तार से बताया हैं।


Drawing से पैसे कमाने के तरीके

नीचे हमने ड्राइंग से पैसे कमाने के तरीको के बारे में एक-एक करके बताया है, जिन्हें फॉलो करके आप महीने का अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।

1. सोशल मीडिया पर पेज बनाकर ड्राइंग से पैसे कमाए

दोस्तों, आज सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। आप जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जैसे की Facebook, Instagram, Telegram, Twitter इन सभी पर अपनी ड्राइंग बनाकर डाल सकते हैं। 

काफी लोग पहले से यह कम कर भी रहे हैं और आज उनके लाखो में फोल्लोवेर्स हैं जिससे वह Paid promotion, Sponsorship के द्वारा काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। ऐसा नहीं है की 1,2 महीने में ही आपके लाखो में फोल्लोवेर्स हो जायेंगे और आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

आपको इन प्लेटफार्म पर टाइम देना होता है रिजल्ट के लिए आपको कम से कम 6 महीने तो देने ही पड़ेंगे, इसके बाद जैसे-जैसे आपके फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे उस हिसाब से आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।

अगर आप फेसबुक पर पेज बनाते हैं तो वहां आप अपनी ड्राइंग की फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ ऐसे ग्रुप्स भी ज्वाइन कर सकते हैं जो पेंटिंग और ड्राइंग के बारे में ही बात करते हैं। आपको उस ग्रुप में एक्टिव रहना है, धीरे-धीरे लोग आपको जानना शुरू कर देंगे और आपको आर्डर भी आना स्टार्ट हो जायेंगे।

आपको एक ब्रांड के रूप में काम करना है, जिससे आगे चलकर लोग आपके नाम को पहचाने और ड्राइंग केटेगरी में आपके ब्रांड का नाम टॉप में आ सके।

इस तरह सोशल मीडिया के द्वारा ड्राइंग बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं और पैसे कमाने के साथ-साथ फेमस भी हो सकते हैं।


2. Drawing बनाकर YouTube चैनल से पैसे कमाए

आजकल YouTube लोगो से जुड़ने का काफी अच्छा माध्यम बन चूका है। आप YouTube पर चैनल बनाकर लोगो को ड्राइंग बनाना भी सिखा सकते हैं। अगर आपको नहीं समझ आता की किस तरह शुरुआत करें तो आप YouTube पर ही सर्च करें Drawing kaise banaye, Drawing se paise kaise kamaye आपको बहुत सी वीडियोस मिल जाएँगी जिनसे आप सीख भी सकते हैं।

जैसे-जैसे आपे सब्सक्राइबर बढ़ने लगेंगे आप AdSense से अपने चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके अलावा आपको Sponsorship भी मिलना शुरू हो जाएँगी जिससे आप पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा आप लोगो को पर्सनल one to one क्लास भी दे सकते हैं जिसमे आप ड्राइंग के बारे में बेसिक से लेकर सभी एडवांस चीज़े सीखा सकते हैं। जिसकी आप एक affordable फीस रख सकते हैं।


3. वेबसाइट का LOGO बनाकर चित्रकारी से पैसे कमाए

अगर आपकी ड्राइंग काफी जबरदस्त है और आप क्रिएटिव डिजाईन बनाना जानते हैं तो आप वेबसाइट/ब्लॉग का Logo बनाकर भी काफी पैसा कमा सकते हैं। आज इन्टनेट पर दुनिया भर के ब्लोग्गेर्स हैं और हर दिन ना जाने कितने लोग अपना वेबसाइट/ब्लॉग इन्टरनेट पर लांच करते हैं। 

ऐसे में इन लोगो को अपना ब्रांड बनाने के लिए एक Logo की जरूरत पड़ती है, तो अगर आपको फोटोशोप आता है और अगर नहीं भी आता तो आप YouTube से ही कुछ समय देकर इसको सीख सकते हैं। जिससे आप लोगो के वेबसाइट और ब्लॉग का Logo बनाकर उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

मार्किट में पहले से यह काम बहुत से लोग कर रहे हैं लेकिन सबकी अपनी एक Uniqueness होती है, सबका अपना काम करने का तरीका होता है। ऐसे में आप आकर्षक LOGO बनाकर उसे कम दाम में बेचकर अपनी सर्विस दे सकते हैं और Logo बनाकर इन्टरनेट के माध्यम से लाखो रूपए तक कमा सकते हैं।

वेबसाइट/ब्लॉग के owner से संपर्क करने के लिए आप ब्लोग्गेर्स या फिर डिजिटल मार्केटिंग के फेसबुक या फिर टेलीग्राम ग्रुप्स ज्वाइन कर सकते हैं। यहाँ से आपको काम मिल सकता है बस आपको इन ग्रुप्स में एक्टिव रहना है और ग्रुप्स की पालिसी को फॉलो करते हुए अपने काम के बारे में लोगो को बताना है।


3. वेबमास्टर के लिए Image बनाकर पैसे कमाए

दोस्तों, वेबसाइट या फिर ब्लॉग के लिए images की जरूरत पड़ती ही रहती है ऐसे में बड़ी कंपनी या फिर टॉप ब्लोग्गेर्स अपने ब्लॉग/वेबसाइट के लिए images outsource करते हैं। तो आप इन लोगो के लिए Image या फिर Infographic बनाकार इनसे अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं।

इन लोगो से संपर्क करने के लिए आप LinkedIn पर अपना अकाउंट जरुर बनाये और अपने किये हुए काम की फोटोज वहां अपलोड करें और अपने बारे में भी बताएं। जैसे की आपको कितने साल का अनुभव है आपने क्या-क्या काम किया है आप दुसरे सोशल मीडिया भी वहां जोड़ सकते हैं।

इससे आप लोगो की नज़र में आयेंगे और आपको काम मिलना शुरू हो जायेगा।


4. Freelancing Website पर रजिस्टर करके ड्राइंग से पैसे कमाए

फ्रीलांसिंग वेबसाइट के द्वारा आप international क्लाइंट्स को भी अपनी सर्विस दे सकते हैं। सबसे पहले आपको फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको अपने प्रोफाइल में अपने काम के और अपने बारे में लिखना होता है। आप अपने काम की फोटोज और वीडियोस भी यहाँ लगा सकते हैं।

इसके बाद जो भी क्लाइंट ड्राइंग, पेंटिंग या फिर जिस भी केटेगरी की आप सर्विस देना चाहते हैं उसके लिए आपसे संपर्क करेगा, कुछ वेबसाइट पर आप खुद भी क्लाइंट्स को अपना प्रपोजल भेज सकते हैं। इसके बाद अगर क्लाइंट को आपका काम पसंद आता है तो वह आपको अपना आर्डर दे देगा।

यहाँ आप जितना अच्छा काम करते हैं उतने ही अच्छे रिव्यु आपको मिलते हैं और आपका प्रोफाइल स्ट्रोंग बनता है जिससे आपको ज्यादा क्लाइंट्स मिलने लगते हैं। इस तरह आप freelancing website पर ड्राइंग बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

नीचे हमने कुछ लोकप्रिय फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम दिए हैं:-

  1. Fiverr
  2. Freelancer
  3. Upwork
  4. Guru
  5. People per hour

5. खुद को ब्रांड बनाकर पैसे कमाए

ज्यादा पैसे कमाने और मार्किट में टिके रहने के लिए खुद को या फिर अपनी कम्पनी को ब्रांड बनाना बेहद जरुरी है। इसके लिए आप अपनी एक वेबसाइट जरुर बनाये, जहाँ आप अपने और अपने काम के बारे में बताये। 

अपनी वेबसाइट पर आप केटेगरी के हिसाब से सर्विसेज जोड़ें। सोशल मीडिया पर जितना हो सके उतना अपनी वेबसाइट को प्रमोट करें, जिससे लोग आपकी वेबसाइट पर आयें और आपके वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़े और वह लोग दूसरो को भी आपके नाम और काम के बारे में बताएं। 

एक कहावत हैना जो दीखता है, वही बिकता है। तो आपको अपना काम अपनी वेबसाइट पर डालना है, क्लाइंट के Testimonial लगाने हैं जिनसे आपको फायदा हो और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपसे काम करवाएं।

इस तरह वेबसाइट के द्वारा आप खुद का ब्रांड बनाकर अपने आपको एक कंपनी के रूप में पेश कर सकते हैं। 


6.  Illustration बनाकर ऑनलाइन Sell करें

दोस्तों, Illustration वाली images लोगो को खूब पसंद आती हैं, ऐसे में आप illustration वाली इमेजेज बनाकर बेच सकते हैं। इसमें खूब पैसा है क्योंकि यह चीज़े लोगो को बहुत आकर्षित करती हैं और इन Images को देखते समय लोग काफी ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं।

आप जिस भी व्यक्ति, कंपनी के लिए इस तरह की इमेज बनाते हैं तो उससे उसका तो फायदा है ही साथ ही आप इससे बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं। आपको इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट भी मिल जाएँगी जहाँ आप यह Images बनाकर बेच सकते हैं। जिनमे से कुछ लोकप्रिय वेबसाइट के नाम हमने नीचे दिए हैं।


ड्राइंग से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब
क्या मैं ड्राइंग से पैसे कमा सकता हूं?

जी हाँ, आप ड्राइंग से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप सोशल मीडिया, YouTube चैनल या फिर फ्रीलांसिंग वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं।

अपनी पेंटिंग कैसे बेचे?

अपनी पेंटिंग को आप Amazon और Etsy पर बेच सकते हैं।


निष्कर्ष – Painting se paise kaise kamaye

दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Drawing se paise kaise kamaye, पेंटिंग से पैसे कैसे कमाए, चित्रकारी से पैसे कैसे कमाए, ड्राइंग बनाकर किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

फिर भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देने का प्रयास करेंगे।

अंत में यही कहना चाहेंगे अगर आपके पास स्किल और टैलेंट है तो आप बहुत से तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। बस जरुरत हैं थोड़ा दिमाग लगाने की, क्योंकि कला तो पहले से आपके पास है ही तभी यह आर्टिकल आप अंत तक पढ़ रहे हैं और हर एक चीज़ के बारे में बारीकी से जानकरी प्राप्त कर रहे हैं।

दोस्तों, आप हमसे डायरेक्ट सम्पर्क करने या फिर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बातचीत करने के लिए हमारी कम्युनिटी में भी जुड़ सकते है।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आप Right sidebar में बने Facebook, Telegram बटन पर क्लिक करके हमारा Premium Group ज्वाइन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

Leave a Comment